facebookmetapixel
अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौका

स्वीप-इन-एफडी क्या है, क्या आपको इसे चुनना चाहिए?

यह एक ऑटो-स्वीप सर्विस है जिसमें आपके बैंक अकाउंट (सेविंग या करंट) से अतिरिक्त रकम पर FD में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Last Updated- July 08, 2023 | 10:22 AM IST
अगर आपने FD में किया है निवेश तो अप्रैल में जरूर निपटा लें ये काम, If you have invested in FD then definitely complete this work in April.
BS

एक बेहतर भविष्य के लिए बचत करना बहुत आवश्यक है। आमतौर पर लोग अपने सेविंग अकाउंट में पैसा जमा कर बचत करना शुरू करते है। सेविंग अकाउंट में जमा रकम पर बैंक 2.50 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक का मध्यम स्तर का ब्याज प्रदान करते है। इस तरह बचत करना तो आसान हैं, मगर इसमें ब्याज बहुत ही कम मिलता है। बचत करने के कई अन्य बेहतर विकल्प भी मौजूद है, इन्हीं में से एक ‘स्वीप-इन-एफडी’ का विकल्प है। आइए जानते है कि स्वीप-इन-एफडी क्या है? इस पर ब्याज की दर क्या है और इस विकल्प को चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

क्या है स्वीप-इन-एफडी?

यह एक ऑटो-स्वीप सर्विस है जिसमें आपके बैंक अकाउंट (सेविंग या करंट) से अतिरिक्त रकम पर FD में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस तरह से आपको अपने अकाउंट में जमा रकम पर पहले की तुलना में उच्च ब्याज दर मिलेगा। सेविंग अकाउंट से लिंक FD की अवधि आमतौर पर 1-5 वर्ष की होती है। बैंक स्वीप थ्रेसहोल्ड तय कर सकता है या वह अकाउंट होल्डर को अपनी जरूरतों के अनुसार इसे कस्टोमाइज करने की अनुमति दे सकते हैं।

स्वीप थ्रेसहोल्ड को आसान भाषा में समझे तो यह वह न्यूनतम सीमा है जिससे अधिक रकम होने पर बैंक संबंधित खाते से जुड़े FD अकाउंट में अतिरिक्त रकम को ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Also read: Health Insurance क्यों नहीं खरीदते भारतीय लोग; महंगे, कन्फ्यूजिंग या वजह कोई और?

सेविंग और एफडी दोनों अकाउंट से ले सकते है ब्याज का लाभ

ब्याज दरों के संबंध में बात करें तो, स्वीप-इन-एफडी सर्विस में आपको रेगुलर सेविंग अकाउंट की तुलना में कुछ खास लाभ मिलता है। आपको सेविंग अकाउंट और एफडी अकाउंट दोनों से ब्याज का लाभ मिलता है।

स्वीप-इन-एफडी का विक्लप चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान

न्यूनतम अकाउंट बैलेंस- स्वीप-इन-एफडी सेवा को एक्टिव करने के लिए, न्यूनतम अकाउंट बैलेंस थ्रेसहोल्ड हर बैंक की अलग हो सकती है। कुछ बैंको के लिए यह राशि 25,000 या 50,000 रुपए है। हालांकि कुछ बैंक ग्राहकों को अपनी जरूरत के मुताबिक थ्रेसहोल्ड तय करने की सुविधा देते हैं।

Also read: शेयर, म्युचुअल फंड और गोल्ड से हुई कमाई पर कैसे और कितना देना होता है टैक्‍स, जानिए छूट पाने के भी तरीके

जुर्माना- स्पीव-इन-एफडी सर्विस की औसत समय अवधि आमतौर पर एक से पांच वर्ष के बीच की होती है। कुछ बैंक, देय ब्याज पर 0.5 से 1 फीसदी का पेनल्टी चार्ज करते हैं, यदि आप FD को इसके मैच्योर होने से पहले तोड़ते हैं।

रेगुलर खर्चों के लिए एफडी अकाउंट का इस्तेमाल न करें- अपने रेगुलर खर्चों के लिए एफडी अकाउंट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आप जितनी बार पैसा निकालेंगे, उतना ही यह जान पाना मुश्किल हो जाएगा कि आपने इस पर कितना ब्याज कमाया है। इतना ही नहीं आपकी ब्याज से होने वाली आय कम हो जाएगी।

First Published - July 8, 2023 | 10:22 AM IST

संबंधित पोस्ट