facebookmetapixel
Aadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोक

सावधान! UPI यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट, 1 अप्रैल से बंद हो सकती है आपकी ID, जानिए कैसे बचें इस खतरे से

सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए, NPCI ने कहा है कि निष्क्रिय मोबाइल नंबरों से जुड़े UPI आईडी एक ‘खतरा’ हैं।

Last Updated- March 22, 2025 | 6:32 PM IST
Paytm UPI
फोटो क्रेडिट: Paytm

सरकार ने उन यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आईडी को 1 अप्रैल से हटाने का फैसला लिया है जो बंद मोबाइल नंबरों से जुड़े हैं। न्यूज वेबसाइट लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इन आईडी को बंद करने का फैसला लिया है। इसके बाद यूजर गूगल पे, पेटीएम, फोनपे जैसे ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

कौन लोग प्रभावित होंगे?

NPCI के ऐलान वे यूजर्स इससे प्रभावित हो सकते हैं जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है, लेकिन बैंक में इसे अपडेट नहीं किया। 1 अप्रैल से वे अपना एक्सेस खो देंगे। इसके अलावा जिन लोगों ने अपने मोबाइल नंबर डीएक्टिवेट कर दिए हैं व बैंक में अपडेट नहीं किया और जिन UPI यूजर्स के नंबर किसी और को दोबारा दिए गए हैं, वे भी एक्सेस खोने के जोखिम में हैं।  साथ ही निष्क्रिय नंबर जो कॉल, मैसेजिंग आदि सेवाओं के लिए इस्तेमाल नहीं हुए, उन्हें भी हटा दिया जाएगा।

ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स का एक्सेस खोने से कैसे बचें?

रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके बैंक खातों से जुड़े मोबाइल नंबर सक्रिय हों। अगर ऐसा नहीं है, तो यूजर्स को उन्हें सक्रिय करना चाहिए। यूजर्स को नया मोबाइल नंबर लेने की कोशिश करनी चाहिए अगर उनका कोई नंबर जो UPI आईडी से जुड़ा है, निष्क्रिय है।

NPCI के इस नए कदम के पीछे के कारण

सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए, NPCI ने कहा है कि निष्क्रिय मोबाइल नंबरों से जुड़े UPI आईडी एक ‘खतरा’ हैं। उसने कहा, कई यूजर्स जो अपने नंबर बदलते या डीएक्टिवेट करते हैं, अक्सर अपने UPI आईडी को डिलीट करना भूल जाते हैं, जिसका भविष्य में धोखेबाज गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब स्कैम की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिसमें कई लोगों के पैसे चोरी हो गए हैं।

ऐसी स्थिति से निपटने के लिए, NPCI ने बैंकों और पेमेंट ऐप्स से इन निष्क्रिय मोबाइल नंबरों को अपने UPI नेटवर्क से हटाने को कहा है। NPCI ने बैंकों और पेमेंट ऐप्स से नियमित रूप से निगरानी करने और उन मोबाइल नंबरों को हटाने को कहा है जो निष्क्रिय, डीएक्टिवेट या किसी और को दोबारा दिए गए हैं। सर्विसेज रद्द करने से पहले, बैंकों से कहा गया है कि वे यूजर्स को इस बारे में नोटिफिकेशन भेजें। हालांकि, अगर यूजर्स ऊपर बताए गए कदम नहीं उठाते, तो धोखाधड़ी के जोखिम से बचने के लिए UPI आईडी हटा दी जाएगी।

First Published - March 22, 2025 | 6:28 PM IST

संबंधित पोस्ट