facebookmetapixel
Editorial: अनिश्चितता से बढ़ी चमक, सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछालहमारे शहरों को जलवायु संकट से बचाने में फाइनेंस कमीशन की अहम भूमिकागुणवत्ता और जवाबदेही पर आधारित होने चाहिए सड़कों के ठेके : वालियापाकिस्तान का असली चेहरा: इस्लाम नहीं, भारत-विरोध और सेना का कब्जाचढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात बढ़ा, बाजार में शुरुआती तेजी देखी गईअगले संवत के लिए भारतीय शेयर बाजारों का दृष्टिकोण अधिक सकारात्मक और आशावादी है: महेश पाटिलपीआई इंडस्ट्रीज का शेयर 6 महीने के निचले स्तर पर, जून तिमाही में निर्यात और घरेलू बाधाओं से गिरावटEquity Capital Market: भारत में इक्विटी पूंजी बाजार और निवेश बैंकिंग सौदों ने निवेश बैंकरों की भरी झोलीलिस्टेड REITs ने निफ्टी रियल्टी और सेंसेक्स को पीछे छोड़ते हुए ऑफिस लीजिंग में दिए आकर्षक रिटर्नतीन तिमाहियों की गिरावट के बाद आवास बाजार को अब त्योहारों से आस

Aadhaar Card को फ्री में अपडेट कराने का आखिरी मौका, इस तारीख के बाद लगेगा पैसा

Aadhaar Free Update: UIDAI ने आधार को अपडेट करने की सुविधा पहले 14 दिसंबर 2024 तक दी थी। बाद में इसे बढ़ाकर 14 जून 2025 किया गया।

Last Updated- June 09, 2025 | 11:27 AM IST
Aadhaar
Representative Image

Aadhaar Card Free Update: अगर आपने अब तक आधार कार्ड की जानकारी अपडेट नहीं कराई है, तो आपके पास इसे फ्री में कराने के लिए अब सिर्फ 5 दिन बचे हैं। UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार अपडेट की फ्री सर्विस की आखिरी तारीख 14 जून 2025 तय की है।

इस तारीख के बाद अगर आप आधार की जानकारी अपडेट कराएंगे, तो इसके लिए ₹50 का शुल्क देना होगा।

फ्री अपडेट की सुविधा कहां और कैसे मिलेगी?

UIDAI की यह मुफ्त सेवा केवल myAadhaar पोर्टल (https://myaadhaar.uidai.gov.in) पर उपलब्ध है। यानी, आप ऑनलाइन लॉगिन करके अपने दस्तावेज़ और आधार डिटेल्स को फ्री में अपडेट कर सकते हैं।

लेकिन ध्यान दें, अगर आपको बायोमेट्रिक डाटा या आइरिस स्कैन अपडेट कराना है, तो इसके लिए आधार सेवा केंद्र जाना पड़ेगा और वहां फीस देनी होगी।

यह भी पढ़ें…लोन के बदले बीमा खरीदने का दबाव? जानिए क्या है आपका हक

डेडलाइन पहले भी बढ़ी थी

UIDAI ने आधार को अपडेट करने की सुविधा पहले 14 दिसंबर 2024 तक दी थी। बाद में इसे बढ़ाकर 14 जून 2025 किया गया। यानी लोगों को कुल 6 महीने का एक्स्ट्रा समय दिया गया था। अब इस डेडलाइन के और आगे बढ़ने की संभावना कम है।

क्या करें अब?

अगर आपने 10 साल या उससे पहले आधार बनवाया था, तो जरूरी है कि आप अपना पता, मोबाइल नंबर, और अन्य विवरण अपडेट करें। और अगर आप फ्री सेवा का फायदा लेना चाहते हैं, तो 14 जून से पहले यह काम जरूर पूरा कर लें।

यह भी पढ़ें…क्या शेयर मार्केट में इतिहास का सबसे बड़ा क्रैश होने वाला है? ‘Rich Dad Poor Dad’ के लेखक ने निवेशकों को चेताया

आधार क्यों जरूरी है और फ्री में कैसे करें अपडेट?

आधार की जरूरत क्यों होती है?
आधार एक यूनिक (अद्वितीय) नंबर होता है जो हर भारतीय निवासी को उसकी बायोमेट्रिक जानकारी (जैसे फिंगरप्रिंट और आंखों की स्कैन) के आधार पर मिलता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि किसी व्यक्ति को एक से ज्यादा आधार नहीं मिल सकता, जिससे फर्जी या डुप्लिकेट पहचान बनाना मुश्किल हो जाता है। इससे सरकार यह तय कर पाती है कि सरकारी योजनाओं का फायदा सिर्फ हकदार लोगों को ही मिले। अगर किसी के पास आधार नहीं है या वह नकली आधार इस्तेमाल कर रहा है, तो उसे कई सरकारी सुविधाओं से वंचित होना पड़ सकता है।

आधार को फ्री में कैसे करें अपडेट?

  1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाएं।
  2. ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Update Your Aadhaar’ पर क्लिक करें।
  3. फिर ‘Update Aadhaar Details (Online)’ पेज पर जाएं और ‘Document Update’ को चुनें।
  4. इसके बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें, फिर ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
  5. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें।
  6. अब आप वह जानकारी चुनें जिसे अपडेट करना है—जैसे नाम, पता या जन्म तिथि।
  7. जरूरी जानकारी भरें और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  8. अपडेट रिक्वेस्ट भेजने के बाद आपको SMS के जरिए एक यूआरएन (Update Request Number) मिलेगा, जिससे आप अपने अपडेट का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।

First Published - June 9, 2025 | 11:27 AM IST

संबंधित पोस्ट