facebookmetapixel
SBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?Trump ने नोबेल पुरस्कार न मिलने का ठीकरा फोड़ा, ग्रीनलैंड को बनाया सुरक्षा मुद्दाSteel Stocks: दुनिया की सुस्ती के बीच भारत का स्टील सेक्टर मजबूत, मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में दी BUY की सलाह

दुनिया के सबसे अमीर 17% लोगों ने सिर्फ इन 10 प्रमुख विश्वविद्यालयों से की है पढ़ाई

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से 7 प्रमुख विश्वविद्यालय अमेरिका के हैं।

Last Updated- September 19, 2024 | 7:39 PM IST
Ivy League colleges

नई रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर 17% लोग, जिनके पास 100 मिलियन डॉलर या उससे ज्यादा की संपत्ति है, ने सिर्फ 10 प्रमुख विश्वविद्यालयों से पढ़ाई की है। यह रिपोर्ट कंसल्टिंग फर्म हेनली & पार्टनर्स द्वारा जारी की गई है।

अमेरिका के विश्वविद्यालयों का दबदबा

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से 7 प्रमुख विश्वविद्यालय अमेरिका के हैं। ये अमेरिकी विश्वविद्यालय दुनिया के कुल सेंटी-मिलियनेयर्स का 13.3% हिस्सा बनाते हैं। इनमें से प्रमुख हैं:

  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी: 3.6% सेंटी-मिलियनेयर्स यहां के पूर्व छात्र हैं।
  • स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी: 2.2% सेंटी-मिलियनेयर्स यहां के पूर्व छात्र हैं।
  • यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वानिया: 1.9% सेंटी-मिलियनेयर्स यहाँ के पूर्व छात्र हैं।

harvardld

टॉप 10 में शामिल अन्य चार अमेरिकी विश्वविद्यालय हैं:

  • मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT): 1.7%
  • येल यूनिवर्सिटी: 1.6%
  • प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी: 1.2%
  • कोलंबिया यूनिवर्सिटी: 1.1%

यूके और फ्रांस के विश्वविद्यालय भी शामिल

रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के अमीर लोगों में से 2.9% ने यूके के दो प्रमुख विश्वविद्यालयों से पढ़ाई की है:

  • यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड: 5वें स्थान पर, 1.6% सेंटी-मिलियनेयर्स यहाँ के पूर्व छात्र हैं।
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज: 7वें स्थान पर, 1.3% सेंटी-मिलियनेयर्स यहाँ के पूर्व छात्र हैं।
  • फ्रांस की INSEAD यूनिवर्सिटी भी टॉप 10 में है, जो 0.9% सेंटी-मिलियनेयर्स की शिक्षा का हिस्सा बनाती है। इस बिजनेस स्कूल के 66,000 से अधिक पूर्व छात्र हैं, जो 180 देशों में फैले हुए हैं।

नए उभरते विश्वविद्यालय

टॉप 10 के अलावा, कई नए विश्वविद्यालय भी तेजी से वृद्धि कर रहे हैं।

स्विट्ज़रलैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट गैलेन और IMD बिजनेस स्कूल मिलकर दुनिया के सेंटी-मिलियनेयर्स का 0.4% हिस्सा बनाते हैं।

दुनिया के तीन अन्य विश्वविद्यालय, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो (कनाडा), और यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया), भी 0.2% से अधिक सेंटी-मिलियनेयर्स को शिक्षा देते हैं।

हार्वर्ड की लीडरशिप

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अब भी सबसे सफल है, जहाँ 2024 में 1,053 सेंटी-मिलियनेयर्स पढ़ाई कर चुके हैं। इसके सफल पूर्व छात्रों की संख्या उसकी प्रतिष्ठा को बढ़ाती है और प्रवेश के लिए प्रतिस्पर्धा को और भी कठिन बना देती है। 2028 के लिए हार्वर्ड में 54,008 आवेदनकर्ताओं में से केवल 1,974 को ही प्रवेश मिला, जिसमें से सिर्फ 16.7% अंतरराष्ट्रीय छात्रों को जगह मिली।

First Published - September 19, 2024 | 7:39 PM IST

संबंधित पोस्ट