नई रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर 17% लोग, जिनके पास 100 मिलियन डॉलर या उससे ज्यादा की संपत्ति है, ने सिर्फ 10 प्रमुख विश्वविद्यालयों से पढ़ाई की है। यह रिपोर्ट कंसल्टिंग फर्म हेनली & पार्टनर्स द्वारा जारी की गई है।
अमेरिका के विश्वविद्यालयों का दबदबा
रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से 7 प्रमुख विश्वविद्यालय अमेरिका के हैं। ये अमेरिकी विश्वविद्यालय दुनिया के कुल सेंटी-मिलियनेयर्स का 13.3% हिस्सा बनाते हैं। इनमें से प्रमुख हैं:
टॉप 10 में शामिल अन्य चार अमेरिकी विश्वविद्यालय हैं:
यूके और फ्रांस के विश्वविद्यालय भी शामिल
रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के अमीर लोगों में से 2.9% ने यूके के दो प्रमुख विश्वविद्यालयों से पढ़ाई की है:
नए उभरते विश्वविद्यालय
टॉप 10 के अलावा, कई नए विश्वविद्यालय भी तेजी से वृद्धि कर रहे हैं।
स्विट्ज़रलैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट गैलेन और IMD बिजनेस स्कूल मिलकर दुनिया के सेंटी-मिलियनेयर्स का 0.4% हिस्सा बनाते हैं।
दुनिया के तीन अन्य विश्वविद्यालय, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो (कनाडा), और यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया), भी 0.2% से अधिक सेंटी-मिलियनेयर्स को शिक्षा देते हैं।
हार्वर्ड की लीडरशिप
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अब भी सबसे सफल है, जहाँ 2024 में 1,053 सेंटी-मिलियनेयर्स पढ़ाई कर चुके हैं। इसके सफल पूर्व छात्रों की संख्या उसकी प्रतिष्ठा को बढ़ाती है और प्रवेश के लिए प्रतिस्पर्धा को और भी कठिन बना देती है। 2028 के लिए हार्वर्ड में 54,008 आवेदनकर्ताओं में से केवल 1,974 को ही प्रवेश मिला, जिसमें से सिर्फ 16.7% अंतरराष्ट्रीय छात्रों को जगह मिली।