facebookmetapixel
Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसान

एक पैन से कई डीमैट अकाउंट की संख्या बढ़ी, 2016-17 से अब तक 504 गुना बढ़ोतरी

एक पैन के साथ तीन से ज्यादा डीमैट खाते वाले लोगों की संख्या वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 79 लाख हो गई जो वित्त वर्ष 2017 में दर्ज 7 लाख लोगों के मुकाबले 10 गुना से ज्यादा है।

Last Updated- February 03, 2025 | 10:43 PM IST
Demat Account

एक पैन (स्थायी खाता संख्या) के साथ कई डीमैट खाते रखने वाले लोगों का अनुपात साल 2016-17 से अब तक 504 गुना बढ़ा है। बाजार नियामक सेबी के इसी महीने बुलेटिन में प्रकाशित एक अध्ययन से मिले आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2017 में कुल 61.8 लाख यूनीक पैन के साथ दो या दो से ज्यादा डीमैट खाते जुड़े थे। तब से यह आंकड़ा बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 3.73 करोड़ हो गया। इस वृद्धि ने कुल डीमैट खातों की संख्या को पीछे छोड़ दिया जो इस दौरान 444 फीसदी बढ़कर 15.1 करोड़ पर पहुंच गए।

एक पैन के साथ तीन से ज्यादा डीमैट खाते वाले लोगों की संख्या वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 79 लाख हो गई जो वित्त वर्ष 2017 में दर्ज 7 लाख लोगों के मुकाबले 10 गुना से ज्यादा है। वित्त वर्ष 2017 से किसी एक पैन के साथ तीन डीमैट खाते रखने वाले लोगों की संख्या 6.9 गुना बढ़ी है, वहीं इसके साथ दो खाताधारकों की संख्या में 4.9 गुने का इजाफा हुआ है। 

अध्ययन में कहा गया है कि विश्लेषण से दिलचस्प चीजें यह उभरकर आई है कि कुल डीमैट खातों में लगातार वृद्धि यूनिक इंडिविजुअल डीमैट खातों की तुलना में ज्यादा हो रही है। इससे  संकेत मिलता है कि किसी एक पैन के साथ कई डीमैट खाते मौजूद हैं। मार्च 2024 के आखिर में व्यक्तिगत डीमैट खाताधारकों में से सिर्फ 59.4 फीसदी पैन पर आधारित यूनिक खाते हैं। इस अध्ययन का शीर्षक है – ग्रोथ ऑफ इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स इन इंडियन सिक्योरिटीज मार्केट। इसके लेखक हैं कल्याणी एच, शाइनी सुनील और प्रभाष कुमार रथ।

कुल डीमैट खातों के अनुपात के हिसाब से यूनिक डीमैट खातों की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2024 में घटकर 59.2 फीसदी रह गई जो वित्त वर्ष 2017 में 79.9 फीसदी थी। अध्ययन के मुताबिक यूनिक इंडिविजुअल इन्वेस्टर खातों की कुल संख्या मार्च 2024 में 8.96 करोड़ थी। आर्थिक समीक्षा 2024-25 के मुताबिक ये आंकड़े दिसंबर 2024 में बढ़कर 11.5 करोड़ हो गई। 

निवेश सलाहकार जयंत विद्वांस ने कहा कि कई क्लाइंट अलग-अलग पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज की योजनाओं का फायदा उठाने के लिए कई खाते खोलते हैं। पीएमएस उद्योग हर निवेश के लिए अलग डीमैट खाते मांगता है।

सेबी के आंकड़ों के मुताबिक डिस्क्रिशनरी पीएमएस क्लाइंटों की संख्या मार्च 2017 में 70,994 थी जो नवंबर 2024 में बढ़कर 1,81,384 हो गई। विद्वांस ने कहा कि परिवार के लिहाज से ऐसे सभी खातों के दस्तावेजीकरण से उत्तराधिकार में मदद मिल सकती है। 

First Published - February 3, 2025 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट