facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

SSY: सुकन्या समृद्धि अकाउंट पोस्ट ऑफिस से बैंक में ट्रांसफर करने का आसान प्रॉसेस, इन बातों का रखें ध्यान

कई बार लोग अपने सुकन्या समृद्धि अकाउंट को पोस्ट ऑफिस से बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं, ताकि उन्हें ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा मिल सके या प्रबंधन आसान हो।

Last Updated- April 19, 2025 | 4:47 PM IST
SSY
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pixabay

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) भारत सरकार की एक ऐसी योजना है, जो बेटियों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए शुरू की गई थी। इस योजना के तहत माता-पिता या अभिभावक अपनी बेटी के लिए 10 साल की उम्र से पहले अकाउंट खोल सकते हैं। यह अकाउंट पोस्ट ऑफिस या किसी अधिकृत बैंक में खोला जा सकता है। कई बार लोग अपने सुकन्या समृद्धि अकाउंट को पोस्ट ऑफिस से बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं, ताकि उन्हें ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा मिल सके या प्रबंधन आसान हो। यह प्रक्रिया काफी सरल है और इसे कुछ आसान कदमों में पूरा किया जा सकता है।

अकाउंट ट्रांसफर करवाना क्यों जरूरी हो सकता है?

सुकन्या समृद्धि अकाउंट पोस्ट ऑफिस में खोलना आसान होता है, खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां पोस्ट ऑफिस की पहुंच अधिक है। हालांकि, समय के साथ कई लोग बैंक में अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं। इसका एक बड़ा कारण है बैंकों द्वारा दी जाने वाली डिजिटल सुविधाएं। बैंक में अकाउंट होने पर आप ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल ऐप या एटीएम के जरिए आसानी से जमा और अन्य लेनदेन कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप किसी नए शहर में ट्रांसफर हो रहे हैं, जहां पोस्ट ऑफिस की शाखा आपके लिए सुविधाजनक नहीं है, तो बैंक में अकाउंट ट्रांसफर करना बेहतर विकल्प हो सकता है। यह योजना खाते को देश के किसी भी हिस्से में, चाहे वह पोस्ट ऑफिस हो या बैंक, आसानी से ट्रांसफर करने की सुविधा देती है। इस प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगता और यह पूरी तरह सुरक्षित है।

Also Read: हेल्थ बीमा प्रीमियम में लगातार बढ़ोतरी के साथ, पॉलिसीधारक कैसे अपना पैसा बचा सकते हैं? एक्सपर्ट से समझें

ट्रांसफर कराने की प्रक्रिया

सुकन्या समृद्धि खाते को पोस्ट ऑफिस से बैंक में ट्रांसफर करने के लिए आपको कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे। सबसे पहले, आपको उस पोस्ट ऑफिस में जाना होगा जहां आपका अकाउंट खुला है। वहां आपको एक ट्रांसफर के लिए एक फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म में आपको अपनी बेटी का अकाउंट नंबर, आपका नाम, और उस बैंक की जानकारी देनी होगी जहां आप अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं। इसके साथ ही आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे, जैसे कि सुकन्या समृद्धि खाते की पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, और एक पासपोर्ट साइज फोटो। अगर आपका KYC पहले से अपडेट नहीं है, तो आपको इसे भी अपडेट करना पड़ सकता है।  

पोस्ट ऑफिस इन डॉक्यूमेंट्स की जांच करेगा और ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू करेगा। इस प्रक्रिया में पोस्ट ऑफिस आपसे एक छोटा सा शुल्क ले सकता है, जो आमतौर पर मामूली होता है। ट्रांसफर का अनुरोध स्वीकार होने के बाद, आपको उस बैंक में जाना होगा जहां आप अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं। बैंक में आपको फिर से कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे, जैसे कि ट्रांसफर डॉक्यूमेंट्स, अपडेटेड KYC और आपका मूल हस्ताक्षर। बैंक इन डॉक्यूमेंट्स को वेरीफाई करेगा और आपका अकाउंट उनके सिस्टम में जोड़ देगा। इस पूरी प्रक्रिया में कुछ दिन से लेकर कुछ हफ्तों तक का समय लग सकता है, इसलिए अगली जमा राशि डालने से पहले इस बात का ध्यान रखें।

Also Read: क्या आप एक से अधिक PPF अकाउंट खोल सकते हैं? जान लीजिए नियम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

इन बातों का रखें ध्यान

अकाउंट ट्रांसफर करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सबसे पहले, यह सुनिश्चित करें कि आपके पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार हैं, ताकि प्रक्रिया में देरी न हो। ट्रांसफर के बाद, आपको बैंक से नई पासबुक या अकाउंट विवरण लेना चाहिए, ताकि आप अपने खाते की स्थिति की जांच कर सकें। इसके अलावा, ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करने के बाद, पोस्ट ऑफिस और बैंक दोनों के साथ नियमित संपर्क में रहें। कई बार छोटी-मोटी गलतियों की वजह से प्रक्रिया में देरी हो सकती है, जैसे कि गलत अकाउंट नंबर या अधूरे डॉक्यूमेंट्स। अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करना चाहते हैं, तो ट्रांसफर के बाद बैंक से इस सुविधा को सक्रिय करने के लिए कहें। यह भी ध्यान रखें कि ट्रांसफर के बाद खाते की ब्याज दर या अन्य नियमों में कोई बदलाव नहीं होता, क्योंकि यह योजना सरकार द्वारा संचालित है और इसके नियम पूरे देश में एकसमान हैं।  

First Published - April 19, 2025 | 3:26 PM IST

संबंधित पोस्ट