facebookmetapixel
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटी

SIP निवेशकों के लिए मौका! 10,000 रुपये से 5 साल में बनाएं 9 लाख; जानें कौन से एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स देंगे बड़ा रिटर्न

SIP: ये फंड अपने 65-80% पैसे इक्विटी में लगाते हैं ताकि लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिले और बाकी का पैसा डेट में रखते हैं ताकि निवेश सुरक्षित रहे।

Last Updated- August 31, 2025 | 9:53 AM IST
SIP
Representative Image

अगर आप निवेश में ग्रोथ चाहते हैं लेकिन रिस्क कम रखना चाहते हैं, तो Aggressive Hybrid Funds आपके लिए सही विकल्प हो सकते हैं। ये फंड न तो पूरी तरह शेयर मार्केट पर निर्भर होते हैं और न ही सिर्फ डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स (जैसे बॉन्ड या डिबेंचर) पर।

क्या होते हैं Aggressive Hybrid Funds?

  • इनमें 65% से 80% तक पैसा शेयर बाजार (Equity) में लगाया जाता है।
  • बाकी हिस्सा डेब्ट (Debt) जैसे सुरक्षित विकल्पों में निवेश होता है।
  • ये फंड खुद-ब-खुद इक्विटी और डेब्ट में बैलेंस करते रहते हैं।
  • टैक्स के मामले में भी ये इक्विटी फंड जैसे ही फायदे देते हैं।

10,000 रुपये SIP से मिलेगा कितना?

Value Research के आंकड़ों के मुताबिक, अगर कोई निवेशक 5 साल तक हर महीने 10,000 रुपये इन फंड्स में SIP करता, तो उसका निवेश 9 लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकता था।

अगर आप अनुशासन के साथ निवेश करते हैं तो म्यूचुअल फंड्स शानदार रिटर्न दे सकते हैं। Value Research की रिपोर्ट के मुताबिक टॉप-5 Aggressive Hybrid Funds ने पिछले 5 साल में SIP पर सालाना 20% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। ये फंड इक्विटी और डेट के संतुलित कॉम्बिनेशन के जरिए अच्छे रिटर्न देने में सफल रहे हैं।

Mahindra Manulife Aggressive Hybrid Fund (Direct Plan) – #5

  • 5 साल का SIP रिटर्न: 18.36%
  • AUM (Assets Under Management): ₹1,811 करोड़
  • Expense Ratio: 0.47%
  • ₹10,000 की SIP की 5 साल बाद वैल्यू: ₹9.53 लाखSIP

Edelweiss Aggressive Hybrid Fund (Direct Plan) – #4

  • 5 साल का SIP रिटर्न: 18.45%
  • AUM: ₹2,994 करोड़
  • Expense Ratio: 0.40%
  • ₹10,000 की SIP की 5 साल बाद वैल्यू: ₹9.56 लाखरिपोर्ट बताती है कि सही फंड में लगातार निवेश करने से निवेशक अपनी वेल्थ तेजी से बढ़ा सकते हैं। इन Hybrid Funds में इक्विटी और डेट का बैलेंस्ड पोर्टफोलियो होता है, जिससे रिस्क भी कम होता है और लंबे समय में बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

बैंक ऑफ इंडिया मिड और स्मॉल कैप इक्विटी एंड डेट फंड

बैंक ऑफ इंडिया का मिड और स्मॉल कैप इक्विटी एंड डेट फंड (डायरेक्ट प्लान) SIP निवेशकों के लिए अच्छा मौका पेश कर रहा है।

  • पांच साल का SIP रिटर्न: 19.17%

  • एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM): ₹1,258 करोड़

  • एक्सपेंस रेशियो: 0.86%

अगर आप ₹10,000 प्रति माह SIP में निवेश करते हैं, तो पांच साल में आपकी राशि लगभग ₹9.74 लाख तक बढ़ सकती है।

टॉप-3 फंड्स: 5 साल में SIP से मिला दमदार रिटर्न

अगर आपने पिछले 5 साल में म्युचुअल फंड्स में SIP शुरू की होती, तो कुछ योजनाओं ने आपका पैसा लगभग दोगुना कर दिया होता। जानिए कौन-से हैं टॉप-3 फंड्स और उनकी खासियतें:

1. ICICI प्रूडेंशियल इक्विटी एंड डेट फंड (Direct plan)

  • 5 साल का SIP रिटर्न: 20.76%
  • AUM (Assets under management): ₹44,605 करोड़
  • Expense ratio: 0.96%
  • ₹10,000 SIP की वैल्यू (5 साल बाद): ₹10.11 लाख 

2. JM एग्रेसिव हाइब्रिड फंड (Direct plan)

  • 5 साल का SIP रिटर्न: 19.96%
  • AUM: ₹841 करोड़
  • Expense ratio: 0.60%
  • ₹10,000 SIP की वैल्यू (5 साल बाद): ₹9.74 लाख

आक्रामक हाइब्रिड फंड्स: निवेशकों की पहली पसंद क्यों बन रहे हैं

शेयर बाजार में बढ़ती अनिश्चितता के बीच निवेशक ऐसे विकल्प तलाश रहे हैं, जो उन्हें बेहतर रिटर्न के साथ-साथ स्थिरता भी दें। इसी वजह से Aggressive Hybrid Funds की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।

मार्केट में बैलेंस का फायदा

आक्रामक हाइब्रिड फंड्स इक्विटी और डेट का मिश्रण होते हैं। इक्विटी ग्रोथ का मौका देती है, जबकि डेट अस्थिरता को कम करती है। हाल ही में बाजार में गिरावट के दौरान जहां फ्लेक्सी-कैप फंड्स करीब 13% तक गिरे, वहीं आक्रामक हाइब्रिड फंड्स केवल 8% तक ही गिरे। इससे पता चलता है कि ऐसे फंड्स में बैलेंस बेहतर तरीके से काम करता है।

टैक्स का फायदा

इन फंड्स में होने वाले मुनाफे पर टैक्स की गिनती इक्विटी की तरह होती है। यानी अगर निवेशक को सालाना ₹1 लाख से अधिक लॉन्ग-टर्म गेन होता है तो उस पर सिर्फ 10% टैक्स देना पड़ता है।

रीबैलेंसिंग का लाभ

आक्रामक हाइब्रिड फंड्स में पोर्टफोलियो का रीबैलेंस अपने-आप हो जाता है। यानी जब शेयर बाजार बहुत ज्यादा चढ़ता या गिरता है, तो फंड का डेट हिस्सा नुकसान को कम करने में मदद करता है।

निवेशकों का बढ़ता भरोसा

इन फंड्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है। अप्रैल 2025 तक आक्रामक हाइब्रिड फंड्स का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 12% बढ़कर ₹2.26 लाख करोड़ तक पहुंच गया है।

First Published - August 31, 2025 | 9:28 AM IST

संबंधित पोस्ट