facebookmetapixel
नोवो इंसुलिन पेन बाजार से जल्द होगा बाहर, भारतीय दवा फर्मों के सामने 600-800 करोड़ रुपये का मौकात्योहारी सीजन में प्रीमियम फोन पर 38-45% की भारी छूट, iPhone से लेकर Samsung के फोन खरीदने का बेहतरीन मौकागौतम अदाणी ने शेयरधारकों को आश्वस्त किया, संचालन मानकों को और मजबूत करने का वादासंयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप का भाषण: विवादित दावे, निराशा और वैश्विक राजनीति पर सवालइनोवेशन के लिए सार्वजनिक खरीद व्यवस्था में बदलाव की राह, सिंगल-वेंडर शर्त बनी चुनौतीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया जीएसटी अपील पंचाट, 4.8 लाख लंबित मामलों का होगा निपटाराRBI रिपोर्ट: अर्थव्यवस्था ने दिखाई मजबूती, दूसरी छमाही में अच्छी वृद्धि के संकेतBFSI सेक्टर में IPOs की होड़, 15 कंपनियां ₹58,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में जुटीआर्टिफिशल इंटेलिजेंस का दबदबा चरम पर: मार्केट कैप, रिटर्न, कैपेक्स ने टेक बबल के रिकॉर्ड तोड़ेभरोसा बढ़ने से नकदी बाजार की गतिविधियां फिर शुरू होंगी: प्रणव हरिदासन

SBI के ग्राहक दें ध्यान! आज देर रात UPI, YONO, इंटरनेट बैंकिंग समेत सभी ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी बंद, जान लें टाइम

SBI 15 जून 2025 को एक घंटे के लिए ऑनलाइन सेवाएं बंद करेगा, जिसमें UPI, YONO, इंटरनेट बैंकिंग और IMPS शामिल हैं। ग्राहकों को पहले से तैयारी करने की सलाह दी गई है।

Last Updated- June 14, 2025 | 7:16 PM IST
SBI Online Services Downtime
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

SBI Online Services Downtime: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को 15 जून 2025 को होने वाली एक अहम मेंटेनेंस गतिविधि के बारे में सूचना दी है। बैंक ने कहा है कि 14-15 जून की दरम्यानी रात बैंक की कई ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए यह जानकारी साझा की है, ताकि ग्राहकों को पहले से सूचना मिल सके और वे अपने जरूरी लेनदेन की योजना बना सकें। 

यह लगातार दूसरा हफ्ता है, जब SBI ने मेंटेनेंस के लिए अपनी डिजिटल सेवाओं में रुकावट की घोषणा की है। पिछले रविवार, 8 जून को भी 45 मिनट के लिए बैंक की ऑनलाइन सेवाएं बंद रहीं थी, लेकिन इस बार यह और अधिक समय के लिए बंद रहेगी। 

Also Read: UPI यूजर्स दें ध्यान! इस बैक का पेमेंट सिस्टम 8 जून को रहेगा 4 घंटों के लिए बंद, नहीं हो पाएगा कोई डिजिटल ट्रांजैक्शन

कब और कौन सी सेवाएं रहेंगी प्रभावित?

SBI के मुताबिक, 15 जून 2025 की देर रात 1:05 बजे से 2:05 बजे तक, पूरे एक घंटे के लिए कई महत्वपूर्ण ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इनमें UPI, IMPS, YONO ऐप, इंटरनेट बैंकिंग (RINB), NEFT और RTGS शामिल हैं। यह रुकावट सिस्टम अपग्रेड और मेंटेनेंस कार्यों के कारण होगी। बैंक ने स्पष्ट किया है कि यह कदम सेवाओं को और आसान बनाने और विश्वसनीयता को बेहतर बनाने के लिए उठाया जा रहा है। सुबह 2:05 बजे के बाद सभी प्रभावित सेवाएं सामान्य रूप से काम शुरू कर देंगी।

SBI ने बताया कि इस तरह के डाउनटाइम का उद्देश्य हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को अपडेट करना है। इससे न केवल सिस्टम बेहतर होता है, बल्कि ग्राहकों को अधिक सुरक्षित और सुगम अनुभव भी मिलता है। हालांकि, इस दौरान ग्राहकों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। आजकल रोजमर्रा के लेनदेन का प्रमुख साधन बन चुका UPI के बंद होने से ट्रांजैक्शन फेल होने या पेंडिंग रहने की समस्या हो सकती है। यदि पैसे कटने के बाद ट्रांजैक्शन असफल होता है, तो रिफंड में देरी हो सकती है। छोटे व्यापारियों और फ्रीलांसर्स को भी इस दौरान पेमेंट रिसीव करने में दिक्कत हो सकती है।

बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अपने जरूरी लेनदेन पहले ही पूरे कर लें। साथ ही, इस दौरान UPI Lite और ATM सेवाएं चालू रहेंगी, जिनका उपयोग ग्राहक सीमित लेनदेन के लिए कर सकते हैं। SBI ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि ग्राहकों को पूरी तरह असुविधा न हो और वैकल्पिक विकल्पों के जरिए बुनियादी लेनदेन संभव रहें।

First Published - June 14, 2025 | 7:16 PM IST

संबंधित पोस्ट