facebookmetapixel
Gold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्रीGST कट के बाद ₹9,000 तक जा सकता है भाव, मोतीलाल ओसवाल ने इन दो शेयरों पर दी BUY रेटिंग₹21,000 करोड़ टेंडर से इस Railway Stock पर ब्रोकरेज बुलिशStock Market Opening: Sensex 300 अंक की तेजी के साथ 81,000 पार, Nifty 24,850 पर स्थिर; Infosys 3% चढ़ानेपाल में Gen-Z आंदोलन हुआ खत्म, सरकार ने सोशल मीडिया पर से हटाया बैनLIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगे

Post Office RD Scheme: ₹10,000 मंथली डिपॉजिट से 5 साल में बन जाएगा ₹7 लाख का गारंटीड फंड; समझें कैलकुलेशन

पोस्ट ऑफिस की 5 वर्षीय Recurring Deposit - RD स्कीम एक सुरक्षित निवेश विकल्प है, जिसमें आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम जमा करके एक अच्छी बचत बना सकते हैं।

Last Updated- April 04, 2025 | 12:11 PM IST
Post Office RD
Representative image

Post Office Scheme: अगर आप हर महीने छोटी-छोटी रकम बचाकर एक सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश विकल्प की तलाश में हैं, तो पोस्ट ऑफिस की 5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit – RD) योजना आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। इस योजना में निवेशक को 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है, जो तिमाही आधार पर चक्रवृद्धि होता है। खाते में हर महीने न्यूनतम ₹100 की जमा से शुरुआत की जा सकती है और इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। सरकारी गारंटी और तय रिटर्न के साथ यह स्कीम छोटे निवेशकों के बीच लोकप्रिय होती जा रही है।

क्या है पोस्ट ऑफिस आरडी?

पोस्ट ऑफिस की 5 वर्षीय Recurring Deposit – RD स्कीम एक सुरक्षित निवेश विकल्प है, जिसमें आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम जमा करके एक अच्छी बचत बना सकते हैं। यह योजना खास तौर पर छोटे निवेशकों के लिए फायदेमंद मानी जाती है।

आइए, पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम के बारे में जानते हैं…

ब्याज दर और जमा राशि

  • ब्याज दर: 6.7% प्रतिवर्ष (तिमाही चक्रवृद्धि) – 1 जनवरी 2024 से लागू
  • न्यूनतम मासिक जमा: ₹100 (₹10 के मल्टीपल में)
  • अधिकतम सीमा: कोई ऊपरी सीमा नहीं

कौन खोल सकता है खाता?

  • कोई भी वयस्क व्यक्ति
  • संयुक्त खाता (अधिकतम 3 वयस्क)
  • अभिभावक किसी नाबालिग या मानसिक रूप से अक्षम व्यक्ति के लिए
  • 10 वर्ष या उससे अधिक उम्र का बच्चा स्वयं के नाम से
    -एक व्यक्ति कई खाते भी खोल सकता है

यह भी पढ़ें: Post Office की इस स्कीम में 115 महीने में पैसा हो जाएगा दोगुना; बस ₹1000 से कर सकते हैं शुरुआत

ब्याज कैसे होता है कैलकुलेट

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) की गणना करने के लिए एक विशेष फॉर्मूला का उपयोग किया जाता है।

आरडी पर ब्याज की गणना का फॉर्मूला

M = R × {(1 + i)ⁿ – 1} / (1 – (1 + i)^(-1/3))

इस फॉर्मूले में:

M = मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि

R = हर महीने जमा की जाने वाली राशि (मासिक किस्त)

n = कुल जमा अवधि (महीनों में)

i = ब्याज दर / 400 (क्योंकि ब्याज तिमाही चक्रवृद्धि होता है, इसलिए 12 महीनों को 4 क्वार्टर में बांटा जाता है)

₹10,000 मंथली डिपॉजिट से 5 साल में कितना होगा फंड? देखें कैलकुलेशन

पोस्ट ऑफिस की आरडी योजना में अगर कोई व्यक्ति हर महीने ₹10,000 जमा करता है, तो 5 साल यानी 60 महीनों में कुल जमा राशि ₹6 लाख होगी। 6.7% सालाना ब्याज दर (तिमाही चक्रवृद्धि के आधार पर) के साथ इस राशि पर करीब ₹1,13,659 का ब्याज मिलेगा। यानी मैच्योरिटी पर कुल ₹7,13,659 की राशि प्राप्त होगी।

इस कैलकुलेशन को समझने के लिए नीचे देखें:

  • मंथली डिपॉजि: ₹10,000
  • कुल जमा अवधि: 5 साल (60 महीने)
  • कुल निवेश: ₹6,00,000
  • मिला ब्याज: ₹1,13,659
  • मैच्योरिटी राशि: ₹7,13,659

राशि जमा करने का नियम

  • खाता नकद या चेक से खोला जा सकता है
  • यदि खाता 1 से 15 तारीख के बीच खुला है, तो हर महीने की 15 तारीख तक किस्त जमा करनी होगी
  • यदि खाता 16 से महीने के अंत के बीच खुला है, तो हर महीने की अंतिम कार्यदिवस तक जमा करनी होगी

डिफॉल्ट पर क्या होगा?

  • हर डिफॉल्ट महीने पर ₹100 की किस्त के लिए ₹1 जुर्माना लगेगा
  • अगर लगातार 4 महीने तक जमा नहीं की गई किस्तें, तो खाता डिस्कन्टीन्यूड हो जाएगा
  • खाता 2 महीने के भीतर पुनः चालू किया जा सकता है
  • अगर डिफॉल्ट 4 से कम हैं, तो उतने महीने बढ़ाकर खाता चालू रखा जा सकता है और बकाया किस्तें जमा की जा सकती हैं

एक साथ एडवांस जमा करने की सुविधा

  • खाता अगर बंद नहीं हुआ है, तो आप एक साथ 5 साल तक की किस्तें जमा कर सकते हैं
  • ₹100 की मासिक जमा पर

    • 6 महीने की एडवांस जमा पर ₹10 की छूट
    • 12 महीने की जमा पर ₹40 की छूट
  • यह जमा खाता खोलते समय या बाद में किसी भी समय की जा सकती है

लोन की सुविधा

  • अगर खाते में 12 किस्तें जमा हो चुकी हैं और खाता नियमित है, तो
    • आप कुल जमा राशि का 50% तक लोन ले सकते हैं
    • लोन पर ब्याज: आरडी की ब्याज दर + 2%
    • लोन एकमुश्त या मासिक किस्तों में चुकाया जा सकता है
    • यदि लोन समय पर चुकाया नहीं गया, तो मैच्योरिटी राशि से लोन और ब्याज काटकर भुगतान किया जाएगा

🔹 समय से पहले खाता बंद करने के नियम

  • खाता 3 साल पूरे होने के बाद बंद किया जा सकता है
  • लेकिन अगर खाता मैच्योरिटी से पहले बंद किया जाता है, तो केवल पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दर ही लागू होगी
  • एडवांस जमा की गई अवधि के पहले खाता बंद नहीं किया जा सकता

🔹मैच्योरिटी और विस्तार की सुविधा

  • खाता 5 साल (60 महीने) की अवधि के लिए होता है
  • इसे 5 साल और बढ़ाया जा सकता है
  • विस्तार के दौरान खाता कभी भी बंद किया जा सकता है
    • पूर्ण वर्ष पर आरडी की दर से ब्याज
    • अधूरे वर्ष पर सेविंग्स अकाउंट की दर से ब्याज
  • मैच्योरिटी के बाद बिना राशि जमा किए 5 साल तक खाता रखा जा सकता है

खाताधारक की मृत्यु होने पर

  • नामांकित व्यक्ति या कानूनी उत्तराधिकारी पोस्ट ऑफिस में दावा पत्र जमा करके राशि प्राप्त कर सकते हैं
  • वे चाहें तो खाता मूल अवधि तक चालू भी रख सकते हैं

आपके लिए क्यों है यह योजना फायदेमंद?

अगर आप हर महीने ₹100 या उससे ज्यादा राशि बचाकर सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं, तो यह योजना आपके लिए आदर्श है। यह सरकारी योजना है, जिसमें ब्याज तय है, लोन की सुविधा है और जोखिम बहुत कम है।

First Published - April 4, 2025 | 12:11 PM IST

संबंधित पोस्ट