facebookmetapixel
Top-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिर्टनभारत और इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा

Post Office की इस स्कीम में 115 महीने में पैसा हो जाएगा दोगुना; बस ₹1000 से कर सकते हैं शुरुआत

Post Office Scheme: इस समय किसान विकास पत्र पर 7.5% सालाना ब्याज मिल रहा है। यह ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंड होता है।

Last Updated- March 30, 2025 | 2:51 PM IST
post office shcme
Post Office Scheme

Post Office Scheme: अगर आप भी अपनी सेविंग को किसी सुरक्षित जगह पर लगाकर अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra – KVP) स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इस सरकारी योजना की खासियत यह है कि इसमें निवेश की गई रकम सिर्फ 115 महीनों में दोगुनी हो जाती है।

सुरक्षित निवेश, दमदार रिटर्न

पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में KVP एक पॉपुलर स्कीम है, जिसे सरकार चलाती है। इस योजना में न्यूनतम ₹1000 और उसके मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है यानी आप अपनी मर्जी के अनुसार कितना भी पैसा निवेश कर सकते हैं।

इस समय किसान विकास पत्र पर 7.5% सालाना ब्याज मिल रहा है। यह ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंड होता है। पहले इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 123 महीने थी, जिसे पहले 120 महीने और अब घटाकर 115 महीने कर दिया गया है। यानी अब कम समय में ही पैसा डबल हो जाता है।

किसान विकास पत्र (KVP) में कितना मिलेगा रिटर्न? जानिए कैसे करें कैलकुलेशन

अगर आप किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि आपको निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा। इसके लिए आप ऑनलाइन KVP कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें बस कुछ जानकारियां डालनी होती हैं और तुरंत पता चल जाता है कि मेच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा।

हालांकि, आप चाहें तो खुद भी यह कैलकुलेशन कर सकते हैं। इसके लिए एक आसान फॉर्मूला होता है, जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि तय समय के बाद आपको कुल कितनी राशि मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Income Tax Calculator: 12 लाख से ज्यादा इनकम पर कैसे लगेगा टैक्स? जानें नई टैक्स व्यवस्था में पूरा हिसाब

KVP कैलकुलेशन का फॉर्मूला इस प्रकार है:

A = P (1 + r/n) ^ (nt)

जहां –
A = मेच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि
P = निवेश की गई मूलधन राशि
R = ब्याज दर (Rate of Interest)
T = निवेश की अवधि (Tenure)
N = साल में कितनी बार ब्याज कंपाउंड होता है

इस फॉर्मूले की मदद से आप जान सकते हैं कि आपके द्वारा निवेश की गई राशि कितनी बढ़ेगी।

कैसे होगा पैसा डबल? समझें कैलकुलेशन से

मान लीजिए आपने इस स्कीम में ₹1 लाख का निवेश किया है। 7.5% की ब्याज दर के हिसाब से 115 महीने यानी करीब 9 साल 5 महीने बाद यह रकम बढ़कर ₹2 लाख हो जाएगी। यानी सिर्फ ब्याज के जरिए आपकी रकम दोगुनी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: New Tax Rules: 1 अप्रैल से इनकम टैक्स का नया सिस्टम होगा लागू, सही चुनाव से ही बचेगा आपका पैसा

बच्चे के नाम पर भी खुल सकता है अकाउंट

इस स्कीम में 10 साल से ऊपर के बच्चों के नाम पर भी खाता खोला जा सकता है। वहीं, एक व्यक्ति एक से ज्यादा KVP अकाउंट भी खोल सकता है। यानी आप 2, 4 या इससे ज्यादा अकाउंट्स भी खोल सकते हैं। इसके अलावा, सिंगल और जॉइंट – दोनों तरह के अकाउंट खोलने की सुविधा है।

टैक्स पर भी रखें ध्यान

हालांकि, इस योजना से मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स भी देना होता है। यानी फाइनल अमाउंट में टैक्स की गणना जरूरी है।

किसान विकास पत्र: लंबी अवधि के लिए सुरक्षित निवेश योजना

भारत सरकार की एक लोकप्रिय बचत योजना किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) की शुरुआत 1988 में इंडिया पोस्ट ने की थी। इस योजना का उद्देश्य लोगों को लंबी अवधि की वित्तीय योजना से जोड़ना है।

निवेश अवधि और रकम

फिलहाल, किसान विकास पत्र की निवेश अवधि 9 साल 5 महीने तय की गई है। इसमें कम से कम ₹1,000 का निवेश किया जा सकता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

रिटर्न और फायदे

यह योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो एकमुश्त रकम निवेश करना चाहते हैं। एकमुश्त निवेश पर मैच्योरिटी के समय रकम दोगुनी हो जाती है।

किन्हें मिल सकता है फायदा

हालांकि नाम से लगता है कि यह योजना किसानों के लिए है, लेकिन इसमें कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है।

यह भी पढ़ें: BHIM 3.0 ऐप में धांसू बदलाव, अब खर्च करना और ट्रैक करना दोनों हुआ पहले से आसान; जानें नए फीचर्स के बारे में

दस्तावेज़ और ज़रूरी शर्तें

  • ₹50,000 से अधिक निवेश करने पर पैन कार्ड देना जरूरी है।
  • ₹10 लाख से ज़्यादा निवेश करने पर आय का प्रमाण देना होगा, जैसे—ITR, सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट।
  • आधार कार्ड देना सभी निवेशकों के लिए अनिवार्य है, चाहे निवेश की राशि कुछ भी हो।

First Published - March 30, 2025 | 2:44 PM IST

संबंधित पोस्ट