Govt Scheme: निवेश की दुनिया में अगर सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित विकल्प की बात की जाए, तो पोस्ट ऑफिस की स्कीमें हमेशा से निवेशकों की पहली पसंद रही हैं। यहां न तो बाजार का उतार-चढ़ाव असर डालता है और न ही मूलधन डूबने का खतरा रहता है। इन्हीं स्कीम्स में एक है पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit – POTD), जिसे आप चाहें तो लंबे समय के लिए गारंटीड रिटर्न वाला फंड बना सकते हैं।
टाइम डिपॉजिट को साधारण भाषा में पोस्ट ऑफिस की एफडी (FD) भी कहा जाता है। इसमें आपको 1, 2, 3 और 5 साल के विकल्प मिलते हैं। तय अवधि पूरी होने पर निवेश की रकम और उस पर ब्याज एक साथ वापस मिल जाता है।
सिर्फ इतना ही नहीं, 5 साल की FD पर निवेश करने से टैक्स छूट (Section 80C) का लाभ भी मिलता है।
पोस्ट ऑफिस एफडी में एक्सटेंशन का फॉर्मूला
अगर आप सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं तो पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) योजना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। यहां मिलने वाला ब्याज तय होता है और निवेश की अवधि जितनी लंबी होगी, उतना ज्यादा रिटर्न मिलेगा। बता दें कि TD खाता सिर्फ दो बार तक ही बढ़ाया जा सकता है।
उदाहरण के लिए 5 लाख रुपये निवेश पर रिटर्न:
5 साल की एफडी पर
ब्याज दर 7.5% मानें तो निवेश की गई रकम 5 लाख पर कुल ब्याज 2,24,974 रुपये मिलेगा। यानी मैच्योरिटी पर हाथ आएंगे 7,24,974 रुपये।
10 साल की एफडी पर
ब्याज जोड़ने के बाद कुल ब्याज 5,51,175 रुपये बनेगा। यानी आपकी रकम बढ़कर हो जाएगी 10,51,175 रुपये।
15 साल की एफडी पर
लंबे समय तक निवेश करने पर ब्याज से 10,24,149 रुपये मिलेंगे। यानी कुल मैच्योरिटी अमाउंट होगा 15,24,149 रुपये।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल सामान्य निवेश संबंधी जागरूकता के लिए है। ब्याज दरें और नियम समय-समय पर बदल सकते हैं। निवेश से पहले नजदीकी डाकघर या आधिकारिक स्रोत से ताज़ा जानकारी अवश्य प्राप्त करें।