facebookmetapixel
Tata Capital Healthcare Fund -2 ने 95% पूंजी का किया निवेश, फार्मा, हेल्थ-टेक क्षेत्रों में दिखा जबरदस्त भरोसाHexaware ने साइबर सुरक्षा कंपनी साइबरसॉल्व को $6.6 करोड़ में खरीदा, IT कारोबार को मिलेगी नई ताकतBritannia ने बिक्री और उपभोक्ता रणनीति पर लगाया बड़ा दांव, Q2 में मुनाफा 23% बढ़कर ₹654 करोड़ पहुंचाहिंडाल्को का मुनाफा 21% बढ़कर ₹4,741 करोड़ पहुंचा, भारतीय कारोबार से कंपनी को मिली मददQ2 Results: बजाज ऑटो, टॉरंट फार्मा से लेकर डिवीज लैबोरेटरीज तक; किस कंपनी ने Q2 में कितने कमाए?Goldman Sachs ने भारत से रिकॉर्ड 49 प्रबंध निदेशक बनाए, बेंगलूरु बना कंपनी का ग्लोबल टेक हबSwiggy QIP के जरिए जुटाएगी ₹10,000 करोड़, क्विक कॉमर्स और बैलेंस शीट मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदमदिवालिया प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए IBBI का बड़ा कदम: कंपनियों के नए मालिकों की जांच होगी सख्तस्वदेशी ताकत को पंख! HAL ने तेजस Mk1A के लिए 113 इंजन डील पर किए साइन, वायुसेना को मिलेगा बड़ा बूस्टMultibagger Stock: एक साल में 5 गुना रिटर्न, अब 1:1 बोनस शेयर का तोहफा; जानिए क्या करती है ये कंपनी

कर्जदारों को बड़ी राहत! PNB और बैंक ऑफ इंडिया ने घटाए MCLR, होम-कार लोन की EMI होगी कम

PNB और बैंक ऑफ इंडिया ने 1 सितंबर से MCLR घटाकर ग्राहकों को राहत दी, जिससे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की EMI हो सकती है कम

Last Updated- September 02, 2025 | 4:29 PM IST
Loan
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपने कर्ज की ब्याज दरों में कटौती की है। यह बदलाव 1 सितंबर 2025 से लागू हो गया है। दोनों बैंकों ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में कमी की है। इससे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन लेने वालों को राहत मिल सकती है।

PNB ने कितनी कटौती की?

पंजाब नेशनल बैंक ने सभी समय तक के MCLR में 15 बेसिस पॉइंट तक की कटौती की है। ओवरनाइट MCLR को 8.15% से घटाकर 8% किया गया है। एक महीने की MCLR 8.30% से 8.25% हो गई है। तीन महीने की दर 8.50% से 8.45% और छह महीने की दर 8.70% से 8.65% हो गई है। एक साल की MCLR 8.85% से 8.80% और तीन साल की MCLR 9.15% से 9.10% कर दी गई है। 

Bank of India ने क्या किया?

बैंक ऑफ इंडिया ने भी MCLR में 5 से 15 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। हालांकि, ओवरनाइट दर को 7.95% पर अपरिवर्तित रखा गया है। एक महीने की MCLR 8.40% से 8.30% और तीन महीने की दर 8.55% से 8.45% हो गई है। छह महीने की MCLR 8.80% से 8.70% और एक साल की दर 8.90% से 8.85% कर दी गई है। तीन साल की MCLR को 9.15% से 9.00% किया गया है।

Also Read: Home Loan Repayment: 10 साल में खत्म होगा 25 साल का लोन! एक्सपर्ट ने बताया सटीक फॉर्मूला

क्यों हुई यह कटौती?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 6 अगस्त 2025 को अपनी मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट को 5.5% पर स्थिर रखा था। इसके बावजूद PNB और बैंक ऑफ इंडिया ने स्वतंत्र रूप से अपनी ब्याज दरों में कमी की है। यह कदम कर्ज लेने वालों के लिए मासिक किस्त (EMI) को कम करने में मदद कर सकता है। 

किन लोन्स पर असर?

MCLR से जुड़े पुराने लोन्स, जैसे होम लोन, पर्सनल लोन और कार लोन, पर इस कटौती का असर होगा। नए फ्लोटिंग रेट लोन अब एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) से जुड़े होते हैं। बैंकों ने ग्राहकों को MCLR से EBLR में स्विच करने का विकल्प भी दिया है। 

क्यों किया गया कम?

यह कदम ग्राहकों को सस्ता कर्ज उपलब्ध कराने और उनकी मासिक किस्तों का बोझ कम करने के लिए उठाया गया है। खासकर उन परिवारों को फायदा होगा जो टाइट बजट में अपने लोन की किस्तें चुका रहे हैं। बैंकों का कहना है कि यह बदलाव उनकी वित्तीय स्थिति को आसान बनाने में मदद करेगा।

First Published - September 2, 2025 | 4:29 PM IST

संबंधित पोस्ट