facebookmetapixel
Kotak MF की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 4 साल में दिया 19% से ज्यादा रिटर्न; AUM ₹20,000 करोड़ के पार2026 में चांदी के भाव में 20% तक उछाल आने की संभावना, ₹2,40,000 तक पहुंच सकती है कीमत: रिपोर्टCensus 2027: कैबिनेट ने ₹11,718 करोड़ के बजट को दी मंजूरी, पहली डिजिटल जनगणना होगीMarket This Week: रुपये की कमजोरी और FII बिकवाली से दबाव, सेंसेक्स-निफ्टी 0.5% टूट; निवेशकों के ₹1.14 लाख करोड़ डूबेRetail Inflation: नवंबर में खुदरा महंगाई मामूली रूप से बढ़कर 0.71%, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबावIndigo रिपेयर के बाद री-इम्पोर्ट में लगे ₹900 करोड़ की कस्टम्स ड्यूटी वापस पाने के लिए दिल्ली HC पहुंचीITR Intimation का मेल आया? जानें यह आपको कब मिलता है और इसका जवाब कैसे दे सकते हैंH-1B जांच से हड़कंप: भारत में फंसे सैकड़ों लोग बोले- अमेरिका नहीं लौट पाए तो जाएगी नौकरीपीएलआई ने बदली टेक्सटाइल क्षेत्र की तस्वीर, पैदा किए 30 हजार से ज्यादा रोजगार52 हफ्ते के लो पर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज सुपर बुलिश; 71% अपसाइड का टारगेट

Home Loan Repayment: 10 साल में खत्म होगा 25 साल का लोन! एक्सपर्ट ने बताया सटीक फॉर्मूला

घर खरीदने वालों के लिए राहत की खबर। स्मार्ट EMI स्ट्रेटेजी अपनाकर आप 25 साल का लोन महज 10 साल में खत्म कर सकते हैं और 35-40 लाख तक ब्याज बचा सकते हैं।

Last Updated- August 26, 2025 | 11:02 AM IST
Home Loan

ज्यादातर घर खरीदारों के लिए सबसे बड़ा आर्थिक बोझ होता है होम लोन की EMI। शुरूआती सालों में ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि उनकी किश्तें चुकाने के बाद भी Home Loan कम क्यों नहीं होता। वजह यह है कि लोन की शुरुआत में करीब 90% EMI ब्याज में चला जाता है और सिर्फ 10% मूलधन (Principal) घटता है।

मान लीजिए किसी ने ₹50 लाख का होम लोन 8.5% ब्याज दर पर 25 साल के लिए लिया है। EMI बनेगी लगभग ₹40,000। पहले साल में उसने करीब ₹4.8 लाख EMI भरी, लेकिन उसमें से केवल ₹60,000 ही मूलधन घटा, बाकी ₹4.2 लाख बैंक को ब्याज में चला गया। यही वजह है कि कई साल तक लोगों को लगता है कि उनका कर्ज कम ही नहीं हो रहा।

10 साल में Home Loan चुकाने का फॉर्मूला

सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर विजय महेश्वरी बताते हैं कि थोड़ी-सी समझदारी से आप 25 साल का लोन सिर्फ 10 साल में खत्म कर सकते हैं और लाखों रुपये ब्याज बचा सकते हैं। अगर आप हर साल ₹40,000 की एक अतिरिक्त EMI भर दें, तो यह सीधा आपके मूलधन से घटता है। इस कदम से ही लोन की अवधि 25 साल से घटकर 20 साल रह जाती है। तो आइए उनके इस तरीके से विस्तार से समझते हैं।

हर साल 7.5% EMI बढ़ाएं

मान लीजिए आपने पहले साल ₹40,000 EMI से शुरुआत की। दूसरे साल इसे ₹43,000 कर दिया और तीसरे साल ₹46,200। इस तरह साल-दर-साल EMI बढ़ाने से यह आपके वेतन वृद्धि के साथ तालमेल बिठा लेता है। इस रणनीति से लोन की अवधि घटकर 12 साल रह जाती है।

दोनों रणनीतियों को मिलाकर अपनाएं

अगर आप हर साल एक अतिरिक्त EMI भी भरें और EMI में 7.5% की बढ़ोतरी भी करें, तो लोन सिर्फ 10 साल में खत्म हो सकता है। ऐसा करने से आप लगभग ₹35–40 लाख का ब्याज बचा सकते हैं।

असली जिंदगी का उदाहरण

पुणे के आईटी प्रोफेशनल रोहित और नेहा शर्मा ने 2024 में ₹50 लाख का होम लोन लिया।

ब्याज दर: 8.5%

अवधि: 25 साल

EMI: ₹40,000

अगर वे कुछ नहीं करते, तो 2049 तक उन्हें ₹1.2 करोड़ चुकाना पड़ता, जिसमें ₹70 लाख सिर्फ ब्याज होता।

लेकिन उन्होंने रणनीति अपनाई-

हर साल एक अतिरिक्त EMI दी (₹40,000)

हर साल EMI में 7.5% की बढ़ोतरी की

नतीजा यह हुआ कि उनका लोन 2049 की जगह 2034 में खत्म हो गया। अब उन्हें कुल ₹85 लाख ही चुकाने पड़े, यानी ₹35 लाख से ज्यादा ब्याज की बचत। साथ ही, वे 15 साल पहले घर के मालिक बन गए।

Home Loan लेने वालों के लिए सीख

अगर आप भी होम लोन ले रहे हैं, तो कभी भी 20–25 साल तक एक जैसी EMI मत चुकाइए। वेतन बढ़ने के साथ EMI बढ़ाएं और साल में एक अतिरिक्त EMI जरूर भरें। इन दोनों उपायों को मिलाकर अपनाएंगे तो आप भी सिर्फ 10 साल में लोन-फ्री हो सकते हैं।

First Published - August 26, 2025 | 9:52 AM IST

संबंधित पोस्ट