facebookmetapixel
भारत-अमेरिका समझौते में क्यों हो रही देरी? जानिए अड़चनें और वजहेंStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्स

PM Kisan 18th instalment: खत्म हुआ इंतजार, इस तारीख को खाते में आ जायेगी पीएम किसान की 18वीं किस्त

PM Kisan 18th instalment: योजना के नियमों के अनुसार पीएम किसान का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिनका eKYC और भूमि का वेरिफिकेशन पूरा होगा।

Last Updated- September 26, 2024 | 3:55 PM IST
PM Kisan Scheme

PM Kisan 18th instalment: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आर्थिक लाभ प्राप्त करने वाले देश के करोड़ों किसानों का इंतजार अब खत्म हो गया है। केंद्र सरकार ने पीएम किसान की 18वीं किस्त (PM Kisan Yojana 18th Instalment Date) की तारीख का ऐलान कर दिया है। पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 5 अक्टूबर को किसानों के बैंक अकाउंट में 18वीं किस्त की राशि जमा कर दी जाएगी। पीएम किसान की 17वीं किस्त 18 जून को जारी की गई थी।

पीएम किसान की 18वीं किस्त पाने के लिए eKYC करवाना न भूलें

अगर आप भी हर चार महीने में एक बार मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना का लाभ उठाते हैं तो eKYC और अपनी भूमि का वेरिफिकेशन करवाना न भूलें। दरअसल, योजना के नियमों के अनुसार पीएम किसान का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिनका eKYC और भूमि का वेरिफिकेशन पूरा होगा।

पीएम किसान की 18वीं किस्त पाने के लिए eKYC कैसे करें?

1: पीएम किसान (PM Kisan official website) की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए।

2. “किसान कॉर्नर” सेक्शन के अंतर्गत ‘eKYC’ विकल्प पर क्लिक करें।

3. आवश्यक फ़ील्ड में अपना 12-अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।

4. ‘सर्च’ बटन पर क्लिक करें।

5. आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें।

6.eKYC की प्रक्रिया पूरी करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर भी अपना eKYC करवा सकते हैं, जहां आपको आधार नंबर प्रदान करना होगा और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से प्रक्रिया पूरी होगी।

पीएम किसान की लाभार्थी सूची में आपका नाम है या नहीं, कैसे चेक करें?

1: पीएम किसान (PM Kisan official website) की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए।

2: Beneficiary list नाम से आ रही टैब पर क्लिक करें। यह टैब आपको वेबपेज के सीधे हाथ पर कौने में दिखेगा।

3: वेबसाइट के पेज पर नीचे जाए और विवरण चुनें जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का सेलेक्शन करें।

4: अंत में Get report के टैब पर क्लिक करें।

–इसके बाद आप लाभार्थी किसानों की सूची में है या नहीं इसकी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जायेगी।

Also read: क्या पाम ऑयल खो रहा दुनिया के सबसे सस्ते खाद्य तेल का ताज? पिज्जा से लेकर आइसक्रीम, शैम्पू तक में होता है यूज

जानें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में

पीएम किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की योजना है, जिसे दिसंबर 2018 में किसानों की आय को समर्थन देने के लिए शुरू किया गया था। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में सीधे लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से दी जाती है। बता दें कि इस योजना के तहत पूरा खर्च केंद्र सरकार की तरफ से उठाया जाता है।

First Published - September 26, 2024 | 3:55 PM IST

संबंधित पोस्ट