आपका पैसा

NPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यह

PFRDA ने पेंशन सुधारों के ड्राफ्ट पर जनता से सुझाव मांगे हैं, ताकि NPS और APY में पेंशन के पैसे का पता लगाना आसान हो और लंबे समय में स्थिर रिटर्न सुनिश्चित किए जा सकें

Published by
अमित कुमार   
Last Updated- October 23, 2025 | 4:45 PM IST

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने एक ड्राफ्ट कंसल्टेशन पेपर जारी किया है, जिसमें भारत के पेंशन सिस्टम में पारदर्शिता और लंबे समय तक स्थिरता लाने के लिए अहम सुधारों का प्रस्ताव है। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, PFRDA ने इन प्रस्तावों पर 30 नवंबर, 2025 तक हितधारकों से राय मांगी है।

पारदर्शिता और स्थिरता पर जोर

PFRDA के अनुसार, प्रस्तावित ढांचा नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) जैसे स्कीम्स में पेंशन की राशि को और पारदर्शी बनाने के साथ-साथ वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए बनाया गया है।

ड्राफ्ट का शीर्षक है, ‘सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश करने वाले लॉन्ग-ओनली फंड्स के मुख्य उद्देश्यों के साथ वैल्यूएशन गाइडलाइंस का तालमेल और नेट एसेट वैल्यू (NAV) की गणना’। इसका मकसद पेंशन फंड के निवेशों की वैल्यूएशन और रिपोर्टिंग को आधुनिक बनाना है।

Also Read: NPS में हर महीने ₹10,000 निवेश करने पर मिलेगी इतनी पेंशन, रिटर्न जानकर होंगे हैरान! कैलकुलेशन से समझें

डबल वैल्यूएशन सिस्टम का प्रस्ताव

इसके प्रमुख प्रस्तावों में से एक है पेंशन स्कीम्स के तहत लंबी समय की सरकारी सिक्योरिटीज के लिए डबल वैल्यूएशन सिस्टम शुरू करना, जिसमें अक्रूअल-बेस्ड और फेयर मार्केट-बेस्ड वैल्यूएशन को मिलाया जाएगा।

इस कदम का उद्देश्य है:

  • पेंशन की राशि के जमा होने के दौरान स्थिर तस्वीर पेश करना।
  • ब्याज दरों में अस्थायी उतार-चढ़ाव से नेट एसेट वैल्यू (NAV) में होने वाली अल्पकालिक अस्थिरता को कम करना।
  • यह सुनिश्चित करना कि पेंशन फंड की वैल्यूएशन NPS और APY के लंबे समय के निवेश लक्ष्यों को बेहतर ढंग से दर्शाए।

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, संपत्तियों की वैल्यूएशन को पेंशन निवेश की लंबी अवधि की प्रकृति के साथ जोड़कर, PFRDA का लक्ष्य निवेशकों का भरोसा बढ़ाना और पेंशन बचत को बुनियादी ढांचे और पूंजी निर्माण परियोजनाओं की ओर ले जाना है।

सुधारों को आकार देने में हितधारकों की भूमिका

PFRDA ने NPS सब्सक्राइबर्स, पेंशन फंड मैनेजर्स, नीति विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और आम जनता सहित कई हितधारकों से टिप्पणियां और सुझाव मांगे हैं। 30 नवंबर तक PFRDA को फीडबैक भेजा जा सकता है, जिसके बाद इन सुझावों की समीक्षा करके ढांचे को अंतिम रूप दिया जाएगा।

PTI के अनुसार, प्रस्तावित सुधार PFRDA के उन निरंतर प्रयासों को दर्शाता है, जिसका मकसद गवर्नेंस को बेहतर करना, सब्सक्राइबर्स के हितों की रक्षा करना और भारत के पेंशन सिस्टम को मजबूत और भविष्य के लिए तैयार रखना है।

First Published : October 23, 2025 | 4:45 PM IST