आपका पैसा

अब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा काम

Google Pay और Axis Bank की साझेदारी में RuPay नेटवर्क पर आधारित UPI से जुड़ा फुली डिजिटल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया है, जिसमें कई तरह की आसान सुविधा दी गई है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- December 18, 2025 | 3:28 PM IST

मोबाइल से पेमेंट करना अब और भी स्मार्ट होने वाला है। गूगल पे और एक्सिस बैंक ने मिलकर ऐसा क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जिसके बाद आपको न पर्स रखने की जरूरत होगी, न कार्ड रखने की झंझट। इस कार्ड का नाम है गूगल पे फ्लेक्स एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड। यह कार्ड पूरी तरह डिजिटल है और सीधे UPI से जुड़ा हुआ है। मतलब, जिस ऐप से आप रोज चाय से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक का पेमेंट करते हैं, उसी में अब क्रेडिट कार्ड भी मिलेगा। कुछ मिनटों में मिलने वाला यह फ्री कार्ड न सिर्फ आसान पेमेंट का अनुभव देता है, बल्कि हर खर्च पर रिवॉर्ड भी देता है। डिजिटल इंडिया की इस नई पेशकश ने क्रेडिट कार्ड को सच में ‘जेब से बाहर’ निकाल दिया है।

ये कार्ड रुपे नेटवर्क पर काम करता है और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को UPI पेमेंट के साथ जोड़ता है। पूरा कार्ड गूगल पे ऐप में ही एम्बेडेड है, जो यूजर्स के लिए काफी आसान है। एक्सिस बैंक की इस पार्टनरशिप से गूगल पे यूजर्स को ये कार्ड बिल्कुल फ्री में मिलता है। अप्लाई करने के कुछ मिनटों में ही कार्ड मिल जाता है और बिना किसी फिजिकल पेपरवर्क के ट्रांजेक्शन शुरू हो जाते हैं। रुपे नेटवर्क वाले सभी ऑफलाइन दुकानों और ऑनलाइन ऐप्स पर इससे पेमेंट किया जा सकता है।

Also Read: यूपीआई से जुड़ेगा क्रेडिट कार्ड, गूगल पे की नई पहल

रिवार्ड्स और ऐप की सुविधाएं

इस कार्ड की सबसे खास बात है इसका रिवार्ड सिस्टम। हर ट्रांजेक्शन पर ‘स्टार्स’ नाम के रिवार्ड पॉइंट्स मिलते हैं, जहां एक स्टार की कीमत एक रुपया होती है। ये स्टार्स तुरंत रिडीम किए जा सकते हैं।

गूगल पे ऐप में ही यूजर्स अपना क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग ट्रैक कर सकते हैं, बिल पूरा भर सकते हैं या बाकी रकम को आसान EMI में बदल सकते हैं। ऐप के कार्ड सेक्शन में ब्लॉक-अनब्लॉक करने का ऑप्शन है, साथ ही पिन रीसेट करने की सुविधा भी है।

एक्सिस बैंक की कार्ड्स, पेमेंट्स और वेल्थ मैनेजमेंट हेड अर्निका दीक्षित ने न्यूज वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “UPI अब पेमेंट का सबसे पसंदीदा तरीका बन गया है, इसलिए हमने डिजिटल-फर्स्ट कस्टमर्स के लिए ऐसा क्रेडिट ऑफरिंग बनाने का मौका देखा।” 

उन्होंने कहा कि गूगल पे ऐप में पूरी तरह जुड़ा ये कार्ड सिक्योर, सुविधाजनक और रिवार्डिंग अनुभव देता है, जो आज की भारतीय लाइफस्टाइल से बिल्कुल मैच करता है।

गूगल पे के प्रोडक्ट मैनेजमेंट सीनियर डायरेक्टर शरत बुलुसु के मुताबिक, एक्सिस बैंक के साथ ये पार्टनरशिप और रुपे नेटवर्क पर UPI लिंक्ड क्रेडिट कार्ड यूजर्स को रोजमर्रा के ट्रांजेक्शन पर ज्यादा कंट्रोल देगा।

बुलुसु ने कहा, “भारत में डिजिटल पेमेंट तो हर जगह हो गए हैं, लेकिन ट्रांजेक्शनल क्रेडिट अभी कम इस्तेमाल होता है। हमने फ्लेक्स इसी गैप को भरने के लिए बनाया, ताकि नई जेनरेशन के यूजर्स के लिए कार्ड का अनुभव आसान और नया हो।”

NPCI की ग्रोथ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सोहिनी राजोला ने कहा, “हम कस्टमर्स को भरोसेमंद और आसान डिजिटल पेमेंट अनुभव देने के लिए कमिटेड हैं, और गूगल पे फ्लेक्स एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड इसी मिशन को आगे बढ़ाता है, रोज के पेमेंट को और स्मार्ट बनाकर।”

फिलहाल यूजर्स गूगल पे ऐप से इस क्रेडिट कार्ड के लिए वेटलिस्ट जॉइन कर सकते हैं। दोनों कंपनियां कार्ड की पूरी उपलब्धता 2026 की शुरुआत में करने की प्लानिंग कर रही हैं।

First Published : December 18, 2025 | 3:28 PM IST