यूपीआई से जुड़ेगा क्रेडिट कार्ड, गूगल पे की नई पहल

रुपे नेटवर्क पर आधारित कार्ड को यूपीआई से जोड़ा जा सकेगा, आगे और बैंकों के साथ विस्तार की योजना

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 18, 2025 | 7:59 AM IST

फिनटेक कंपनी गूगल पे क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले कई भागीदरों के साथ साझेदारी में को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की अपनी श्रेणी का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी इसकी शुरुआत रुपे नेटवर्क पर ऐक्सिस बैंक के साथ कर रही है।

कंपनी ने इस क्षेत्र में अपना प्रवेश दर्ज करते हुए आज अपना पहला गूगल पे ऐक्सिस बैंक फ्लेक्स क्रेडिट कार्ड पेश किया। नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के रुपे नेटवर्क पर काम करने वाले इस कार्ड को उपयोगकर्ता यूपीआई से जोड़ सकेंगे।

भविष्य में कई बाजारों को सेवा प्रदान करने के लिए कंपनी ऐक्सिस बैंक के अलावा क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले और ज्यादा भागीदारों को जोड़ने की योजना बना रही है। गूगल पे के वरिष्ठ निदेशक (प्रोडक्ट मैनेजमेंट) शरत बुलुसु ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हम एक बैंक यानी ऐक्सिस (बैंक) से शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन हम आगे बढ़ने साथ और ज्यादा कार्ड जारी करने वालों को जोड़ रहे हैं। इसका कारण यह है कि अलग-अलग जारीकर्ता, अलग-अलग बाजार को सेवा प्रदान करेंगे।’

First Published : December 18, 2025 | 7:59 AM IST