facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

PF और NPS को मिले बराबर मौका, PFRDA ने की मांग

PFRDA के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा कि मार्च, 2023 की चौथी तिमाही में लोगों के बचत करने के विकल्प तलाशने के कारण अधिक लोगों के पंजीकरण किए जाने की उम्मीद है।

Last Updated- January 05, 2024 | 11:35 PM IST
Old Pension Scheme

पेंशन कोष नियामक व विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने कर के मामले में कर्मचारियों के भविष्य निधि कोष (PF) की तरह नैशनल पेंशन योजना में योगदान देने वाली कंपनियों के लिए समान अवसर की मांग की है। अभी NPS में कर मुक्त योगदान 10 फीसदी है जबकि पीएफ पर 12 फीसदी है।

PFRDA के चेयरमैन दीपक मोहंती ने बजट उम्मीदों (2024-25) में बताया कि प्राधिकरण ने एक समान अवसर (एनपीएस और पीएफ) मुहैया कराने की मांग की है। इससे पेंशन उत्पादों को वृद्धि में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पेंशन की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए 14 प्रतिशत तक ले जाने की आकांशा है।

मोहंती ने बताया कि इस वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 24) में पंजीकरण 5.3 लाख था। इसमें 99,977 कॉरपोरेट और 4,29,187 नागरिक हैं। इस वित्त वर्ष में 13 लाख लोगों को पंजीकरण में जोड़ने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि मार्च, 2023 की चौथी तिमाही में लोगों के बचत करने के विकल्प तलाशने के कारण अधिक लोगों के पंजीकरण किए जाने की उम्मीद है। दिसंबर, 2023 तक संपत्ति के अंतर्गत प्रबंधन (AUM) के तहत सदस्यों की संख्या 51 लाख थी जबकि इसके अंतर्गत मूल्य 2.04 लाख करोड़ रुपये था।

प्राधिकरण को उम्मीद है कि मार्च, 2024 के अंत तक निजी क्षेत्र में सदस्यों की संख्या बढ़कर 55 लाख हो जाएगी और इसका मूल्य बढ़कर 2.20 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा।

First Published - January 5, 2024 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट