facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

अब घर बैठे जमा करें life certificate, पेंशनर्स के लिए खास सुविधा; इन बातों का जरूर रखें ध्यान

लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए कई बैंक सीनियर सिटीज़न्स को डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस देते हैं। इसके लिए बैंक ₹70 + GST चार्ज करते हैं।

Last Updated- November 15, 2024 | 11:24 AM IST
Submit life certificate via doorstep banking: what pensioners must know
Representative image

पेंशनर्स के लिए नवंबर का महीना काफी अहम होता है। केंद्र और राज्य सरकार से हर माह मिलने वाली पेंशन पाने के लिए नवंबर के महीने में पेंशनर्स को अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है। पेंशनर्स को यह सर्टिफिकेट 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच सबमिट करना होता है। जिन सीनियर सिटिजन की उम्र 80 साल से ज्यादा होती है वह 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

पेंशन और पेंशनर्स वेलफेयर विभाग ने पेंशनर्स के लिए Nation-wide Digital Life Certificate Campaign 3.0 की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल सशक्तीकरण की सोच को आगे बढ़ाते हुए इस अभियान के जरिए पेंशनर्स के लिए JeevanPramaan की सुविधा लाई गई है। यह अभियान 1 से 30 नवंबर 2024 तक भारत के 800 शहरों में चलेगा, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के पेंशनर्स, EPFO और स्वायत्त निकायों के पेंशनर्स अपने Digital Life Certificate आसानी से पेंशन डिस्बर्सिंग बैंक या IPPB में जमा कर सकते हैं।

सुपर सीनियर पेंशनर्स (जिन सीनियर सिटिजन की उम्र 80 साल से ज्यादा) के लिए खास सुविधा है, जिससे वे अपने घर से ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर सकते हैं और doorstep service का लाभ उठा सकते हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी पेंशन डिस्बर्सिंग बैंक, CGDA, IPPB और UIDAI मिलकर काम कर रहे हैं।पेंशन विभाग ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है। इसके तहत सभी सरकारी दफ्तरों और बैंक शाखाओं/एटीएम में बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। सभी बैंकों ने अपनी शाखाओं में एक विशेष टीम तैनात की है, जिनके पास जरूरी ऐप्स स्मार्टफोन में उपलब्ध हैं। ये टीम पेंशनर्स की लाइफ सर्टिफिकेट प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए इस तकनीक का उपयोग कर रही है।

यह भी पढ़ें: Senior citizen living market: सीनियर लिविंग हाउसिंग सेक्टर में अगले 6 साल में होगा 300 फीसदी का इजाफा

अगर बुजुर्ग पेंशनर अपनी उम्र, बीमारी या कमजोरी के कारण बैंक शाखाओं में नहीं जा पा रहे हैं, तो बैंक अधिकारी उनके घर या अस्पताल जाकर लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर रहे हैं।पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भी इस अभियान में पूरा सहयोग दे रहा है। एसोसिएशन के प्रतिनिधि पेंशनर्स को नजदीकी कैंप में जाकर DLC जमा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।पेंशन और पेंशनर्स वेलफेयर विभाग के अधिकारी देशभर के प्रमुख स्थानों पर जाकर पेंशनर्स को डिजिटल मोड्स का उपयोग करने में मदद कर रहे हैं और इस अभियान की प्रगति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) के 3.0 कैंपेन की शुरुआत के पहले हफ्ते में ही 37 लाख से ज्यादा सर्टिफिकेट जनरेट किए गए हैं। खासतौर पर बुजुर्ग और बीमार पेंशनर्स के लिए यह बड़ी राहत साबित हो रही है।90 साल से ज्यादा उम्र के 14,329 पेंशनर्स और 80-90 साल की उम्र के 1,95,771 पेंशनर्स ने अपने घर, ऑफिस या नजदीकी ब्रांच से ही DLC सबमिट किया है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से आसान और घर बैठे ही संभव हो पाई है।इस कैंपेन के तहत पेंशनर्स को अपनी फिजिकल उपस्थिति दर्ज कराने की जरूरत नहीं है, जिससे उन्हें काफी सहूलियत मिली है।

पेंशनर न करें ये गलती

अगर कोई पेंशनर समयसीमा के अंदर अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट नहीं करता तो उनकी पेंशन रुक सकती है। अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए पेंशनर्स को अपने नजदीकी CSC सेंटर, बैंक शाखा, या किसी भी सरकारी दफ्तर में जाकर आधार नंबर और पेंशन अकाउंट से जुड़ी डिटेल्स के साथ बायोमेट्रिक तरीके से लाइफ सर्टिफिकेट वेरिफाई करना होगा। इसके लिए jeevanpramaan.gov.in वेबसाइट पर “लोकेट सेंटर” विकल्प में सभी केंद्रों की जानकारी उपलब्ध है।

ऑनलाइन डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं-

पेंशनर को ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए सबसे पहले जीवन प्रमाण पोर्टल पर जाकर जीवन प्रमाण ऐप (Jeevan Pramaan App) को डाउनलोड करना होगा। जीवन प्रमाण Aadhaar प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए पेंशनर्स की बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करता है। सफल ऑथेंटिकेशन के बाद डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट तैयार होता है, जिसे लाइफ सर्टिफिकेट रिपॉजिटरी में स्टोर किया जाता है। पेंशन डिस्बर्सिंग एजेंसी (Pension Disbursing Agency) इसे ऑनलाइन एक्सेस कर सकती है।

यह भी पढ़ें: टैक्सपेयर्स के लिए राहत की खबर, CBDT ने ब्याज माफी के नियमों को बनाया लचीला

कैसे बनाएं लाइफ सर्टिफिकेट:

एप्लिकेशन डाउनलोड करें: अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर Jeevan Pramaan ऐप डाउनलोड करें, या नजदीकी Jeevan Pramaan सेंटर पर जाएं।

जरूरी जानकारी दें: आधार नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (Pension Payment Order), बैंक डिटेल्स और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी दर्ज करें।

आधार ऑथेंटिकेशन: अपनी बायोमेट्रिक डिटेल्स, जैसे फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन, प्रदान करें। Jeevan Pramaan आधार प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन करता है।

लाइफ सर्टिफिकेट: ऑथेंटिकेशन सफल होने पर आपके मोबाइल पर SMS के जरिए Jeevan Pramaan सर्टिफिकेट ID भेजी जाती है। यह सर्टिफिकेट लाइफ सर्टिफिकेट रिपॉजिटरी में स्टोर होता है, जिसे कभी भी और कहीं भी एक्सेस किया जा सकता है।

सर्टिफिकेट एक्सेस करें: Jeevan Pramaan वेबसाइट पर जाकर सर्टिफिकेट ID डालें और PDF कॉपी डाउनलोड करें।

पेंशन डिस्बर्सिंग एजेंसी के लिए: पेंशन डिस्बर्सिंग एजेंसी वेबसाइट से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकती है। इसके अलावा, ई-डिलीवरी की सुविधा से लाइफ सर्टिफिकेट सीधे एजेंसी तक भेजा जा सकता है। इसके लिए एजेंसी Jeevan Pramaan टीम से संपर्क कर यह सुविधा एक्टिवेट करा सकती है।

डिजिटल सॉल्यूशन का फायदा: यह प्रक्रिया पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट बनाना आसान और सुविधा जनक बनाती है, जिससे उन्हें मैन्युअल प्रमाण पत्र की झंझट से छुटकारा मिलता है।

अब तक कितना जमा हुए जीवन प्रमाण पत्र?

Jeevan Pramaan वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, 1 नवंबर 2024 से अब तक 63.12 लाख डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण) सबमिट किए गए हैं।

डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस

लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए कई बैंक सीनियर सिटीज़न्स को डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस देते हैं। इसके लिए बैंक ₹70 + GST चार्ज करते हैं। हालांकि, अलग-अलग बैंकों में यह चार्ज अलग भी हो सकता है। वहीं, कुछ बैंक सीनियर सिटीज़न्स को सीमित फ्री डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस भी देते हैं।

डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस देने वालों की लिस्ट में PNB, SBI, Canara Bank, Bank of India, IPPB आदि का नाम शामिल है।

First Published - November 15, 2024 | 11:24 AM IST

संबंधित पोस्ट