facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

New Tax Rules: 1 अप्रैल से लागू हो रहे ये 5 नियम, जरूर जान लें आप

इन बदलावों की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल अपने बजट भाषण में की थी।

Last Updated- March 21, 2024 | 7:11 PM IST
Income Tax

एक अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होती है और यह पर्सनल फाइनेंस के हिसाब से हमेशा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इनकम टैक्स पर ज्यादातर बजट प्रस्ताव इसी दिन से लागू होते हैं। इन बदलावों की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल अपने बजट भाषण में की थी। चलिए इन्हीं बदलावों के बारे में जानते हैं जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए।

1. एक अप्रैल 2024 से, नई कर व्यवस्था (New Tax Regime) डिफ़ॉल्ट कर व्यवस्था बन जाएगी। इसका मतलब है कि अगर आपने अभी तक टैक्स फाइल करने का तरीका नहीं चुना है, तो आप नई कर व्यवस्था के तहत टैक्स भरेंगे।

एक अप्रैल 2023 से इनकम टैक्स नियमों में बदलाव किए गए थे। नई कर व्यवस्था के तहत मूल छूट सीमा ₹ 2.5 लाख से बढ़ाकर ₹ 3 लाख कर दी गई थी। इसके अतिरिक्त, आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 87A के तहत छूट को ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹7 लाख कर दिया गया। इसका मतलब यह है कि नई व्यवस्था के तहत 7 लाख रुपये तक की कर योग्य आय वाले व्यक्तियों को कोई आयकर नहीं देना होगा क्योंकि वे पूर्ण कर छूट के लिए पात्र हैं।

नए टैक्स स्लैब इस प्रकार होंगे:

₹ 3 लाख और ₹ 6 लाख से आय वाले हिस्से पर 5% टैक्स लगेगा
6 लाख से ₹9 लाख तक पर 10% टैक्स लगेगा
9 लाख से ₹12 लाख तक 15% टैक्स लगेगा
12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये पर 20 फीसदी टैक्स लगेगा
15 लाख रुपये और उससे अधिक पर 30% टैक्स लगेगा

2.  ₹50,000 का स्टैंडर्ड डिडक्शन, जो पहले विशेष रूप से पुरानी कर व्यवस्था पर लागू था, अब नई कर व्यवस्था में शामिल कर दिया गया है। यह नई व्यवस्था के तहत कर योग्य आय को और कम करने का काम करता है।

Also Read: ईस्टर संडे के बावजूद 31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक, जानिए क्यों

3.  पहले, 5 करोड़ रुपये से अधिक की आय पर 37% का सरचार्ज लगता था। अब, इसे घटाकर 25% कर दिया गया है। इसका मतलब है कि नई टैक्स व्यवस्था चुनने पर 5 करोड़ रुपये से अधिक की आय वाले लोगों को अब कम कर देना होगा।

4. वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल, 2023 को या उसके बाद जारी की गई जीवन बीमा पॉलिसियों से प्राप्त मैच्योरिटी आय पर टैक्स लगेगा। यह टैक्स उन पॉलिसियों पर लागू होगा जिनमें कुल प्रीमियम ₹5 लाख से अधिक है।

5. 2022 तक, गैर-सरकारी कर्मचारियों को ₹ 3 लाख तक के अवकाश नकदीकरण पर कर छूट मिलती थी। अब यह सीमा बढ़ाकर ₹ 25 लाख कर दी गई है।

First Published - March 21, 2024 | 7:11 PM IST

संबंधित पोस्ट