facebookmetapixel
नोवार्टिस का वायमाडा पेटेंट रद्द, जेनेरिक दवाएं सस्ती होने के आसारपॉलिकैब का बड़ा उलटफेर, हैवेल्स को पछाड़ बन गई भारत की सबसे बड़ी उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल कंपनीIPO से पहले सिंपल एनर्जी का बड़ा कदम, बना रही बिना रेअर-अर्थ वाली ईवी मोटर; चीन पर घटेगी निर्भरताजीएसटी छूट को प्रमुखता से प्रदर्शित करें खुदरा विक्रेता: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालयFMCG कंपनियों ने उपभोक्ताओं को देना शुरू किया जीएसटी दरों में कटौती का लाभ; घटाए कई उत्पादों के दामफेड के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से डॉलर कमजोर, रुपया लगातार तीसरे दिन हुआ मजबूतGST दरों में कटौती से ऑटो स्टॉक्स 7-18% तक उछले, क्या अब थमेगी रफ्तार?क्या जेन स्ट्रीट ने भारत-सिंगापुर टैक्स ट्रीटी का दुरुपयोग किया? शिकंजा कसने की तैयारी में सीबीडीटीभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की बहाली से चहका बाजार, सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,239 पर बंदइंडियाएआई मिशन का बजट दोगुना करने की तैयारी, सरकार ₹20,000 करोड़ खर्च करने पर कर रही विचार

New Rules From July 1: ट्रेन टिकट, पैन कार्ड से लेकर एटीएम तक… जानिए 1 जुलाई से क्या-क्या बदल जाएगा

New rules from 1 July: हर महीने की पहली तारीख कुछ नए नियमों के साथ, रेलवे टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड पे

Last Updated- June 25, 2025 | 9:29 AM IST
ATM New Rules From May
Representative Image

New rules from 1 July: हर महीने की पहली तारीख कुछ नए नियमों के साथ आती है और इस बार जुलाई की शुरुआत आम लोगों के लिए कई बदलाव लेकर आ रही है। रेलवे टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, ऑनलाइन वॉलेट ट्रांजैक्शन और पैन कार्ड जैसे ज़रूरी कामों के नियम अब बदल रहे हैं। ये छोटे-छोटे बदलाव आपके बजट पर बड़ा असर डाल सकते हैं। आइए जानते हैं कि 1 जुलाई 2025 से क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं। 

तत्काल टिकट बुकिंग

सबसे पहले बात रेलवे टिकट बुकिंग की करें तो 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुक करने का तरीका बदल जाएगा। अब IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुक करते समय यात्रियों को मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा। जब तक यात्री वह OTP सिस्टम में दर्ज नहीं करेगा, तब तक टिकट कंफर्म नहीं मानी जाएगी। इस नए प्रोसेस से टिकटों की सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ेगी।

क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में होंगे ये बदलाव

बैंकिंग सेक्टर में भी बदलाव हो रहे हैं, खासकर क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में। HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए कई नए चार्ज लागू किए हैं। अगर आप HDFC कार्ड से Dream11, MPL, Rummy Culture जैसे गेमिंग ऐप्स पर महीने में ₹10,000 से अधिक खर्च करते हैं, तो आपको 1% अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यही चार्ज पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज जैसे वॉलेट्स में ₹10,000 से अधिक लोड करने पर भी लगेगा। इसके अलावा, यूटिलिटी बिल जैसे बिजली, पानी, गैस आदि पर ₹50,000 से अधिक भुगतान होने पर भी 1% का अतिरिक्त चार्ज लगेगा। अगर किसी महीने में फ्यूल पर ₹15,000 से अधिक का खर्च होता है, तो वहां भी यही शुल्क लागू होगा।

ICICI बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए एटीएम ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अब ICICI बैंक ग्राहक अगर किसी अन्य बैंक के एटीएम से महीने में तीन बार से अधिक पैसे निकालते हैं, तो प्रत्येक अतिरिक्त फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर ₹23 और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर ₹8.50 चार्ज देना होगा। इससे बैंकिंग से जुड़े खर्चों में बढ़ोतरी होगी।

क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट को लेकर भी एक अहम बदलाव किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए नियमों के अनुसार, 1 जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान अब भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए ही किया जा सकेगा। इससे PhonePe, CRED, BillDesk जैसे प्लेटफॉर्म पर असर पड़ेगा, क्योंकि अब तक केवल आठ बैंकों ने BBPS पर यह सुविधा शुरू की है।

पैन कार्ड- आधार लिंक

इसके अलावा, पैन कार्ड बनवाने के नियम भी बदल दिए गए हैं। अब नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड देना अनिवार्य होगा। अगर आपके पास पहले से पैन और आधार दोनों हैं, तो इन्हें आपस में लिंक कराना भी जरूरी है। इसके लिए 31 दिसंबर 2025 तक का समय दिया गया है। इसके बाद लिंक न करने पर जुर्माना लग सकता है या आपका पैन कार्ड अमान्य माना जा सकता है।

इन सभी बदलावों का मकसद सिस्टम को अधिक पारदर्शी और डिजिटल फ्रेंडली बनाना है, लेकिन इनका असर आम जनता की जेब और आदतों पर जरूर पड़ेगा। ऐसे में बेहतर होगा कि आप पहले से इन बदलावों को समझ लें और अपनी योजना उसी अनुसार बनाएं।

First Published - June 25, 2025 | 9:29 AM IST

संबंधित पोस्ट