facebookmetapixel
दक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार मेंGDP की रफ्तार तेज, लेकिन अरबपतियों की कमाई पीछे छूटी; 2025 में संपत्ति में गिरावटIT सेक्टर की ग्रोथ पर ब्रेक, FY26 की तीसरी तिमाही में भी कमाई सपाट रहने के पूरे आसारफ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?

अब घर बैठे जोड़ें Aadhaar और LPG, सब्सिडी का पैसा सीधे खाते में आएगा

Aadhaar LPG link: एलपीजी सब्सिडी सीधे बैंक खाते में पाने और फर्जीवाड़े से बचने के लिए गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करना जरूरी है।

Last Updated- August 26, 2025 | 6:54 AM IST
LPG Aadhaar link
Representative Image

Aadhaar-LPG Connection Link: एलपीजी गैस सब्सिडी सीधे आपके बैंक खाते में पाने और किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए जरूरी है कि आपका गैस कनेक्शन आधार कार्ड से जुड़ा हो। आधार लिंकिंग से न केवल आपकी पहचान प्रमाणित होती है, बल्कि फर्जी सब्सिडी दावों और धोखाधड़ी पर भी रोक लगती है। अच्छी बात यह है कि इसे आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं या फिर डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस जाकर भी पूरा किया जा सकता है।

आइए जानते हैं Aadhaar card और LPG कनेक्शन को लिंक करने के आसान तरीकों के बारे में—

1. ऑनलाइन तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSelfSeedingpds.aspx पर जाएं।

  • ‘Benefit Type’ में LPG चुनें और अपने गैस कनेक्शन की कंपनी जैसे इंडेन (IOCL), भारत गैस (BPCL) या एचपी गैस (HPCL) का चयन करें।

  • अब डिस्ट्रीब्यूटर का नाम और अपना कंज्यूमर नंबर भरें।

  • इसके बाद मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर दर्ज करके ‘Submit’ पर क्लिक करें।

  • आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

  • सत्यापन पूरा होने पर आपको ईमेल और मोबाइल नंबर पर पुष्टि संदेश मिल जाएगा।

2. डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस में आवेदन जमा करें

  • गैस कंपनी की वेबसाइट से सब्सिडी फॉर्म डाउनलोड करें।

  • फॉर्म को भरकर अपने नजदीकी गैस डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस में जमा कर दें।

3. कॉल सेंटर के जरिए

  • टोल-फ्री नंबर 1800-2333-555 पर कॉल करें।

  • ऑपरेटर की मदद से आधार और गैस कनेक्शन लिंक करने की प्रक्रिया पूरी करें।

4. एसएमएस से (SMS)

  • पहले अपने मोबाइल नंबर को गैस डिस्ट्रीब्यूटर के पास रजिस्टर कराएं।

  • इसके बाद निर्धारित फॉर्मेट में एसएमएस भेजकर आधार लिंक कर सकते हैं।

5. आईवीआरएस (IVRS) के जरिए

  • हर जिले के लिए एक अलग IVRS नंबर जारी किया गया है।

  • ग्राहक अपने जिले का नंबर डायल करके निर्देशों का पालन कर आधार से कनेक्शन लिंक कर सकते हैं।

First Published - August 26, 2025 | 6:54 AM IST

संबंधित पोस्ट