UPI देश में तेजी से डेबिट कार्ड के बाजार को खो रहा है और इसका दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच, एक रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि देश में इस साल क्रेडिट कार्ड की संख्या 10 करोड़ पर पहुंच जायेगी।
बैंकबाजार की एक रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2023 में सर्कुलेशन में मौजूद क्रेडिट कार्ड (CIF) की संख्या 8.65 करोड़ के साथ रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है।
देश में क्रेडिट कार्ड की संख्या बढ़ने के साथ इसका सही इस्तेमाल जानना भी बहुत जरूरी है। आज हम उन स्मार्ट तरीकों की बात करेंगे जिससे आप अपने कार्ड का न केवल बेहतर इस्तेमाल कर सकेंगे बल्कि क्रेडिट स्कोर भी बढ़ा सकेंगे।
आइयें जानते है कि अपने कार्ड का सही इस्तेमाल कैसे करें
न्यूनतम भुगतान से विकल्प से बचें
आपको हमेशा अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का पूरा भुगतान करना है। आपकी बकाया राशि का पूरा भुगतान नहीं करने पर ब्याज लगता है और अक्सर इसका एनुअल रेट 40 प्रतिशत तक होता है।
देरी से कभी न करें भुगतान
क्रेडिट कार्ड के बिल का देर से भुगतान करना आपको बहुत मंहगा पड़ सकता है। इस वजह से आपके क्रेडिट स्कोर 100 अंक तक नीचे जा सकता है।
क्रेडिट कार्ड से खर्च कम रखे
एतिहात के तौर पर अपनी खर्च लिमिट को 30 प्रतिशत पर रखने की कोशिश करें। जब आप पूरी तरह और समय पर बिल भरने के लिए कन्फर्म हों तो ही ज्यादा खर्च करने पर विचार करें।
टर्म्स और कंडीशंस यानी शर्तों को ध्यान से पढ़ें
आपको अपने कार्ड के एनुअल फीस, देरी से भुगतान पर जुर्माने और नियम व शर्तों के बारें में अच्छे से पता होना चाहिए।
कार्ड की जानकारी को सुरक्षित रखें
संवेदनशील क्रेडिट कार्ड डेटा जैसे कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी नंबर और पासवर्ड को कभी भी किसी के साथ शेयर न करें।
अपना कार्ड सुरक्षित करें
इसे फिजिकल रूप से सुरक्षित रखें। इसे कभी भी कही ऐसे-वैसे न छोड़ें। यदि आपका कार्ड गुम हो जाता है, तो जारीकर्ता बैंक को तुरंत जानकारी दें।
क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट पर रखें नजर
अपने क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट पर हमेशा नजर रखें और कोई ऐसी ट्रांसेक्शन जो आपने नहीं की है, उसके बारे में बैंक को तुरंत सूचना दें।