facebookmetapixel
OpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्सJioBlackRock Flexi Cap Fund: खत्म हुआ इंतजार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला फंड; ₹500 से निवेश शुरूएक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाFlipkart BBD Sale 2025: One Plus, Nothing से लेकर Samsung तक; ₹30,000 के बजट में खरीदें ये टॉप रेटेड स्मार्टफोन्सS&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर रखा बरकरार, कहा- रीपो रेट में हो सकती है कटौतीनवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी एयर इंडिया की नई उड़ानें, जल्द बढ़ेंगे अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनGST 2.0: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस में बड़ा झटका या बड़ा मौका? जानें ब्रोकरेज ने क्या बतायाAI एजेंट बनकर आता है सूट में, और कराएगा आपके लोन की वसूली – देखिए कैसेसोना अभी और दिखाएगा तेजी! जेफरीज के क्रिस वुड ने कहा- $6,600 तक जाएगा भावतेजी से गिरा Smallcap स्टॉक अब दे सकता है तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; कहा- ₹400 तक जाएगा भाव

ITR फाइल करने से पहले ऐसे डाउनलोड करें Form 26AS, मिल जाएगा आपके पूरे टैक्स हिस्ट्री का लेखा-जोखा

ITR Filing 2025: टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स वेबसाइट या नेट बैंकिंग की मदद से Form 26AS आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और ITR भरने से पहले अपनी टैक्स डिटेल्स की सही जांच कर सकते हैं।

Last Updated- July 22, 2025 | 4:04 PM IST
Income Tax
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना हर टैक्सपेयर के लिए एक जरूरी प्रक्रिया है और इसमें Form 26AS का अपना एक बड़ा महत्व है। यह एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो आपके पैन (PAN) से जुड़ी सभी टैक्स-संबंधी जानकारी को एक जगह पर दिखाता है। इसमें टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS), टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (TCS), एडवांस टैक्स, सेल्फ असेसमेंट टैक्स और रिफंड जैसी सभी जानकारियां शामिल होती हैं।

यह डॉक्यूमेंट न केवल आपकी टैक्स कैलकुलेशन को वेरीफाई करता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि आपके द्वारा या आपके नाम पर जमा किया गया टैक्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास सही ढंग से जमा हुआ है या नहीं। आइए जानते हैं कि आप कैसे Form 26AS को आसानी से सिर्फ कुछ क्लिक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

IT की वेबसाइट से करें डाउनलोड

Form 26AS को डाउनलोड करने का सबसे आसान और विश्वसनीय तरीका इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट (www.incometax.gov.in) का उपयोग करना है। सबसे पहले, आपको इस वेबसाइट पर अपने पैन या आधार नंबर के साथ लॉगिन करना होगा। अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो पहले रजिस्टर करें। लॉगिन करने के बाद, ‘ई-फाइल’ ऑप्शन पर जाएं और वहां से ‘इनकम टैक्स रिटर्न्स’ चुनें।

इसके बाद, ड्रॉप-डाउन मेन्यू में ‘व्यू Form 26AS’ पर क्लिक करें। आपको एक डिस्क्लेमर पेज दिखेगा, जिसे ‘कन्फर्म’ करके आगे बढ़ें। यह आपको TRACES वेबसाइट पर ले जाएगा। वहां ‘व्यू टैक्स क्रेडिट (Form 26AS)’ विकल्प चुनें, फिर असेसमेंट ईयर (2025-26 के लिए) और फॉर्मेट (HTML या PDF) चुनें। इसके बाद, एक वेरिफिकेशन कोड डालकर ‘व्यू/डाउनलोड’ बटन पर क्लिक करें। अगर आपने PDF फॉर्मेट चुना है, तो Form 26AS आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जाएगा, जिसे बिना पासवर्ड के खोला जा सकता है।

Also Read: इनकम टैक्स पोर्टल पर मोबाइल, ईमेल या बैंक डिटेल्स बदलने पर ई-वेरिफिकेशन जरूरी, नहीं तो रिफंड में हो सकती है देरी

नेट बैंकिंग के जरिए Form 26AS करें डाउनलोड 

कई बैंक अपनी नेट बैंकिंग सेवाओं के जरिए Form 26AS डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं। उदाहरण के लिए, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कस्टमर अपनी नेट बैंकिंग में ‘ई-सर्विसेज’ टैब के तहत ‘माय सर्टिफिकेट्स’ सेक्शन में जाकर Form 26AS डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक खाते में लॉगिन करना होगा और टैक्स सेक्शन में उपलब्ध विकल्पों का उपयोग करना होगा। हालांकि, सभी बैंक यह सुविधा नहीं देते, इसलिए पहले अपने बैंक की वेबसाइट पर जांच लें। अगर आपका बैंक यह सुविधा प्रदान नहीं करता, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट ही सबसे बेहतर विकल्प है।

डाउनलोड से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी

Form 26AS डाउनलोड करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सबसे पहले, सुनिश्चित करें कि आप सही असेसमेंट ईयर (AY 2025-26) चुन रहे हैं। इसके अलावा, फॉर्म में दिखाई गई जानकारी, जैसे TDS या एडवांस टैक्स, को अपने Form 16 या दूसरे टैक्स डॉक्यूमेंट्स से मिलाएं। अगर कोई गड़बड़ी दिखती है, तो अपने एंप्लॉयर, बैंक या डिडक्टर से संपर्क करें और उन्हें सुधार के लिए कहें। यह भी ध्यान रखें कि Form 26AS को बार-बार चेक करना चाहिए, क्योंकि यह डॉक्यूमेंट डिडक्टर द्वारा TDS रिटर्न फाइल करने के बाद अपडेट होता है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार, यह फॉर्म मई के अंत तक पूरी तरह अपडेट हो जाता है। अगर आप अंतिम समय में फॉर्म डाउनलोड करते हैं, तो तकनीकी समस्याओं के कारण वेबसाइट धीमी हो सकती है, इसलिए समय से पहले यह काम पूरा कर लें।

First Published - July 22, 2025 | 4:02 PM IST

संबंधित पोस्ट