ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना हर टैक्सपेयर के लिए एक जरूरी प्रक्रिया है और इसमें Form 26AS का अपना एक बड़ा महत्व है। यह एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो आपके पैन (PAN) से जुड़ी सभी टैक्स-संबंधी जानकारी को एक जगह पर दिखाता है। इसमें टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS), टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (TCS), एडवांस टैक्स, सेल्फ असेसमेंट टैक्स और रिफंड जैसी सभी जानकारियां शामिल होती हैं।
यह डॉक्यूमेंट न केवल आपकी टैक्स कैलकुलेशन को वेरीफाई करता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि आपके द्वारा या आपके नाम पर जमा किया गया टैक्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास सही ढंग से जमा हुआ है या नहीं। आइए जानते हैं कि आप कैसे Form 26AS को आसानी से सिर्फ कुछ क्लिक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
Form 26AS को डाउनलोड करने का सबसे आसान और विश्वसनीय तरीका इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट (www.incometax.gov.in) का उपयोग करना है। सबसे पहले, आपको इस वेबसाइट पर अपने पैन या आधार नंबर के साथ लॉगिन करना होगा। अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो पहले रजिस्टर करें। लॉगिन करने के बाद, ‘ई-फाइल’ ऑप्शन पर जाएं और वहां से ‘इनकम टैक्स रिटर्न्स’ चुनें।
इसके बाद, ड्रॉप-डाउन मेन्यू में ‘व्यू Form 26AS’ पर क्लिक करें। आपको एक डिस्क्लेमर पेज दिखेगा, जिसे ‘कन्फर्म’ करके आगे बढ़ें। यह आपको TRACES वेबसाइट पर ले जाएगा। वहां ‘व्यू टैक्स क्रेडिट (Form 26AS)’ विकल्प चुनें, फिर असेसमेंट ईयर (2025-26 के लिए) और फॉर्मेट (HTML या PDF) चुनें। इसके बाद, एक वेरिफिकेशन कोड डालकर ‘व्यू/डाउनलोड’ बटन पर क्लिक करें। अगर आपने PDF फॉर्मेट चुना है, तो Form 26AS आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जाएगा, जिसे बिना पासवर्ड के खोला जा सकता है।
कई बैंक अपनी नेट बैंकिंग सेवाओं के जरिए Form 26AS डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं। उदाहरण के लिए, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कस्टमर अपनी नेट बैंकिंग में ‘ई-सर्विसेज’ टैब के तहत ‘माय सर्टिफिकेट्स’ सेक्शन में जाकर Form 26AS डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक खाते में लॉगिन करना होगा और टैक्स सेक्शन में उपलब्ध विकल्पों का उपयोग करना होगा। हालांकि, सभी बैंक यह सुविधा नहीं देते, इसलिए पहले अपने बैंक की वेबसाइट पर जांच लें। अगर आपका बैंक यह सुविधा प्रदान नहीं करता, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट ही सबसे बेहतर विकल्प है।
Form 26AS डाउनलोड करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सबसे पहले, सुनिश्चित करें कि आप सही असेसमेंट ईयर (AY 2025-26) चुन रहे हैं। इसके अलावा, फॉर्म में दिखाई गई जानकारी, जैसे TDS या एडवांस टैक्स, को अपने Form 16 या दूसरे टैक्स डॉक्यूमेंट्स से मिलाएं। अगर कोई गड़बड़ी दिखती है, तो अपने एंप्लॉयर, बैंक या डिडक्टर से संपर्क करें और उन्हें सुधार के लिए कहें। यह भी ध्यान रखें कि Form 26AS को बार-बार चेक करना चाहिए, क्योंकि यह डॉक्यूमेंट डिडक्टर द्वारा TDS रिटर्न फाइल करने के बाद अपडेट होता है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार, यह फॉर्म मई के अंत तक पूरी तरह अपडेट हो जाता है। अगर आप अंतिम समय में फॉर्म डाउनलोड करते हैं, तो तकनीकी समस्याओं के कारण वेबसाइट धीमी हो सकती है, इसलिए समय से पहले यह काम पूरा कर लें।