facebookmetapixel
Swiggy Q2 रिजल्ट की डेट हुई घोषित! जानिए कब आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजेASEAN Summit: पीएम मोदी नहीं जाएंगे मलेशिया, इस बार वर्चुअली ही होंगे शामिलभारत में Apple की बड़ी छलांग! 75 हजार करोड़ की कमाई, iPhone 17 बिक्री में चीन को भी पीछे छोड़ाInfosys buyback: नंदन नीलेकणी-सुधा मूर्ति ने ठुकराया इन्फोसिस का ₹18,000 करोड़ बायबैक ऑफरGold-Silver Price Today: भाई दूज पर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले जान लें आज के दामट्रंप बोले – मोदी मान गए! रूस से तेल खरीद पर लगेगा ब्रेकछोटे कारोबारों को मिलेगी बड़ी राहत! जल्द आने वाला है सरकार का नया MSME सुधार प्लानशराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

इनकम टैक्स पोर्टल पर मोबाइल, ईमेल या बैंक डिटेल्स बदलने पर ई-वेरिफिकेशन जरूरी, नहीं तो रिफंड में हो सकती है देरी

इनकम टैक्स पोर्टल पर मोबाइल नंबर, ईमेल या बैंक डिटेल्स अपडेट करने के बाद आपको ई-वेरिफिकेशन करना जरूरी है, जिससे रिफंड और जरूरी सूचना समय पर मिल सके।

Last Updated- July 14, 2025 | 8:45 PM IST
Income Tax
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

ITR Filing 2025: यदि आप इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपनी जरूरी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल ID या बैंक अकाउंट अपडेट करते हैं, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ सुचारु संचार के लिए ई-वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

ई-वेरिफिकेशन क्यों जरूरी है?

ई-वेरिफिकेशन आपकी अपडेट की गई जानकारी को मान्य करता है और इसे सुरक्षित रूप से आपके टैक्स रिकॉर्ड से जोड़ता है। बिना ई-वेरिफिकेशन के, आपको इनकम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से जरूरी सूचनाएं या रिफंड आपके बैंक अकाउंट में नहीं मिल सकता।

कब करना होगा ई-वेरिफिकेशन?

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अनुसार, निम्नलिखित जानकारी बदलने पर ई-वेरिफिकेशन जरूरी है:

– प्राइमरी मोबाइल नंबर

– ईमेल एड्रेस

– बैंक अकाउंट डिटेल्स

यह सुनिश्चित करता है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपसे संपर्क कर सके और रिफंड बिना देरी के प्रोसेस हो सके।

Also Read: ITR Filing 2025: खुद भरें अपना इनकम टैक्स रिटर्न, वो भी बिना CA के; बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

ई-वेरिफिकेशन करने के तरीके

CBDT की वेबसाइट के अनुसार, जानकारी को सत्यापित करने के लिए कई तरीके उपलब्ध हैं:

1. आधार से जुड़े मोबाइल पर OTP: यदि आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक है, तो आप वन-टाइम पासवर्ड (OTP) के जरिए जल्दी वेरिफिकेशन कर सकते हैं।

2. नेट बैंकिंग: अपने बैंक खाते में नेट बैंकिंग के माध्यम से लॉगिन करें और ई-वेरिफिकेशन विकल्प चुनकर अपनी पहचान वेरीफाई करें।

3. डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC): जिनके पास DSC है, वे इसका उपयोग करके वेरिफिकेशन पूरा कर सकते हैं।

4. बैंक ATM: कुछ बैंक अपने ATM सेवाओं के जरिए ई-वेरिफिकेशन की सुविधा देते हैं।

5. डिमैट अकाउंट: लिंक्ड डिमैट अकाउंट्स के माध्यम से भी वेरिफिकेशन किया जा सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान

– सुनिश्चित करें कि आपका आधार आपके वर्तमान मोबाइल नंबर से लिंक है।

– यदि आप नेट बैंकिंग का उपयोग कर रहे हैं, तो आपका PAN बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।

– जानकारी बदलने के बाद जल्द से जल्द ई-वेरिफिकेशन पूरा करें ताकि ई-फाइलिंग सेवाओं में कोई रुकावट न आए।

ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपनी संपर्क और वित्तीय जानकारी को नियमित रूप से अपडेट और वेरीफाई करने से टैक्स सीजन के दौरान अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सकता है और डिपार्टमेंट से समय पर संचार सुनिश्चित होता है।

First Published - July 14, 2025 | 8:45 PM IST

संबंधित पोस्ट