facebookmetapixel
सरकारी कंपनियों का R&D पर बड़ा दांव, CPSE खर्च 25% उछलकर 9,691 करोड़ रुपये पहुंचाCoal India की ई-नीलामी विदेशियों के लिए खुली, बांग्लादेश-नेपाल कोयला उपभोक्ता लगा सकेंगे सीधी बोलीSUV के दौर में सिडैन की वापसी: 2025 में मारुति डिजायर बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारकैबिनेट सचिव का बड़ा बयान: सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति में बदवाल करने की कोई योजना नहींब्याज कटौती की उम्मीदों से सोना-चांदी में जोरदार तेजी, नए साल की शुरुआत मजबूत‘बुरे पड़ोसियों से रक्षा करने का पूरा अधिकार’, बोले जयशंकर: आतंक फैलाने वाले को पानी मांगने का कोई हक नहींकंपनियों की डॉलर मांग से रुपया ​फिर 90 के पार, आरबीआई की पकड़ ढीलीStock Market: आय सुधार की उम्मीदों से नई ऊंचाई पर निफ्टी, सेंसेक्स भी मजबूती के साथ बंदएक्सचेंजों और अन्य बाजार संस्थाओं के लिए बन रहा तकनीकी रोडमैप, निगरानी में AI के बढ़ते इस्तेमाल पर जोर2025 में अरबपतियों का ठिकाना बनी मुंबई, 7,186 करोड़ रुपये में 51 महलनुमा घर धनकुबेरों ने खरीदे

इनकम टैक्स पोर्टल पर मोबाइल, ईमेल या बैंक डिटेल्स बदलने पर ई-वेरिफिकेशन जरूरी, नहीं तो रिफंड में हो सकती है देरी

इनकम टैक्स पोर्टल पर मोबाइल नंबर, ईमेल या बैंक डिटेल्स अपडेट करने के बाद आपको ई-वेरिफिकेशन करना जरूरी है, जिससे रिफंड और जरूरी सूचना समय पर मिल सके।

Last Updated- July 14, 2025 | 8:45 PM IST
Income Tax
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

ITR Filing 2025: यदि आप इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपनी जरूरी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल ID या बैंक अकाउंट अपडेट करते हैं, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ सुचारु संचार के लिए ई-वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

ई-वेरिफिकेशन क्यों जरूरी है?

ई-वेरिफिकेशन आपकी अपडेट की गई जानकारी को मान्य करता है और इसे सुरक्षित रूप से आपके टैक्स रिकॉर्ड से जोड़ता है। बिना ई-वेरिफिकेशन के, आपको इनकम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से जरूरी सूचनाएं या रिफंड आपके बैंक अकाउंट में नहीं मिल सकता।

कब करना होगा ई-वेरिफिकेशन?

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अनुसार, निम्नलिखित जानकारी बदलने पर ई-वेरिफिकेशन जरूरी है:

– प्राइमरी मोबाइल नंबर

– ईमेल एड्रेस

– बैंक अकाउंट डिटेल्स

यह सुनिश्चित करता है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपसे संपर्क कर सके और रिफंड बिना देरी के प्रोसेस हो सके।

Also Read: ITR Filing 2025: खुद भरें अपना इनकम टैक्स रिटर्न, वो भी बिना CA के; बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

ई-वेरिफिकेशन करने के तरीके

CBDT की वेबसाइट के अनुसार, जानकारी को सत्यापित करने के लिए कई तरीके उपलब्ध हैं:

1. आधार से जुड़े मोबाइल पर OTP: यदि आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक है, तो आप वन-टाइम पासवर्ड (OTP) के जरिए जल्दी वेरिफिकेशन कर सकते हैं।

2. नेट बैंकिंग: अपने बैंक खाते में नेट बैंकिंग के माध्यम से लॉगिन करें और ई-वेरिफिकेशन विकल्प चुनकर अपनी पहचान वेरीफाई करें।

3. डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC): जिनके पास DSC है, वे इसका उपयोग करके वेरिफिकेशन पूरा कर सकते हैं।

4. बैंक ATM: कुछ बैंक अपने ATM सेवाओं के जरिए ई-वेरिफिकेशन की सुविधा देते हैं।

5. डिमैट अकाउंट: लिंक्ड डिमैट अकाउंट्स के माध्यम से भी वेरिफिकेशन किया जा सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान

– सुनिश्चित करें कि आपका आधार आपके वर्तमान मोबाइल नंबर से लिंक है।

– यदि आप नेट बैंकिंग का उपयोग कर रहे हैं, तो आपका PAN बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।

– जानकारी बदलने के बाद जल्द से जल्द ई-वेरिफिकेशन पूरा करें ताकि ई-फाइलिंग सेवाओं में कोई रुकावट न आए।

ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपनी संपर्क और वित्तीय जानकारी को नियमित रूप से अपडेट और वेरीफाई करने से टैक्स सीजन के दौरान अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सकता है और डिपार्टमेंट से समय पर संचार सुनिश्चित होता है।

First Published - July 14, 2025 | 8:45 PM IST

संबंधित पोस्ट