facebookmetapixel
Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!

इनकम टैक्स पोर्टल पर मोबाइल, ईमेल या बैंक डिटेल्स बदलने पर ई-वेरिफिकेशन जरूरी, नहीं तो रिफंड में हो सकती है देरी

इनकम टैक्स पोर्टल पर मोबाइल नंबर, ईमेल या बैंक डिटेल्स अपडेट करने के बाद आपको ई-वेरिफिकेशन करना जरूरी है, जिससे रिफंड और जरूरी सूचना समय पर मिल सके।

Last Updated- July 14, 2025 | 8:45 PM IST
Income Tax
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

ITR Filing 2025: यदि आप इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपनी जरूरी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल ID या बैंक अकाउंट अपडेट करते हैं, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ सुचारु संचार के लिए ई-वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

ई-वेरिफिकेशन क्यों जरूरी है?

ई-वेरिफिकेशन आपकी अपडेट की गई जानकारी को मान्य करता है और इसे सुरक्षित रूप से आपके टैक्स रिकॉर्ड से जोड़ता है। बिना ई-वेरिफिकेशन के, आपको इनकम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से जरूरी सूचनाएं या रिफंड आपके बैंक अकाउंट में नहीं मिल सकता।

कब करना होगा ई-वेरिफिकेशन?

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अनुसार, निम्नलिखित जानकारी बदलने पर ई-वेरिफिकेशन जरूरी है:

– प्राइमरी मोबाइल नंबर

– ईमेल एड्रेस

– बैंक अकाउंट डिटेल्स

यह सुनिश्चित करता है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपसे संपर्क कर सके और रिफंड बिना देरी के प्रोसेस हो सके।

Also Read: ITR Filing 2025: खुद भरें अपना इनकम टैक्स रिटर्न, वो भी बिना CA के; बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

ई-वेरिफिकेशन करने के तरीके

CBDT की वेबसाइट के अनुसार, जानकारी को सत्यापित करने के लिए कई तरीके उपलब्ध हैं:

1. आधार से जुड़े मोबाइल पर OTP: यदि आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक है, तो आप वन-टाइम पासवर्ड (OTP) के जरिए जल्दी वेरिफिकेशन कर सकते हैं।

2. नेट बैंकिंग: अपने बैंक खाते में नेट बैंकिंग के माध्यम से लॉगिन करें और ई-वेरिफिकेशन विकल्प चुनकर अपनी पहचान वेरीफाई करें।

3. डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC): जिनके पास DSC है, वे इसका उपयोग करके वेरिफिकेशन पूरा कर सकते हैं।

4. बैंक ATM: कुछ बैंक अपने ATM सेवाओं के जरिए ई-वेरिफिकेशन की सुविधा देते हैं।

5. डिमैट अकाउंट: लिंक्ड डिमैट अकाउंट्स के माध्यम से भी वेरिफिकेशन किया जा सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान

– सुनिश्चित करें कि आपका आधार आपके वर्तमान मोबाइल नंबर से लिंक है।

– यदि आप नेट बैंकिंग का उपयोग कर रहे हैं, तो आपका PAN बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।

– जानकारी बदलने के बाद जल्द से जल्द ई-वेरिफिकेशन पूरा करें ताकि ई-फाइलिंग सेवाओं में कोई रुकावट न आए।

ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपनी संपर्क और वित्तीय जानकारी को नियमित रूप से अपडेट और वेरीफाई करने से टैक्स सीजन के दौरान अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सकता है और डिपार्टमेंट से समय पर संचार सुनिश्चित होता है।

First Published - July 14, 2025 | 8:45 PM IST

संबंधित पोस्ट