facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

SIP में बढ़ रहा निवेशकों का भरोसा, पहली बार 19 हजार करोड़ के पार एसआईपी इनफ्लो

फरवरी लगातार 36वां महीना है, जब इक्विटी इनफ्लो देखने को मिला है। यानी कि एसआईपी निवेश लगातार बढ़त पर है।

Last Updated- March 08, 2024 | 2:22 PM IST
SIP

सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP इनफ्लो फरवरी 2024 में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, जो पहली बार ₹19,000 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। आंकड़ों से पता चलता है कि एसआईपी प्रवाह ₹19,187 करोड़ था, जो पिछले महीने के ₹18,838 करोड़ से उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है।

इससे ये पता लगता है कि एसआईपी में निवेशकों का विश्वास बढ़ रहा है। वित्तीय विशेषज्ञ एसआईपी प्रवाह में इस उछाल का श्रेय कई कारकों को देते हैं, जिनमें दीर्घकालिक धन सृजन के बारे में बढ़ती जागरूकता, एसआईपी के माध्यम से निवेश में आसानी और बाजार की समग्र सकारात्मक भावना शामिल है।

म्यूचुअल फंड हाउस भी अनुभवी निवेशकों और बाजार में नए आने वालों दोनों के लिए एक सुलभ और अनुशासित निवेश विकल्प के रूप में एसआईपी को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Mutual Funds: फंडों की एसेट का 8वां हिस्सा ही संभालती हैं महिला मैनेजर

क्यों SIP पर बढ़ रहा रिटेल निवेशकों का भरोसा

मार्केट एकसपर्ट्स की मानें तो निवेशकों के बीच में SIP के निवेश पर बढ़ते विश्वास का कारण कई मार्केट फैक्टर्स हैं। एक्पसपर्ट्स का मानना है कि लोग अब लंबी अवधि में बड़ी पूंजी तैयार करने के बारे में सोच रहे हैं।

SIP में आसान निवेश भी निवेशकों की रुचि का एक कारण हो सकता है। वहीं एसआईपी को लेकर मौजूदा समय में पॉजिटिव सेंटीमेंट भी एक वजह है। इसके अलावा यह भी देखा गया है कि म्यूचुअल फंड हाउसेज भी SIP निवेश को प्रमोट कर रहे हैं। जिससे रिटेल निवेशकों के बीच SIP निवेश में रुचि बढ़ती दिख रही है।

यह भी पढ़ें: Mutual Fund डिस्ट्रीब्यूटर्स को अब एसेट ट्रांसफर पर मिल सकेगा कमीशन

लगातार बढ़ रहा इनफ्लो

आंकड़ों पर नजर डालें तो फरवरी लगातार 36वां महीना है, जब इक्विटी इनफ्लो देखने को मिला है। यानी कि एसआईपी निवेश लगातार बढ़त पर है। AMFI के आंकड़ों बताते हैं कि फरवरी में इक्विटी इनफ्लो बढ़कर ₹26,703.06 करोड़ पर पहुंच चुका है। जबकि, जनवरी महीने में यह ₹21,749 के स्तर पर था।

First Published - March 8, 2024 | 2:20 PM IST

संबंधित पोस्ट