facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरत

Income Tax Return 2025: नया टैक्स रिजीम अपनाने से पहले जान लें ये जरूरी डिडक्शन और रिबेट

Section 87A: अगर आपकी टैक्सेबल इनकम ₹7 लाख या उससे कम है, तो पहले आपको ₹25,000 तक की छूट मिलती थी। अब वित्त वर्ष 2025-26 से यह सीमा बढ़ाकर ₹60,000 कर दी गई है।

Last Updated- April 26, 2025 | 12:21 PM IST
Income Tax
Representative Image

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग का सीजन शुरू हो चुका है। फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के साथ करदाताओं के सामने एक बार फिर वही सवाल है—पुराना टैक्स रिजीम चुनें या नया? सही विकल्प का चुनाव आपकी कुल इनकम, निवेश और टैक्स डिडक्शन के आधार पर तय होता है।

सरकार का कहना है कि नया टैक्स सिस्टम अब पहले की तुलना में अधिक सरल और पारदर्शी है। इसके तहत टैक्स दरें कम रखी गई हैं और सबसे बड़ी राहत यह है कि 12 लाख रुपये तक की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इसके बावजूद, बहुत से करदाता अब भी पुराने सिस्टम को प्राथमिकता दे रहे हैं, क्योंकि उसमें अधिक डिडक्शन और छूट उपलब्ध हैं।

हालांकि, आपको जानकर खुशी होगी कि नए टैक्स रिजीम में भी कई छूट और रिबेट का प्रावधान है। आइए एक नजर डालते हैं उन लाभों पर जो नए सिस्टम के तहत मिल सकते हैं:

नए टैक्स रिजीम में मिल रही अहम छूट और रिबेट

1. धारा 87A के तहत बड़ी राहत

अगर आपकी टैक्सेबल इनकम ₹7 लाख या उससे कम है, तो पहले आपको ₹25,000 तक की छूट मिलती थी। अब वित्त वर्ष 2025-26 से यह सीमा बढ़ाकर ₹60,000 कर दी गई है। यानी अगर आपकी टैक्स देनदारी ₹60,000 तक है, तो आपको एक भी रुपया टैक्स नहीं देना होगा।

2. फैमिली पेंशन पर डिडक्शन

यदि आप फैमिली पेंशन के प्राप्तकर्ता हैं, तो नए टैक्स रिजीम में भी ₹25,000 तक की कटौती का लाभ मिल सकता है। इससे आपकी टैक्स देनदारी में अच्छी खासी कमी आ सकती है।

3. NPS में एम्प्लॉयर कंट्रीब्यूशन पर छूट

अगर आपका नियोक्ता आपके एनपीएस अकाउंट में योगदान कर रहा है, तो वह अमाउंट सेक्शन 80CCD(2) के तहत टैक्स फ्री रहेगा। हालांकि, खुद कर्मचारी द्वारा किया गया योगदान इस छूट के तहत कवर नहीं होगा।

4. स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी

बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वेतनभोगियों और पेंशनर्स के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन को ₹50,000 से बढ़ाकर ₹75,000 कर दिया है। इससे टैक्स योग्य इनकम कम होगी और करदाताओं को सीधा लाभ मिलेगा।

5. HRA, LTA और अन्य भत्तों पर भी छूट

नए टैक्स सिस्टम में, यदि आपको आपके नियोक्ता से HRA (हाउस रेंट अलाउंस), LTA (लीव ट्रैवल अलाउंस) या अन्य कुछ विशेष भत्ते मिलते हैं, तो उन पर भी टैक्स छूट उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा, यदि आपको किसी मित्र या रिश्तेदार से एक वित्त वर्ष में ₹50,000 तक का उपहार मिलता है, तो उस पर भी टैक्स नहीं लगेगा।

ALSO READ: PF ट्रांसफर प्रोसेस में EPFO का बड़ा बदलाव, अब बिना झंझट होगा फंड ट्रांसफर

6. अग्निवीर कॉर्पस फंड पर कर छूट

जो युवा अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में शामिल हुए हैं, उन्हें अग्निवीर कॉर्पस फंड में मिलने वाली राशि पर धारा 80CCH के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलेगा।

First Published - April 26, 2025 | 12:12 PM IST

संबंधित पोस्ट