केंद्र सरकार द्वारा अब और सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) जारी करने की संभावना नहीं है क्योंकि एक शीर्ष सरकारी अधिकारी के मुताबिक इन गोल्ड बॉन्ड को ‘बेहद जटिल और महंगे साधन’ के तौर पर देखा जा रहा है।
इस महीने की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड योजना (एसजीबी 2016-17 सीरीज 1, जारी करने की तारीख 5 अगस्त, 2016) को भुनाए जाने की सोने की कीमत प्रति ग्राम 6,938 रुपये (999 शुद्धता) तय की है। यह अगस्त 2016 के 3,119 रुपये के जारी मूल्य से 122 फीसदी अधिक था।
हालांकि गोल्ड बॉन्ड को भुनाए जाने की कीमत 23 जुलाई को पेश हुए केंद्रीय बजट से एक सप्ताह पहले की औसत कीमत की तुलना में 4.5 फीसदी कम थी। सीमा शुल्क में कमी के बाद से सोने की कीमतें कम हुई हैं।
बजट में सोने पर आयात शुल्क घटाकर 15 फीसदी से 6 फीसदी कर दिया गया जिससे आभूषण बनाने वालों की इनपुट लागत कम हो गई और तस्करों की मुश्किलें बढ़ीं। बजट के दस्तावेजों को देखें तो गोल्ड बॉन्ड को पहले से ही कम किया जा रहा था।