प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
पेंशन और पेंशनर कल्याण विभाग (DoPPW) जल्द ही देशभर में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) कैंपेन 4.0 शुरू करने जा रहा है। यह कैंपेन 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा। देश के 1,600 जिलों और सब डिविजन में यह कैंप लगाए जाएंगे। खास बात यह है कि बुजुर्ग और दिव्यांग पेंशनर्स के लिए घर-घर जाकर इसकी सुविधा दी जाएगी। इस काम में पेंशन बांटने वाले बैंक और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) मिलकर मदद करेंगे।
80 साल या उससे ज्यादा उम्र के पेंशनर्स के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। वे अक्टूबर 2025 से ही अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इससे उनकी पेंशन में कोई रुकावट नहीं आएगी। पेंशन और पेंशनर कल्याण विभाग के ऑफिस मेमोरेंडम (OM) के अनुसार, बैंकों को 1 अक्टूबर 2025 से अपनी ब्रांच्स में सुपर सीनियर पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू करनी होगी।
अब पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना और भी आसान हो गया है। फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के जरिए वे घर बैठे यह काम कर सकते हैं। आइए, इसे आसान चरणों में समझते हैं।
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। वहां “Aadhaar Face RD Application” सर्च करें। इसे UIDAI ने बनाया है। इस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें। यह ऐप बैकग्राउंड में काम करता है और ‘जीवन प्रमाण ऐप’ के लिए जरूरी है।
Aadhaar Face RD ऐप इंस्टॉल करने के बाद, गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ‘जीवन प्रमाण ऐप’ डाउनलोड करें। यह ऐप लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए मुख्य ऐप है।
‘जीवन प्रमाण ऐप’ खोलें। आपको ‘Operator Authentication’ स्क्रीन दिखेगी। यहां निम्नलिखित जानकारी भरें:
सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर एक OTP आएगा। इस OTP को ऐप में डालें और सबमिट करें।
Also Read: UPS vs NPS: सरकारी कर्मचारियों के लिए कौन सी पेंशन स्कीम बेहतर? जानिए दोनों के बीच पांच बड़े फर्क
OTP डालने के बाद एक नई स्क्रीन खुलेगी। यहां आपको आधार के अनुसार अपना नाम डालना होगा। चेकबॉक्स पर क्लिक करें और “Scan” चुनें। ऐप फेस स्कैन की अनुमति मांगेगा। “Yes” पर क्लिक करें।
ऐप में फेस स्कैन के लिए कुछ निर्देश दिखेंगे। इन्हें ध्यान से पढ़ें। फिर “I am aware of this” चेकबॉक्स पर क्लिक करें और “Proceed” बटन दबाएं। इसके बाद ऐप आपका चेहरा स्कैन करेगा।
फेस स्कैन के बाद पेंशनर ऑथेंटिकेशन की स्क्रीन खुलेगी। यहां ये जानकारी भरें:
सबमिट करने के बाद एक स्क्रीन खुलेगी, जहां आपको फिर से फेस स्कैन के लिए सहमति देनी होगी। “Scan” पर क्लिक करें। स्कैन पूरा होने के बाद आपकी स्क्रीन पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का विवरण दिखेगा, जिसमें प्रमाण ID और PPO नंबर होगा।
सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए जीवन प्रमाण की वेबसाइट पर जाएं। वहां लॉगिन करें और अपनी प्रमाण ID डालें। आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।
– ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन सिर्फ एक बार करना होता है।
– पेंशनर खुद ऑपरेटर हो सकता है।
– एक ऑपरेटर कई पेंशनर्स का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बना सकता है।
इस कैंपेन से पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने में काफी आसानी होगी। खासकर बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए यह सुविधा वरदान साबित होगी।