facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Gold Prices: लगातार तीसरे दिन गिरा सोना, 2 हजार से ज्यादा हुआ सस्ता, MCX पर भाव आया 77 हजार के नीचे

घरेलू फ्यूचर मार्केट में आज सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट 77 हजार के नीचे चला गया जबकि पिछले हफ्ते 11 दिसंबर को यह 79,120 की ऊंचाई पर पहुंच गया था।

Last Updated- December 16, 2024 | 2:36 PM IST
gold Silver price today

Gold Price Today: सोने की कीमतों (gold prices) में  सोमवार 16 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन नरमी देखी जा रही है। घरेलू फ्यूचर मार्केट में आज शुरुआती कारोबार में सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट 77 हजार के नीचे चला गया जबकि पिछले हफ्ते 11 दिसंबर को यह 79,120 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गया था। इस तरह से देखें तो पिछले हफ्ते के ऊपरी स्तर से सोना 2 हजार रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ है।

फिलहाल मार्केट की नजर इस हफ्ते 17 और 18 दिसंबर को होने जा रही अमेरिकी फेडरल (US Federal Reserve) की दो दिवसीय मीटिंग पर है। मार्केट में  इस बात की संभावना प्रबल है कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व दिसंबर की अपनी इस बैठक में एक बार फिर ब्याज दरों में कम से कम 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। यदि अमेरिका में ब्याज दरों में आगे कमी आती है तो सोने को और सपोर्ट मिलना स्वाभाविक है। सोने पर कोई इंटरेस्ट/ यील्ड नहीं मिलता इसलिए ब्याज दरों के नीचे जाने से निवेश के तौर पर इस एसेट क्लास की मांग बढ़ जाती है।

Also Read: ELSS: टैक्स में छूट और शानदार रिटर्न के लिए इस म्युचुअल फंड स्कीम में करें निवेश

घरेलू फ्यूचर मार्केट

घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 16 दिसंबर को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 76,904 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया। फिलहाल (2:00 PM IST) यह 11 रुपये की मामूली नरमी के साथ 77,125 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले 13 नवंबर को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया जबकि 30 अक्टूबर को यह 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।

गोल्ड फ्यूचर (Gold Futures/10 gm)  

तारीख बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
16 दिसंबर 2024 गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 77,136 77,082 77,130 76,904 77,125 -11 (-0.01%)

Source: MCX (2:00 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट

घरेलू हाजिर बाजार में भी आज कमजोरी का रुख दिख रहा है। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में आज सोमवार को शुरुआती कारोबार में सोना 24 कैरेट (999) पिछले दिन (शुक्रवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 282 रुपये टूटकर 76,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया। शुक्रवार 13 दिसंबर को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 76,922 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। 13 नवंबर को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 73,739 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया था। इससे पहले 30 अक्टूबर को यह 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया था।

स्पॉट गोल्ड (spot gold/10 gm)

गोल्ड 13 दिसंबर 2024 क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम 16 दिसंबर 2024 ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम अंतर
गोल्ड 999 76,922 76,640 -282
गोल्ड 995 76,614 76,333 -281
गोल्ड 916 70,461 70,202 -259
सिल्वर/kg 89,976 89,250 -726

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट 

ग्लोबल मार्केट में फिलहाल सोने में मामूली मजबूती है। ग्लोबल मार्केट में आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,662.12 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर गया। फिलहाल यह 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 2,659 डॉलर प्रति औंस के करीब है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX DEC′24) भी आज कारोबार के दौरान 2,679.80 डॉलर प्रति औंस तक चढ़ा। इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

First Published - December 16, 2024 | 2:32 PM IST

संबंधित पोस्ट