facebookmetapixel
Jio Financial Q2 FY26 के नतीजे जल्द ही! मुकेश अंबानी की कंपनी अगले हफ्ते करेगी बड़ा ऐलानसावधान! Silver ETFs में 12% तक कम हो सकता है रिटर्न, निवेश से पहले जानें ये सचBank Holidays: आ गई दिवाली! जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्टDmart Share Price: Q2 में 4% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% टूटा; निवेशक होल्ड करें या बेच दें?क्या सोना-चांदी में अब मुनाफा बुक करने का सही समय है? एक्सपर्ट ने बताई मालामाल करने वाली स्ट्रैटेजीसोना ऑल टाइम हाई पर, चांदी ने भी बिखेरी चमक; खरीदारी से पहले चेक करें आज के भावTata Capital IPO की सपाट लिस्टिंग, ₹330 पर लिस्ट हुए शेयर; बेच दें या होल्ड करें शेयर?चांदी में निवेश का अच्छा मौका! Emkay का अनुमान- 1 साल में 20% उछल सकता है भावइस साल सोना 65 बार पहुंचा नई ऊंचाई पर, निफ्टी रह गया पीछे; फिर भी निवेशकों के लिए है बड़ा मौकाRobert Kiyosaki ने निवेशकों को किया सचेत, कहा- 2025 का सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्रैश आने वाला है

Gold ETF: भारत में गोल्ड ईटीएफ में निवेश सितंबर में लगातार 5वें महीने बढ़ा, मगर अगस्त के मुकाबले 23 फीसदी गिरा

सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर गोल्ड ईटीएफ में सितंबर के दौरान निवेश पिछले महीने यानी अगस्त के मुकाबले 23 फीसदी से ज्यादा घटा।

Last Updated- October 10, 2024 | 7:11 PM IST
Gold

Gold ETF : सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर गोल्ड ईटीएफ (Gold Exchange Traded Fund) में सितंबर 2024 के दौरान निवेश पिछले महीने यानी अगस्त के मुकाबले 23 फीसदी से ज्यादा घटा। अप्रैल को छोड़कर इस साल के बाकी 8 महीनों के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा है। इस साल गोल्ड ईटीएफ में अभी तक सिर्फ अप्रैल में निकासी दर्ज की गई।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार देश के कुल 17 गोल्ड ETF (Gold Exchange Traded Fund) में सितंबर 2024 के दौरान 1,232.99 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश (inflow) हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले छह गुना यानी 603.4 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल की समान अवधि के दौरान देश के कुल 13 गोल्ड ईटीएफ में महज 175.29 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था।

हालांकि पिछले महीने यानी अगस्त के मुकाबले इसमें 23 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। अगस्त 2024 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में रिकॉर्ड 1,611.38 करोड़ रुपये रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था। गोल्ड ईटीएफ में इससे पहले सबसे ज्यादा निवेश फरवरी 2020 में देखने को मिला था। गोल्ड ईटीएफ में फरवरी 2020 के दौरान 1,483.33 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया था।

इस तरह से देखें तो कैलेंडर ईयर 2024 के पहले 9 महीनों (जनवरी- सितंबर) के दौरान गोल्ड ईटीएफ में कुल 7,367.66 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। जबकि कैलेंडर ईयर 2023 के पहले 9 महीनों के दौरान 1,656.9 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया था।

जानकारों के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कोई और सीरीज के आगे लॉन्च नहीं होने की संभावना और टैक्स नियमों में किए गए बदलाव के मद्देनजर लोग गोल्ड ईटीएफ में जमकर निवेश कर रहे हैं। हालांकि सोने की कीमतों के रिकॉर्ड स्तर पर फिर से पहुंचने के बाद निवेशक थोड़े सतर्क जरूर हो गए हैं। इससे पहले इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती के बाद सोने की कीमतों में आई गिरावट के चलते अगस्त में गोल्ड ईटीएफ में निवेश रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

जुलाई 2024 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 1,337.35 करोड़ रुपये रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। इससे पहले जून 2024 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 726.16 करोड़ रुपये और मई 2024 के दौरान 827.43 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया था। जबकि अप्रैल 2024 में 395.69 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी देखने को मिली थी। कैलेंडर ईयर 2023 में सिर्फ दो महीने यानी जनवरी और मार्च के दौरान गोल्ड ईटीएफ से निकासी (outflow) दर्ज की गई थी। जनवरी 2023 और मार्च 2023 के दौरान क्रमश: 199.43 करोड़ रुपये और 266.57 करोड़ रुपये निवेश घटा, जबकि अन्य 10 महीनों के दौरान निवेश बढ़ा था।

वहीं वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश 5,248.46 करोड़ रुपये बढ़ा। इससे पहले किसी भी वित्त वर्ष के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश में इतनी बढ़ोतरी नहीं देखी गई थी। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश में 652.81 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था।

कैलेंडर ईयर 2023 के दौरान भारत में गोल्ड ईटीएफ में 2,923.81 करोड़ रुपये का नेट (शुद्ध) निवेश हुआ। जो कैलेंडर ईयर 2022 के मुकाबले 6 गुना ज्यादा है। कैलेंडर ईयर 2022 के दौरान 11 गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में कुल 458.79 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

कैलेंडर ईयर 2024 में गोल्ड ईटीएफ में निवेश/निकासी (inflow/outflow)

सितंबर:    +1,232.99  करोड़ रुपये

अगस्त:    +1,611.38 करोड़ रुपये

जुलाई:    +1,337.35 करोड़ रुपये

जून:        +726.16 करोड़ रुपये

मई:         +827.43 करोड़ रुपये

अप्रैल:      -395.69 करोड़ रुपये

मार्च:        +373.36 करोड़ रुपये

फरवरी:    +657.46 करोड़ रुपये

जनवरी :    +997.22 करोड़ रुपये

(स्रोत: AMFI)

सोने की कीमतों को लेकर क्या है ट्रेंड ?

अगस्त में 4 फीसदी तेजी के बाद सोने की कीमतों में सितंबर में भी तकरीबन 5 फीसदी तेजी देखने को मिली। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की मंथली रिपोर्ट के तकरीबन मुताबिक कीमतों को सितंबर में सबसे ज्यादा सपोर्ट कमजोर अमेरिकी डॉलर और बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन से मिला। गोल्ड ईटीएफ में लगातार बढ़ रहे निवेश से भी कीमतों को एक हद तक सपोर्ट मिला। ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में निवेश सितंबर के दौरान लगातार पांचवें महीने बढ़ा। सोने ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर मौजूदा कैलेंडर ईयर के पहले 9 महीनों के दौरान तकरीबन 27 फीसदी का रिटर्न दिया।

इस साल पिछले 9 महीने में गोल्ड का प्रदर्शन

सितंबर 2024:           +4.6%

अगस्त 2024:           +3.8%

जुलाई 2024:            +4.5%

जून 2024:             -0.02%

मई 2024:             +2.45%

अप्रैल 2024:           +2.50%

मार्च 2024:            +8.69%

फरवरी 2024:          +0.23%

जनवरी 2024:          -1.14%

(Source: Bloomberg/WGC)

फिलहाल एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 75,000 के करीब कारोबार कर रहा है। घरेलू फ्यूचर मार्केट में 25 सितंबर 2024 को एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड बनाया था। उस दिन इंट्राडे ट्रेडिंग में बेंचमार्क अक्टूबर फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट बढ़कर 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।

First Published - October 10, 2024 | 5:59 PM IST

संबंधित पोस्ट