facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

अप्रैल-जून तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज तय, RBI Floating Rate Savings Bond पर क्या होगा इसका असर?

आरबीआई की फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड 2020 पर ब्याज के निर्धारण के लिए नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) को बेंचमार्क माना गया है।

Last Updated- March 12, 2024 | 7:29 PM IST
Bonds

RBI Floating Rate Savings Bond: मौजूदा कैलेंडर ईयर की दूसरी यानी अप्रैल-जून तिमाही के लिए सरकार ने एनएससी (NSC)  समेत 12 छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। मतलब इन छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को इस कैलेंडर ईयर की दूसरी तिमाही के लिए वही ब्याज मिलेगा जो पहली तिमाही के लिए उन्हें मिल रहा था।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर 12 लघु बचत योजनाओं में सिर्फ एनएससी (NSC) का जिक्र क्यों। एनएससी का जिक्र इसलिए कर रहा हूं क्योंकि इसी स्कीम पर मिलने वाले ब्याज के आधार पर RBI Floating Rate Savings Bond, 2020 (Taxable) यानी FRSB 2020 (T) के लिए ब्याज का निर्धारण किया जाता है। अप्रैल-जून तिमाही के लिए  सरकार ने NSC पर ब्याज दर को 7.7 फीसदी के स्तर पर बरकरार रखा है ।

अब सवाल उठता है कि आखिर RBI Floating Rate Savings Bond, 2020 (Taxable) पर ब्याज दरों को लेकर सरकार के इस ऐलान  का क्या असर होगा।

RBI Floating Rate Savings Bond पर क्या होगा असर?

नियमों के अनुसार 1 जुलाई और 1 जनवरी को जो ब्याज एनएससी (NSC) पर होता है,  उससे 35 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज संबंधित छमाही के लिए बॉन्ड धारकों को RBI Floating Rate Savings Bonds, 2020 पर मिलता है। NSC पर ब्याज अप्रैल-जून तिमाही के लिए पिछली तिमाही के स्तर पर बरकरार रखा गया है इसलिए आरबीआई के इस बॉन्ड पर इस कैलेंडर ईयर की दूसरी छमाही के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा। यदि सरकार जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए एनएससी पर ब्याज दरों में बदलाव करती है तो आरबीआई को इस साल की दूसरी छमाही (जुलाई-दिसंबर) के लिए ब्याज दरों में बदलाव करना होगा जो जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान एनएससी पर मिलने वाले ब्याज से 35 बेसिस प्वाइंट ज्यादा होगा।

Sovereign Gold Bond: अबतक के सबसे ज्यादा प्राइस पर प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन का मौका, ग्रॉस रिटर्न 117 फीसदी से ज्यादा

आरबीआई मौजूदा छमाही (जनवरी- जून 2024) के लिए इस बॉन्ड पर 8.05 फीसदी ब्याज/कूपन रेट दे रही है। लेकिन इसके बावजूद ब्याज/ कूपन रेट के मामले में सरकार की बहुत सारी छोटी बचत योजनाओं और फिक्स्ड मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स के मुकाबले यह बॉन्ड ज्यादा आकर्षक है।

इससे पहले RBI ने इस बॉन्ड पर जुलाई-दिसंबर 2023 छमाही के लिए ब्याज दरों को 70 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 7.65 फीसदी से 8.05 फीसदी कर दिया था। आरबीआई की तरफ से इस बॉन्ड पर ब्याज दरों में इजाफा सरकार द्वारा एनएससी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद की गई थी। सरकार ने एनएससी पर अप्रैल -जून तिमाही 2023 के लिए ब्याज दरों को 70 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 7 से 7.7 फीसदी कर दिया था। उस तिमाही के बाद से एनएससी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Interest/Coupon rate on RBI Floating Rate Savings Bond, 2020 (Taxable)

Period                                       Interest/Coupon rate on RBI bond         
July-Dec 2020                          7.15 percent

Jan-June 2021                           7.15 percent

July- Dec 2021                           7.15 percent

Jan-June 2022                           7.15 percent

July- Dec 2022                          7.15 percent

Jan-June 2023                           7.35 percent

July- Dec 2023                           8.05 percent

Jan-June 2024                           8.05 percent

(Source: RBI)

किनके लिए और क्यों यह बॉन्ड है बेहतर?

बगैर जोखिम लिए बैंक एफडी (bank FD) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न और नियमित तौर पर आमदनी को ध्यान में रखकर ज्यादातर लोग आम तौर पर सरकार की दो बेहद लोकप्रिय छोटी बचत योजनाओं – सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) का चुनाव करते हैं। लेकिन जैसा की नाम से ही स्पष्ट है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में सिर्फ सीनियर सिटीजन ही पैसा जमा कर सकते हैं। फिर बारी आती है, पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) की। इस स्कीम में उम्र को लेकर कोई बाध्यता नहीं है। यह स्कीम भी वन-टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है। इस पर फिलहाल ब्याज 7.4 फीसदी है।

ELSS funds: म्युचुअल फंड की इस स्कीम में निवेश कर बचाएं टैक्स, लॉक-इन पीरियड सिर्फ 3 साल, एक साल में एवरेज रिटर्न 38 फीसदी!

लेकिन अगर आप नियमित आमदनी के साथ 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज/कूपन रेट चाहते हैं तो आपके लिए – आरबीआई की फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड 2020 ( RBI Floating Rate Savings Bonds, 2020) बेहतर विकल्प है। सरकार ने जुलाई 2020 में फिक्स्ड 7.75 फीसदी आरबीआई सेविंग बॉन्ड की जगह पर फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड लॉन्च किया था। सरकार (आरबीआई) द्वारा जारी होने के कारण ये बॉन्ड बेहद सुरक्षित हैं।

क्या पूरे टेन्योर के दौरान इस बॉन्ड पर ब्याज एक समान रहता है?

यह एक फ्लोटिंग रेट बॉन्ड है। इसलिए पूरे टेन्योर के दौरान ब्याज इस बॉन्ड पर एक समान नहीं रहता। इस बॉन्ड पर ब्याज का निर्धारण हर छह महीने पर यानी 1 जुलाई और 1 जनवरी को किया जाता है। इस बॉन्ड पर ब्याज के निर्धारण के लिए नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) को बेंचमार्क माना गया है। 1 जुलाई और 1 जनवरी को जो ब्याज एनएससी (NSC) पर होता है,  उससे 35 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज संबंधित छमाही के लिए बॉन्ड धारकों को Floating Rate Savings Bonds, 2020 पर मिलता है।

जनवरी-मार्च  तिमाही के लिए  सरकार ने NSC पर ब्याज दर को 7.7 फीसदी के स्तर पर बरकरार रखा था, इसलिए आरबीआई मौजूदा छमाही (जनवरी- जून 2024) के लिए इस बॉन्ड पर 8.05 फीसदी ब्याज/कूपन रेट दे रही है।

यदि सरकार आने वाले जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करती है तो NSC पर मिलने वाले ब्याज दर के हिसाब से जुलाई-दिसंबर छमाही के लिए RBI 1 जुलाई से इस फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड पर ब्याज दरों में इजाफा करेगा। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)  सहित अन्य छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों का निर्धारण हर तिमाही किया जाता है।

इस बॉन्ड को लेकर अब कुछ और बात कर लेते हैं:

कैसे करें इस बॉन्ड में निवेश?

आरबीआई ने सभी सरकारी (राष्ट्रीयकृत) बैंकों, चुनिंदा निजी बैंकों जैसे, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक को इस बॉन्ड को जारी करने के लिए अधिकृत किया है। वर्ष के दौरान कभी भी इस बॉन्ड में निवेश इंडिविजुअल, ज्वाइंट या नाबालिग के अभिभावक के तौर पर किया जा सकता है। बॉन्ड में निवेश के लिए आप अप्लाई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं।

अधिकतम कितना निवेश कर सकते हैं आप?

आप कम से कम 1000 रुपये मूल्य का बॉन्ड खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको 1000 रुपए के गुणक (multiples) में ही निवेश करना होगा, जबकि अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है।

कितने दिनों में यह बॉन्ड होगा मैच्योर? (लॉक-इन पीरियड)

इस बॉन्ड का लॉक-इन पीरियड (मैच्योरिटी) इसके जारी होने की तारीख से सात साल है। सात साल से पहले आप इस बॉन्ड को रिडीम नहीं कर सकते।

लेकिन 60 साल या इससे ज्यादा उम्र के लोगों को प्रीमैच्योर रिडेम्पशन की सुविधा दी गई है। नियमों के अनुसार 60 से 70 साल के निवेशक 6 वर्ष के बाद, 70 से 80 साल के निवेशक 5 वर्ष के बाद, जबकि 80 साल से ऊपर के निवेशक 4 वर्ष के बाद प्रीमैच्योर रिडेम्पशन कर सकते हैं। लेकिन प्रीमैच्योर रिडेम्पशन पर पेनाल्टी का भी प्रावधान किया गया है। पेनाल्टी के रूप में होल्डिंग पीरियड के अंतिम छह महीने के लिए देय ब्याज का 50 फीसदी वसूला जाता है।

ब्याज क्युमुलेटिव या नॉन – क्युमुलेटिव?

इस बॉन्ड पर क्युमुलेटिव ऑप्शन यानी मैच्योरिटी के साथ ब्याज देय नहीं है। मतलब ब्याज हर छह महीने पर बॉन्ड धारक के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

टैक्स के प्रावधान

इस बॉन्ड पर न तो जमा करने पर और न ही अर्जित रिटर्न पर टैक्स की छूट है। ब्याज की रकम निवेशक की इनकम में जुड़ जाती है और निवेशक को उसके टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होता है। इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 193 के मुताबिक इस बॉन्ड पर मिलने वाले ब्याज पर 10 फीसदी टीडीएस का भी प्रावधान है। लेकिन टीडीएस तभी कटेगा, जब ब्याज एक वित्त वर्ष में 10 हजार रुपए से ज्यादा हो।

लिक्विडिटी की सुविधा

इस बॉन्ड की ट्रेडिंग स्टॉक एक्सचेंज पर नहीं हो सकती। इस बॉन्ड को ट्रांसफर भी नहीं किया जा सकता। यानी इसके साथ लिक्विडिटी की सुविधा नहीं है। साथ ही इस बॉन्ड को लोन लेने के लिए कोलैटरल/ सिक्योरिटी की तरह इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकता।

First Published - March 12, 2024 | 5:02 PM IST

संबंधित पोस्ट