आपका पैसा

पहली बार भर रहे हैं ITR? इन आसान स्टेप्स से करें ई-फाइलिंग रजिस्ट्रेशन

ITR Filing 2025: इनकम टैक्स विभाग ने बिना लेट फीस ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर तक बढ़ा दी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 27, 2025 | 2:23 PM IST

ITR Filing 2025: अगर आपकी आमदनी आयकर विभाग द्वारा तय बेसिक छूट सीमा से ज्यादा है, तो आपको इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरना जरूरी है। विभाग ने बिना लेट फीस ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर तक बढ़ा दी है।

ITR दाखिल करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometax.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। यानी अगर आप पहली बार टैक्स भर रहे हैं, तो आपको इस पोर्टल पर अकाउंट बनाना होगा। चाहे आप नौकरीपेशा हों या बिजनेस करते हों, रजिस्ट्रेशन के बिना आप ITR फाइल नहीं कर सकते।

कोई भी व्यक्ति जिसके पास वैध पैन (Permanent Account Number) है, वह ई-फाइलिंग पोर्टल पर आसानी से अकाउंट बना सकता है। एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप ऑनलाइन टैक्स से जुड़ी कई सेवाओं का फायदा ले सकते हैं। इससे आपका ITR भरना आसान होगा और आपको बार-बार किसी दफ्तर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: ITR फाइल करने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, नहीं तो फंस सकते हैं टैक्स डिपार्टमेंट की जांच में

ITR Filing 2025: ई-फाइलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिए आपको सिर्फ तीन चीजें चाहिए:

  • पैन कार्ड
  • आपके नाम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • एक एक्टिव ईमेल आईडी

यह भी पढ़ें: गलत ITR फॉर्म भर दिया? घबराने की जरूरत नहीं! एक्सपर्ट से समझें कैसे कर सकते हैं सुधार

आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें – स्टेप बाय स्टेप गाइड

स्टेप 1: ई-फाइलिंग पोर्टलपर जाएं और Register पर क्लिक करें।

स्टेप 2: अपना PAN नंबर डालें और Validate करें। अगर PAN पहले से रजिस्टर्ड है या गलत है तो मैसेज आ जाएगा।

स्टेप 3: अब अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग (अगर लागू हो) और Residential Status जैसी जरूरी जानकारी भरें और Continue पर क्लिक करें।

स्टेप 4: इसके बाद मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस डालें। फिर Continue पर क्लिक करें।

स्टेप 5: आपके मोबाइल और ईमेल पर अलग-अलग OTP आएंगे। दोनों OTP डालकर Continue करें।

स्टेप 6: जानकारी चेक करें। अगर सब सही है तो Confirm कर दें।

स्टेप 7: अब पासवर्ड बनाएं। पासवर्ड दो बार डालें और एक छोटा-सा personal message लिखें। फिर Register पर क्लिक करें।

स्टेप 8: रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद Proceed to Login पर क्लिक करें और लॉगिन करके ITR भरना शुरू करें।

First Published : August 27, 2025 | 2:23 PM IST