facebookmetapixel
म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासा

FD Interest Rate: नए साल से पहले इन 6 बेंको ने बढ़ाई ब्याज दरें, ये बैंक दे रहा FD पर सबसे तगड़ा रिटर्न

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 8 दिसंबर की MPC बैठक में लगातार पांचवीं बार प्रमुख रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखी है।

Last Updated- December 31, 2023 | 11:15 AM IST
FD rates revised in June:

Fixed Deposit Rates: देश के कई बैंकों ने दिसंबर 2023 में फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है। इस लिस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, DCB Bank, कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 8 दिसंबर की MPC बैठक में लगातार पांचवीं बार प्रमुख रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखी है।

यहां उन सात बैंकों की सूची दी गई है जिन्होंने दिसंबर 2023 में फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है;

Bank of Baroda ने दिसंबर 2023 में FD दरों में बढ़ोतरी की

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अलग-अलग अवधि वाली FD पर ब्याज दरों में 0.10 प्रतिशत से लेकर 1.25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। ये दरें 29 दिसंबर से 2 करोड़ रुपये से कम वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू हैं।

ताजा बढ़ोतरी के बाद, बीओबी सामान्य ग्राहकों को 4.25 प्रतिशत से 7.25 फीसदी तक की ब्याज प्रदान करता है। बैंक ऑफ बड़ौदा वरिष्ठ नागरिकों को सात दिनों से दस साल में मेच्योर होने वाली जमा राशि पर 4.75 प्रतिशत से 7.75 फीसदी तक ब्याज दर प्रदान करता है।

SBI ने बढ़ाई ब्याज दरें

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है। यह ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू है। बैंक के अनुसार, नई दरें आज 27 दिसंबर 2023 से प्रभावी है।

SBI बैंक ने एक साल से लेकर 2 साल से कम, 2 साल से लेकर 3 साल से कम और पांच साल से लेकर 10 साल को छोड़कर बाकी सभी अवधियों पर मिलने वाली ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।

सात दिन से लेकर 45 दिन में मेच्योर होने वाली FD पर एसबीआई ने ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत का इजाफा किया है। अब इन जमाओं पर आपको 3.50 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी।

वहीं, 46 दिनों से 179 दिनों वाली एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर में बैंक की तरफ से 0.25 प्रतिशत का इजाफा हुआ और इस अवधि वाली एफडी पर 4.75 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

इसके अलावा 180 दिनों से 210 दिनों की अवधि वाले सावधि जमा पर एसबीआई ने ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की है। अब से इन एफडी पर 5.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगी।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी किया इजाफा

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2 करोड़ रुपये से कम राशि के लिए निश्चित अवधि वाली अपनी एफडी पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। ये दरें 27 दिसंबर से प्रभावी हैं। सात दिन से दस साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 3 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत तक है।

DCB Bank ने भी बढ़ाई ब्याज दरें

डीसीबी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि के लिए चुनिंदा अवधि वाली अपनी FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। डीसीबी बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई दरें 13 दिसंबर से प्रभावी हैं।

ब्याज दरों में बदलाव के बाद बैंक सामान्य ग्राहकों के लिए 8 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.60 प्रतिशत की सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट की पेशकश कर रहा है। बैंक सामान्य ग्राहकों को सात दिनों से दस साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर 3.75 प्रतिशत से 8 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 4.25 फीसदी से 8.60 प्रतिशत तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

कोटक बैंक ने दिसंबर 2023 में FD दरें बढ़ाईं

कोटक महिंद्रा बैंक ने तीन से पांच साल तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दीं। ताजा अपडेट के बाद कोटक बैंक सात दिनों से दस साल में मेच्योर होने वाली जमा राशि पर सामान्य ग्राहकों के लिए 2.75 प्रतिशत से 7.25 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है और इन जमाओं पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.35 फीसदी से 7.80 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है।

Federal Bank ने दिसंबर 2023 में FD दरों में बढ़ोतरी की

फेडरल बैंक ने 5 दिसंबर, 2023 से प्रभावी अपनी जमा ब्याज दरों को संशोधित किया है। 500 दिन वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 7.50 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए फेडरल बैंक अब 500 दिन की अवधि के लिए अधिकतम 8.15 प्रतिशत और 21 महीने से अधिक से तीन साल से कम की अवधि के लिए 7.80 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है। इन चारों बैंकों ने इस महीने फिक्स्ड डिपॉजिट पर दरें बढ़ा दी हैं।

First Published - December 31, 2023 | 11:15 AM IST

संबंधित पोस्ट