facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

EPFO Higher Pension: हायर पेंशन का ऑप्‍शन चुनने के लिए मिलेगा और टाइम, सरकार ने बढ़ाई डेडलाइन

वेतन विवरण जमा करने की समय सीमा 30 सितंबर को समाप्त हो रही थी, लेकिन नियोक्ताओं और नियोक्ता संघों के सुझावों के बाद इसे बढ़ा दिया गया है।

Last Updated- September 29, 2023 | 8:31 PM IST
EPFO dials BSNL, MTNL to acquire offices, land and buildings for expansion

EPFO Higher Pension Option: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने उच्च पेंशन को लेकर वेतन विवरण जमा करने की समय सीमा तीन महीने बढ़ा दी है। नियोक्ता अब ये विवरण 31 दिसंबर 2023 तक ‘अपलोड’ कर सकते हैं।

श्रम मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार वेतन विवरण जमा करने की समय सीमा 30 सितंबर को समाप्त हो रही थी, लेकिन नियोक्ताओं और नियोक्ता संघों के सुझावों के बाद इसे बढ़ा दिया गया है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ”नियोक्ताओं और नियोक्ता संघों से कई अनुरोध मिले, जिसमें आवेदक पेंशनभोगियों / सदस्यों के वेतन विवरण अपलोड करने के लिए समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। इस ब्योरे के सत्यापन के लिए 29 सितंबर, 2023 की स्थिति के अनुसार 5.52 लाख आवेदन नियोक्ताओं के पास लंबित हैं।”

मंत्रालय ने कहा कि इस अनुरोध पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया गया और केंद्रीय न्यासी बोर्ड के चेयरमैन ने नियोक्ताओं के लिए वेतन विवरण आदि जमा करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दी। पेंशनभोगियों/सदस्यों से विकल्प/संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए 11 जुलाई, 2023 तक 17.49 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।

इससे पहले, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने शीर्ष अदालत के चार नवंबर, 2022 के आदेश के बाद उच्च वेतन पर पेंशन के लिए विकल्प/संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए आवेदन जमा करने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा शुरू की थी।

श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार पेंशनभोगियों/सदस्यों के लिए यह सुविधा 26 फरवरी, 2023 को शुरू की गई थी। इसके तहत, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तीन मई, 2023 थी।

हालांकि बाद में कर्मचारियों के आग्रह पर विचार करते हुए उच्च पेंशन के लिए आवेदन जमा करने के लिए समय सीमा 26 जून, 2023 तक बढ़ा दी गई थी। पात्र पेंशनभोगियों/सदस्यों को होने वाली किसी भी कठिनाई को दूर करने के लिए 15 दिनों का अंतिम अवसर दिया गया।

इसके तहत, कर्मचारियों को विकल्प/संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई, 2023 तक बढ़ा दी गई थी।

First Published - September 29, 2023 | 8:31 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट