facebookmetapixel
सरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीद

EPFO Higher Pension: हायर पेंशन का ऑप्‍शन चुनने के लिए मिलेगा और टाइम, सरकार ने बढ़ाई डेडलाइन

वेतन विवरण जमा करने की समय सीमा 30 सितंबर को समाप्त हो रही थी, लेकिन नियोक्ताओं और नियोक्ता संघों के सुझावों के बाद इसे बढ़ा दिया गया है।

Last Updated- September 29, 2023 | 8:31 PM IST
EPFO dials BSNL, MTNL to acquire offices, land and buildings for expansion

EPFO Higher Pension Option: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने उच्च पेंशन को लेकर वेतन विवरण जमा करने की समय सीमा तीन महीने बढ़ा दी है। नियोक्ता अब ये विवरण 31 दिसंबर 2023 तक ‘अपलोड’ कर सकते हैं।

श्रम मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार वेतन विवरण जमा करने की समय सीमा 30 सितंबर को समाप्त हो रही थी, लेकिन नियोक्ताओं और नियोक्ता संघों के सुझावों के बाद इसे बढ़ा दिया गया है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ”नियोक्ताओं और नियोक्ता संघों से कई अनुरोध मिले, जिसमें आवेदक पेंशनभोगियों / सदस्यों के वेतन विवरण अपलोड करने के लिए समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। इस ब्योरे के सत्यापन के लिए 29 सितंबर, 2023 की स्थिति के अनुसार 5.52 लाख आवेदन नियोक्ताओं के पास लंबित हैं।”

मंत्रालय ने कहा कि इस अनुरोध पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया गया और केंद्रीय न्यासी बोर्ड के चेयरमैन ने नियोक्ताओं के लिए वेतन विवरण आदि जमा करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दी। पेंशनभोगियों/सदस्यों से विकल्प/संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए 11 जुलाई, 2023 तक 17.49 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।

इससे पहले, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने शीर्ष अदालत के चार नवंबर, 2022 के आदेश के बाद उच्च वेतन पर पेंशन के लिए विकल्प/संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए आवेदन जमा करने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा शुरू की थी।

श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार पेंशनभोगियों/सदस्यों के लिए यह सुविधा 26 फरवरी, 2023 को शुरू की गई थी। इसके तहत, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तीन मई, 2023 थी।

हालांकि बाद में कर्मचारियों के आग्रह पर विचार करते हुए उच्च पेंशन के लिए आवेदन जमा करने के लिए समय सीमा 26 जून, 2023 तक बढ़ा दी गई थी। पात्र पेंशनभोगियों/सदस्यों को होने वाली किसी भी कठिनाई को दूर करने के लिए 15 दिनों का अंतिम अवसर दिया गया।

इसके तहत, कर्मचारियों को विकल्प/संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई, 2023 तक बढ़ा दी गई थी।

First Published - September 29, 2023 | 8:31 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट