facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

भारतीय युवा जल्दी रिटायर तो होना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए पर्याप्त सेविंग नहीं करते हैं — रिपोर्ट में दावा

"ग्रांट थॉर्नटन भारत" के सर्वे के मुताबिक, युवा पेशेवर जल्दी रिटायर होना चाहते हैं, लेकिन पर्याप्त बचत और पेंशन प्लानिंग की कमी से उनका सपना अधूरा रह सकता है।

Last Updated- June 09, 2025 | 8:38 PM IST
Retirement Plan
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: ShutterStock

Retirement Plan: प्रोफेशनल सर्विसेज फर्म “ग्रांट थॉर्नटन भारत” के एक सर्वे के अनुसार, युवा भारतीय पेशेवर जल्दी रिटायर होने की इच्छा रखते हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर इस सपने को पूरा करने के लिए पर्याप्त बचत नहीं करते। “ग्रांट थॉर्नटन भारत” द्वारा किए गए इस सर्वे में मुख्य रूप से 25 से 54 साल की उम्र के प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों से जवाब लिए गए। सर्वे में रिटायरमेंट प्लानिंग, पेंशन की उम्मीदों और वित्तीय जागरूकता पर केंद्रित सवालों के जरिए जानकारी जुटाई गई।

जल्दी रिटायरमेंट, लेकिन सीमित बचत

25 साल या उससे कम उम्र के 43 फीसदी जवाबदाताओं ने कहा कि वे 45 से 55 साल की उम्र के बीच रिटायर होना चाहते हैं, जो रिटायरमेंट की सामान्य उम्र 60 साल से काफी कम है। सर्वे में शामिल 74 फीसदी लोगों ने बताया कि वे अपनी मासिक तनख्वाह का 1 से 15 फीसदी हिस्सा रिटायरमेंट के लिए बचत करते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया, “उम्मीद से कम रिटायरमेंट उम्र और वित्तीय योगदान के पैटर्न में स्पष्ट असंतुलन है।” इसमें जोड़ा गया कि ऊंची महत्वाकांक्षाएं सही निवेश व्यवहार से मेल नहीं खातीं।

Also Read: अब कर्मचारियों की बदल रही हैं प्राथमिकताएं — सैलरी कम हो पर इंश्योरेंस, रिटायरमेंट प्लानिंग और रिमोट वर्क मिले

हाई पेंशन की उम्मीद, कम भरोसा

आधे से ज्यादा जवाबदाताओं ने कहा कि वे रिटायरमेंट के बाद हर महीने 1 लाख रुपये से ज्यादा की पेंशन की उम्मीद रखते हैं, लेकिन केवल 11 फीसदी को भरोसा है कि उनके निवेश पर्याप्त होंगे। सर्वे में कहा गया, “यह बड़ा अंतर तैयारियों में कमी को दर्शाता है।”

केवल 3.65 फीसदी जवाबदाताओं ने कहा कि उन्हें “पूरी तरह भरोसा” है कि उनके पेंशन उत्पाद रिटायरमेंट के बाद उनकी जरूरतें पूरी करेंगे, जबकि 42 फीसदी ने कहा कि उन्हें “बिल्कुल भी भरोसा” नहीं है।

पारंपरिक योजनाओं पर निर्भरता

ज्यादातर जवाबदाता रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए पारंपरिक पेंशन योजनाओं पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं। करीब 83 फीसदी ने कहा कि उनकी रिटायरमेंट प्लानिंग कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), ग्रेच्युटी या राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) पर आधारित है। निजी एन्युटी योजनाएं, जो रिटायरमेंट के बाद स्थिर आय दे सकती हैं, अभी भी कम इस्तेमाल हो रही हैं; 76 फीसदी जवाबदाताओं ने इनमें निवेश नहीं किया है।

आधे जवाबदाताओं ने स्वीकार किया कि उन्हें अटल पेंशन योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है, जो असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए रिटायरमेंट आय सुनिश्चित करने वाली सरकारी योजना है। वहीं, केवल 17 फीसदी ने कहा कि वे अपनी पेंशन गणना को “बहुत अच्छी तरह” समझते हैं।

Also Read: क्या आप रिटायर हो चुके हैं? CBDT आपको दे रहा है कई फायदे, जानें कैसे मिलेगा इसका लाभ

क्या बदलाव चाहिए

सर्वे के नतीजे वित्तीय शिक्षा और पेंशन प्लानिंग में सुधार की जरूरत को रेखांकित करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया, “वित्तीय संस्थानों को स्थिर आय की मांग को पूरा करने के लिए एन्युटी जैसे गारंटीड आय उत्पादों को शुरू करने पर विचार करना चाहिए।”

इसमें NPS में सुधार और पेंशन योजनाओं व रिटायरमेंट प्लानिंग के बारे में जागरूकता बढ़ाने की मांग की गई।

First Published - June 9, 2025 | 8:31 PM IST

संबंधित पोस्ट