facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

सबसे सस्ता सोना यहां मिलेगा! सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर डिस्काउंट 5 फीसदी के पार, दोगुना हुआ डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम

सबसे ज्यादा डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम बुधवार (8 अप्रैल) को 66वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड यानी वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी  सीरीज (SGBDE31III) में देखा गया।

Last Updated- April 09, 2025 | 3:53 PM IST
Gold

Sovereign Gold Bond on Discount: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ की घोषणा के बाद पिछले 3 ट्रेडिंग सेशन में सोना तकरीबन 4 फीसदी टूटा है। पिछले गुरुवार (3 अप्रैल) को जहां कीमतें एमसीएक्स (MCX) पर 91,423 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई, फिलहाल 88,500 (5:30 pm IST) के करीब है। सोमवार (7 अप्रैल) को तो यह 86,710 रुपये तक नीचे चली गई। आईबीजेए (IBJA) के मुताबिक स्पॉट मार्केट में फिलहाल सोना 24 कैरेट (999) 8,831 के भाव पर है जबकि 3 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में इसने 9,102 के रिकॉर्ड हाई को छू लिया था।

अगर आप मार्केट रेट पर 400 रुपये से ज्यादा यानी 5 फीसदी के डिस्काउंट पर सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड बेहतरीन विकल्प है। इस बॉन्ड पर आपको सालाना 2.5 फीसदी इंटरेस्ट भी मिलता है। वहीं यदि आप इसे मैच्योरिटी तक होल्ड करते हैं तो आपको कोई टैक्स भी नहीं चुकाना पड़ता है।

हालांकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कोई भी सीरीज पिछले साल फरवरी के बाद जारी नहीं की गई है। मौजूदा फॉर्म में इसके आगे भी जारी होने की संभावना नहीं है। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप इस बॉन्ड को खरीद नहीं सकते। वैसे निवेशक जिनके पास डीमैट अकाउंट है वे इसे सेकेंडरी मार्केट यानी स्टॉक एक्सचेंज (BSE/NSE) पर खरीद सकते हैं।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में न सिर्फ इस समय बेहतर ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिल रहा है बल्कि स्टॉक एक्सचेंज (BSE & NSE) पर ज्यादातर बॉन्ड तकरीबन 4-5 फीसदी  डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं। डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम सोमवार (7 अप्रैल) को तो 40 हजार यूनिट के पार चला गया। पिछले कुछ दिनों से डेली वॉल्यूम 30 हजार से 40 हजार यूनिट के बीच रहा है जबकि पहले यह 10 हजार से 20 हजार यूनिट के बीच होता था।

Also read: Central Banks Gold Buying ! चीन के सेंट्रल बैंक ने लगातार 5वें महीने मार्च में खरीदा सोना लेकिन इस देश ने सबको छोड़ा पीछे

एनएसई (NSE) से प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 60 किस्त ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें सबसे ज्यादा डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम बुधवार (8 अप्रैल) को 66वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड यानी वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी  सीरीज (SGBDE31III) में देखा गया। इस किस्त में आज ट्रेडिंग वॉल्यूम 4,372 ग्राम दर्ज किया गया। यह बॉन्ड आज कारोबार की समाप्ति पर मार्केट प्राइस (8,855 रुपये) के मुकाबले 297 रुपये डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा था। गोल्ड बॉन्ड के इश्यू और रिडेम्प्शन प्राइस के निर्धारण में आईबीजेए की ओर से जारी सोने की कीमतों को ही आधार बनाया जाता है।

आईबीजेए (IBJA) के अनुसार मंगलवार (8 अप्रैल 2025) को बेंचमार्क 24 कैरेट गोल्ड (999) 8,855 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। NSE में आज कुल 34,504 यूनिट यानी ग्राम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का ट्रेड हुआ।

अब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की उन किस्तों पर डिस्काउंट का जायजा लेते हैं  जहां ट्रेडिंग वॉल्यूम आज शानदार रहा

SGBDE31III (2023-24, Series III)

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium

 

 

2023-24, Series III

 

Rs 6,199 4,372 units Rs 8,558 Rs 8,855  Rs -297

Source: RBI, NSE, IBJA

 

SGBAUG28V (2021-22, Series II)

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium
 

2021-22, Series II

 

 Rs 5,334 3,942 units Rs 8,439 Rs 8,855 Rs -416

Source: RBI, NSE, IBJA

 

SGBSEP31II (2023-24, Series II) 

SGB Tranche

Issue price Daily volume LTP on NSE  Market price as per IBJA Discount/premium
2023-24, Series II Rs 5,923 3,395 units Rs 8,501  

Rs 8,855

 

Rs -354

Source: RBI, NSE, IBJA

 

SGBFEB32IV (2023-24, Series IV)

SGB  Tranche Issue price Daily volume LTP  Market price as per IBJA Discount/premium
 

2023-24, Series IV

 

Rs 6,263 2,802 units Rs 8,665.05 Rs 8,855 Rs -189.95

Source: RBI, NSE, IBJA

 

SGBAPR28I (2020-21, Series I)

SGB  Tranche Issue price Daily volume LTP  Market price as per IBJA Discount/premium
 

2020-21, Series I

 

Rs 4,639 1,985 units Rs 8,450 Rs 8,855 Rs -405

Source: RBI, NSE, IBJA

 

SGBMAY29I (2021-22, Series I)

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium
 

 

2021-22, Series I

 

 

Rs 4,777 1,902 units Rs 8,435 Rs 8,855 Rs -420

Source: RBI, NSE, IBJA

 

SGBJUN31I (2023-24, Series I)

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium
 

2023-24, Series I

 

Rs 5,926 1,761 units Rs 8,472.99 Rs 8,855 Rs -382.01

Source: RBI, NSE, IBJA

SGBJUL28IV (2020-21, Series V) 

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP on NSE  Market price as per IBJA Discount/premium
2020-21, Series V Rs 4,732 1,423 units Rs 8,431  

Rs 8,855

 

Rs -424

Source: RBI, NSE, IBJA

 

SGBJUL29III (2021-22, Series III) 

 

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP on NSE  Market price as per IBJA Discount/premium
2021-22, Series III0 Rs 4,889 1,183 units Rs 8,415  

Rs 8,855

 

Rs -440

Source: RBI, NSE, IBJA

 

SGBMR29XII (2023-24, Series I)

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium
 

2023-24, Series I

 

Rs 5,926 1,095 units Rs  8,400.10 Rs 8,855 Rs -454.9

Source: RBI, NSE, IBJA

 

First Published - April 8, 2025 | 6:02 PM IST

संबंधित पोस्ट