facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

Bhagya Laxmi Yojana: यूपी में है बेटियों का बोलबाला, जन्म पर सरकार देती है 50 हजार रुपये, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

Bhagya Laxmi Yojana: सरकार का मकसद गरीबी रेखा से नीचे के परिवार और समाज में बेटियों की स्थिति को सुधारना है। इसके अलावा, बेटी के माता-पिता को आर्थिक मदद देना भी है।

Last Updated- April 05, 2024 | 4:52 PM IST
schemes for girl child
Representative Image

Bhagya Laxmi Yojana: केंद्र सरकार और राज्य सरकार देश की बेटियों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिससे उन्हें सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा दी जा सके। चाहे वह बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना हो या फिर सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) हो, इन सभी योजनाओं से सरकार देश की बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने पर जोर दे रही है।

इसी तरह की एक योजना सीएम योगी के राज्य में भी चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य भ्रूण हत्या को रोकना और लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना है।

आइए, जानते योगी सरकार की इस योजना के बारे में-

उत्तर प्रदेश में बेटियों के लिए भाग्य लक्ष्मी योजना (Bhagya Laxmi Yojana) चल रही है। इस स्कीम के तहत बेटी के जन्म होने पर सरकार की तरफ से 50,000 रुपये का बॉन्ड मिलता है।

कौन लोग उठा सकते हैं इस योजना का लाभ?

Bhagya Laxmi Yojana का लाभ BPL या गरीबी रेखा से नीचे के परिवार उठा सकते हैं। सरकार का मकसद गरीबी रेखा से नीचे के परिवार और समाज में बेटियों की स्थिति को सुधारना है। इसके अलावा, बेटी के माता-पिता को आर्थिक मदद देना भी है।

यह भी पढ़ें: Health Coverage: महिलाएं हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर जागरूक, कवरेज में 40 फीसदी की बढ़ोतरी

क्या है फायदे?

भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत जिस परिवार में बेटी का जन्म होगा उसे 50,000 रुपये का बॉन्ड दिया जाएगा। बता दें कि इस बॉन्ड की वैल्यू लड़की की 21 साल की उम्र होने पर 2 लाख रुपये हो जाएगी। बच्ची के जन्म के समय मां को 5,100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

यूपी सरकार राज्य में भ्रूण हत्या पर रोक, बच्ची की पढ़ाई के लिए ये रकम देती है। ये रकम सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

ध्यान देने वाली बात है कि इस योजना का लाभ केवल एक ही परिवार की दो बेटियों के लिए ही है। दो से ज्यादा बेटियों के होने पर परिवार इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।

ये डॉक्यूमेंट्स हैं अनिवार्य

भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए नीचे दी गई डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी है-

सबसे पहले लाभार्थी को उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है। साथ ही बेटी का बर्थ सार्टिफिकेट, माता-पिता और बेटी का आधार कार्ड, राशन कार्ड, इनकम सार्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र,घर का पता, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे डॉक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Update: फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की बढ़ी डेडलाइन; मौका हाथ से न निकल जाएं, जल्द उठाएं लाभ

ऐसे करें अप्लाई-

भाग्य लक्ष्मी योजना का फायदा उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mahilakalyan.up.nic.in/ पर से फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट निकालना होगा। इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सारी डिटेल्स भरनी होंगी। अपने फॉर्म को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जाकर जमा कर दें। जांच पड़ताल के बाद योजना का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा।

First Published - April 5, 2024 | 4:52 PM IST

संबंधित पोस्ट