facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

देश में निवेश की संभावना तलाशेंगे अमेरिकी पेंशन फंड, अवसरों का पता लगाने भारत आ रहे अधिकारी

भारत में USA मिशन, भारत के वित्त मंत्रालय और राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचा कोष (NIIF) कर रहे हैं। रोडशो को ‘वित्तीय भविष्य का निर्माण’ नाम दिया गया है।

Last Updated- September 05, 2024 | 10:51 PM IST
UPS

अमेरिका के सार्वजनिक पेंशन फंडों के उच्च स्तरीय अ​धिकारियों का एक दल देश में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए अगले हफ्ते भारत आ रहा है। ये अधिकारी अमेरिका के विभिन्न प्रांतों से हैं और कुल मिलाकर अमेरिका और वैश्विक बाजारों में निवेश की गई 1.8 लाख करोड़ डॉलर की परिसंप​त्ति (एयूएम) का प्रतिनिधित्व करते हैं।

इस प्रतिनि​धिमंडल की मेजबानी भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) मिशन, भारत के वित्त मंत्रालय और राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचा कोष (NIIF) कर रहे हैं। रोडशो को ‘वित्तीय भविष्य का निर्माण’ नाम दिया गया है जिसका आयोजन 9 से 13 सितंबर तक किया जाएगा।

अमेरिकी अ​धिकारियों का दल दिल्ली, बेंगलूरु और मुंबई का दौरा करेगा जहां वह प्रौद्योगिकी, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात करेगा। दिल्ली में सरकार के वरिष्ठ अ​धिकारियों के साथ भी उसकी बैठक होगी। अमेरिका में करीब 200 सार्वजनिक पेंशन फंड हैं। अगले हफ्ते भारत आने वाले प्रतिनि​धिमंडल में 5 पेंशन फंडों के 5 अ​धिकारी शामिल होंगे।

अमेरिका के महावा​णिज्य दूतावास के प्रमुख माइक हैंकी ने कहा, ‘यह पहला मौका है जब अमेरिकी मिशन इस तरह से फंडों का एक प्रतिनिधिमंडल किसी देश में भेज रहा है। भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र, स्वच्छ ऊर्जा, शहरी नियोजन और बुनियादी ढांचा, डीकार्बोनाइजेशन, बंदरगाह, विमानन, स्वास्थ्य देखभाल और फार्मा जैसे क्षेत्रों में अपार अवसरों का प्रतिनि​धित्व करता है। हमारा लक्ष्य इन पेंशन फंड प्रतिनिधियों को भारत में अवसरों से अवगत कराना है।’ वै​श्विक फर्में किसी एक देश पर निर्भरता घटाकर अपनी आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत बनाने का प्रयास कर रही हैं और अलग-अलग जगहों पर अपना विनिर्माण केंद्र स्थापित कर रही हैं।

हैंकी ने कहा, ‘जिस तरह कंपनियां यह निर्णय ले रही हैं, उसे ध्यान में रखते हुए निवेश भी किए जाएंगे। भारत उन देशों में से एक है जहां कंपनियां अपना निवेश गंतव्य तलाश सकती हैं।’

अमेरिका के संस्थागत निवेशकों का पहले से ही भारत में 50 अरब डॉलर का निवेश है। अमेरिकी सरकार ने अपने डेवलपमेंट फाइनैंस कॉर्पोरेशन के माध्यम देश में करीब 4 अरब डॉलर का निवेश किया है।

हैंकी ने कहा, ‘सभी निवेश निर्णय अलग-अलग फंड प्रशासकों द्वारा अपने हिसाब से किए जाएंगे। फंडों के ये अ​धिकारी भारतीय बाजार का आकलन करेंगे और अपनी रणनीति तथा जो​खिम के हिसाब से निर्णय करेंगे।’

पेंशन फंडों के लिए निवेश के अपार अवसर हैं। एनआईआईएफ के मुख्य कार्या​धिकारी और प्रबंध निदेशक संजीव अग्रवाल ने कहा, ‘संस्थागत निवेशक बड़े स्तर पर निवेश करना चाहते हैं और भारत रियल एस्टेट, परिवहन, ऊर्जा, डिजिटल, जलवायु आदि क्षेत्रों में उन्हें यह अवसर उपलब्ध करा सकता है। अगले 10 साल में हम 700 से 800 अरब डॉलर के निवेश का अवसर देखेंगे।’ उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक स्थिति में व्यापक सुधार और मुद्रा मूल्यह्रास का जोखिम, जो पहले संस्थागत निवेशकों के लिए एक मुद्दा था, अब महत्त्वपूर्ण नहीं रह गया है।

First Published - September 5, 2024 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट