facebookmetapixel
खेल प्रशासक और मनमोहन सिंह को चुनावी मात देने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का निधनAmazon Great Indian Festival Sale: पहले 48 घंटे में आए 38 करोड़ ग्राहक, छोटे और मझोले शहरों से 70% बिक्रीराजेश अग्रवाल बुधवार को वाणिज्य सचिव के रूप में पदभार संभालेंगे, सुनील बड़थ्वाल की जगह लेंगेPower of SIP: ₹10,000 की SIP से बनेगा ₹7 करोड़ का फंड, जानें कितने साल लगेंगेउत्तर प्रदेश के हर जिले में खुलेंगे यूनिटी मॉल, दीवाली से पहले आयोजित होंगे स्वदेशी मेलेPPF समेत स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर आया सरकार का फैसला, जानें कितना मिलेगा इंटरेस्टबिहार विधानसभा चुनाव: ECI ने जारी की वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें अपना नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan Stanley

राज्य सरकारों की सिक्योरिटीज पर यील्ड बढ़ी, अंतिम नीलामी में जुटाई जाएगी 29 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम

इस तिमाही की अंतिम नीलामी में राज्य सरकार की प्रतिभूतियों की यील्ड और बढ़ सकती है।

Last Updated- March 19, 2024 | 10:24 PM IST
State securities yield rise on record supply राज्य सरकारों की सिक्योरिटीज पर यील्ड बढ़ी, अंतिम नीलामी में जुटाई जाएगी 29 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम

देश के 17 राज्यों ने मंगलवार को साप्ताहिक नीलामी के जरिये 50,206 करोड़ रुपये जुटाए। इससे राज्य सरकारों की प्रतिभूतियों पर यील्ड (State securities yield) बढ़ गई। इस नीलामी में 10 वर्ष के परिपत्रों के लिए कट ऑफ यील्ड का दायरा 7.44 से 7.50 प्रतिशत रखा गया था जबकि पिछली नीलामी का दायरा 7.36 से 7.41 प्रतिशत था।

इसके लिए कैलेंडर राशि 27,801 करोड़ रुपये थी लेकिन अधिसूचित राशि कहीं अधिक रही। इससे पहले राज्यों की सर्वाधिक एकल नीलामी 24 मार्च, 2024 को हुई थी और इसमें 35,821 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘निवेशकों और बैंकों की तरफ से मांग थी।’

उन्होंने कहा, ‘अगली नीलामी में उधारी ली जाने वाली राशि के और बढ़ने की उम्मीद है।’

बाजार के भागीदारों का अनुमान है कि इस सप्ताह हुई नीलामी की तुलना में अंतिम नीलामी में राज्य सरकारी की प्रतिभूतियों की आपूर्ति अधिक हो सकती है। इससे इस तिमाही की अंतिम नीलामी में राज्य सरकार की प्रतिभूतियों की यील्ड और बढ़ सकती है।

सांकेतिक कैलेंडर के अनुसार इस वित्त वर्ष में अगले सप्ताह राज्य अंतिम नीलामी में हिस्सा लेंगे। उम्मीद यह है कि इस अंतिम नीलामी में राज्य बाजार से 29,399 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

हालांकि यूएस फेडरल रिजर्व की बुधवार को होने वाली बैठक के मद्देनजर सरकारी बॉन्ड यील्ड मंगलवार को अपेक्षाकृत स्थिर रही। सरकारी बॉन्ड का बेंचमार्क यील्ड मंगलवार को 7.10 प्रतिशत था जबकि यह सोमवार को 7.09 प्रतिशत था।

First Published - March 19, 2024 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट