बाजार

महिलाएं निवेश में आगे, SIP और एकमुश्त निवेश में पुरुषों से अधिक योगदान

फोनपे वेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक महिला निवेशकों का औसत एसआईपी और एकमुश्त निवेश पुरुषों से अधिक, छोटे शहरों में भी बढ़ रही भागीदारी

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- March 07, 2025 | 11:46 PM IST

फोनपे वेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार महिला निवेशकों का औसत एसआईपी आकार 1,300 रुपये है जो पुरुषों द्वारा इस मद में निवेश की गई राशि से 22 प्रतिशत अधिक है। एकमुश्त निवेश के मामले में महिला निवेशकों का औसत निवेश 45 प्रतिशत अधिक है। शेयर डॉट मार्केट (फोनपे वेल्थ) में इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स के प्रमुख नीलेश डी नाइक ने कहा, ‘हमारे आंकड़ों से पता चलता है कि महिला निवेशक भागीदारी के अलावा सक्रियता के साथ निवेश भी कर रही हैं।’

फोनपे वेल्थ ने कहा है कि उसने फंड निवेश पैटर्न को समझने के लिए 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक 100,000 महिला निवेशकों के निवेश पैटर्न का अध्ययन किया। अध्ययन में पता चला कि 90 प्रतिशत महिला निवेशकों ने एसआईपी के जरिये उसके प्लेटफॉर्म पर अपने म्युचुअल फंड निवेश की शुरुआत की।

करीब 72 फीसदी महिला निवेशक बी30 (शीर्ष 30 को छोड़कर) शहरों से हैं, जिससे प्रमुख शहरों के अलावा भी फंडों की बढ़ती पहुंच का पता चलता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वाराणसी, रांची, देहरादून, गुवाहाटी और वड़ोदरा जैसे शहरों में महिला निवेशकों की भागीदारी बढ़ रही है, जो पैसा कमाने में उनकी हिस्सेदारी को उजागर करती है।

First Published : March 7, 2025 | 11:46 PM IST