मुकेश अंबानी समूह की रिलायंस पैट्रोकेमिकल्स और टेलीकाम की अग्रणी कंपनियां रिलायंस कम्युनिकेशन्स और भारती एयरटेल जून महीने में फंड मैनेजरों की पहली पसंद बनी रहीं।
हालांकि इन मैनेजरों के पोर्टफोलियो में स्पाइस कम्युनिकेशन्स और यूनिटेक ने भी जगह बनाई। घरेलू ब्रोकरेज शेयरखान में पिछले माह म्युचुअल फंड से हुई खरीद बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि जून में फंड हाउसों ने इंफ्रास्ट्रक्चर, आईटी, टेलीकाम और हेल्थकेयर के क्षेत्र के शेयरों की खरीदारी की, जबकि तेल, गैस और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में अपना एक्सपोजर घटाया।
घरेलू म्युचुअल फंडों ने मंदी की गिरफ्त में फंसे शेयर बाजार में खरीद के उपयुक्त अवसरों को ताड़कर जून माह में 3,179 करोड़ रुपये की खरीद कर डाली। शेयरखान के अनुसार भारती एयरटेल, रिलायंस पेट्रोलियम, सुजलॉन एनर्जी और टाटा पावर इक्विटी फंडों की चहेती बनी हुई हैं जबकि डॉ. रेड्डीज, आईडीएफसी, पीरामल हेल्थकेयर, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, पुंज लायड, रिलायंस कम्युनिकेशन्स, बलरामपुर चीनी मिल्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, श्री रेणुका शुगर्स और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी फंड मैनेजरों ने रुचि दिखाई।
हालांकि इनके अतिरिक्त नागर्जुन फर्टिलाइजर, ऑर्बिट केमिकल्स, एवरेस्ट कांटो, अरविंद मिल्स में भी फंड मैनेजरों ने धन लगाया। दूसरी ओर व्हर्लपूल इंडिया, सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब, सेशासायी पेपर एंड बोर्ड, केएलजी सिस्टेल, एक्सएल टेलीकाम और हिंदुस्तान आयल एक्सप्लोरेशन उन शेयरों में से रहे जो फंड मैनेजरों के पोर्टफोलियो से पूरी तरह बाहर हो गए।