डाऊ जोंस 100 अंकों की गिरावट के साथ 8419 के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही नैसडैक 11 अंक लुढ़क कर 1522 के स्तर पर बंद हुआ।
वाणिज्य विभाग द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक मौजूदा तिमाही में अमरीकी विकास दर में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है और साथ ही नए घरों की बिक्री में भी गिरावट आई है, नतीजन अमरीकी शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा।
टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों में 3.2 फीसदी की तेजी रही, विप्रो 2 फीसदी चढ़ा, इंफोसिस 1.1 फीसदी मजबूत हुआ और डॉ रेड्डीज 0.8 फीसदी चढ़ा, जबकि सत्यम 11 फीसदी लुढ़का व एमटीएनएल 10 फीसदी लुढ़का।
