facebookmetapixel
Foxconn तमिलनाडु में करेगी ₹15,000 करोड़ का निवेश; 14,000 नई नौकरियों के बनेंगे मौके, AI-आधारित मैन्युफैक्चरिंग पर जोरDiwali Stocks Picks: एक साल में 56% तक रिटर्न! एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने 12 दमदार शेयरमुंबई में जुलाई-सितंबर के दौरान सबसे ज्यादा मकान बिके; ऑफिस किराये में हुआ 11% इजाफाQ2 में बंपर मुनाफा, कमजोर बाजार में भी शेयर 13% भागा Energy Stock; दो साल में दे चुका है 975% रिटर्नबॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने अपने पिता के साथ मुंबई में खरीदा अपार्टमेंटGold Investment: आज रख लें 1 किलो सोना, 2040 में खरीद लेंगे प्राइवेट जेट! हर्ष गोयनका के इस पोस्ट की क्यों हो रही चर्चाJio Financial Q2 FY26 के नतीजे जल्द ही! मुकेश अंबानी की कंपनी अगले हफ्ते करेगी बड़ा ऐलानसावधान! Silver ETFs में 12% तक कम हो सकता है रिटर्न, निवेश से पहले जानें ये सचBank Holidays: आ गई दिवाली! जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्टDmart Share Price: Q2 में 4% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% टूटा; निवेशक होल्ड करें या बेच दें?

Q2 में बंपर मुनाफा, कमजोर बाजार में भी शेयर 13% भागा Energy Stock; दो साल में दे चुका है 975% रिटर्न

Waaree renewable technologies Share: पहली छमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,377.97 करोड़ रुपये रहा। इसमें सालाना आधार पर 81.1 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Last Updated- October 13, 2025 | 2:04 PM IST
Waaree renewable technologies Share

Waaree renewable technologies Share: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (WRTL) के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। एनर्जी कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 13 फीसदी से ज्यादा उछलकर 1,287.70 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। दोपहर 12:47 बजे शेयर 9.48 फीसदी की तेजी के साथ 1242.15 पर ट्रेड कर रहे थे। जबकि बीएसई सेंसेक्स इस समय 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 82,186.44 पर चल रहा था।

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में यह तेजी सितंबर तिमाही के शानदार नतीजों के चलते आई। वित्त वर्ष 2025 -26 की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार (YoY) पर 47.7 फीसदी बढ़कर 774.78 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछली साल की समान तिमाही में 524.47 करोड़ रुपये था। कंपनी का एबिट्डा (EBITDA) भी इस दौरान 120.7 फीसदी बढ़कर 157.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और टैक्स के बाद लाभ (PAT) 117.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 116.34 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इस तिमाही में यह 53.52 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें: Dmart Share Price: Q2 में 4% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% टूटा; निवेशक होल्ड करें या बेच दें?

कंपनी ने रविवार को जारी रेगुलटरी फाईलिंग में बताया कि पहली छमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,377.97 करोड़ रुपये रहा। इसमें सालाना आधार पर 81.1 फीसदी का इजाफा हुआ है।

कंपनी के पास फिलहाल 3.48 गीगा वाट पीक (Giga Watt peak) की अधूरी ऑर्डर बुक है। इसे 12 से 15 महीनों में पूरा किया जाना है। साथ ही, कंपनी की बिडिंग पाइपलाइन 27 गीगा वाट पीक से ज्यादा बनी हुई है। वारी रिन्यूएबल के बोर्ड ने महाराष्ट्र में दो स्थानों पर 14-14 मेगावाट पीक के 2 और राजस्थान के बीकानेर में 37.5 मेगावाट पीक की आईपीपी सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए पूंजीगत खर्च (Capex) को मंजूरी दी है।

कंपनी ने क्या कहा ?

कंपनी के सीएफओ मनमोहन शर्मा ने कहा, ‘सितंबर तिमाही में हमने अब तक का सबसे अधिक तिमाही रेवेन्यू 774.78 करोड़ रुपये दर्ज किया है। यह पिछले साल की सितंबर तिमाही में 524.47 करोड़ रुपये था। इस तरह इसमें 47.73 फीसदी की दमदार वृद्धि हुई है। साथ ही यह ग्रोथ हमारी एग्जीक्यूशन कैपेसिटी और रिन्यूएबल सेक्टर के बेहतर प्रदर्शन का परिणाम है।” उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी विशेष सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए सबस्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन भी तैयार कर रही है।

First Published - October 13, 2025 | 1:07 PM IST

संबंधित पोस्ट