Bank Holidays: अगर आप अक्टूबर महीने में बैंक का कोई काम करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। 13 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच कुल 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। अक्टूबर महीने के बचे हुए 18 दिनों में कई दिन बैंक की छुट्टियों में शामिल हैं। इसलिए अगर आप बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले यह जरूर चेक कर लें कि आपका बैंक उस दिन खुला है या नहीं।
ध्यान रहे, शनिवार और रविवार के अलावा बाकी छुट्टियां हर राज्य में अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए अपने इलाके की छुट्टियों की लिस्ट देख लेना जरूरी है।
12 अक्टूबर: रविवार की छुट्टी, पूरे देश में बैंक बंद।
18 अक्टूबर: असम में कति बिहू के मौके पर बैंक बंद।
20 अक्टूबर: दिवाली, नरक चतुर्दशी और काली पूजा के कारण त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, केरल, तमिलनाडु, उत्तराखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
21 अक्टूबर (मंगलवार): मुंबई, श्रीनगर, नागपुर, भोपाल सहित कई शहरों में दिवाली अमावस्या, लक्ष्मी पूजन और गोवर्धन पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
22 अक्टूबर (बुधवार): कई शहरों में गोवर्धन पूजा, लक्ष्मी पूजा, विक्रम संवत नया साल और बलीपाड्यमी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
23 अक्टूबर (गुरुवार): कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, कानपुर, शिमला सहित कई शहरों में भाई दूज, भ्रातृद्वितीया, लक्ष्मी पूजा और दीपावली से जुड़े आयोजनों पर बैंक बंद रहेंगे।
इसके अलावा 25 अक्टूबर (शनिवार) को चौथा शनिवार होने के कारण और 26 अक्टूबर (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश होने से भी बैंक बंद रहेंगे साथ ही, महीने के अंत में छठ पूजा जैसे कुछ क्षेत्रीय त्योहारों के लिए भी कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
आजकल अधिकतर बैंकिंग काम ऑनलाइन हो जाते हैं। आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से खाता खोलना, पैसे भेजना या जमा करना जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। अगर आपको कैश चाहिए, तो एटीएम से कभी भी पैसे निकाल सकते हैं। इसलिए बैंक की छुट्टी होने पर भी आपके जरूरी काम प्रभावित नहीं होंगे।