facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

Bank Holidays: आ गई दिवाली! जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays: अक्टूबर में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जानें और ऑनलाइन बैंकिंग से अपने जरूरी काम बिना रुके करें।

Last Updated- October 13, 2025 | 12:33 PM IST
Bank Holidays
Representative Image

Bank Holidays: अगर आप अक्टूबर महीने में बैंक का कोई काम करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। 13 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच कुल 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। अक्टूबर महीने के बचे हुए 18 दिनों में कई दिन बैंक की छुट्टियों में शामिल हैं। इसलिए अगर आप बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले यह जरूर चेक कर लें कि आपका बैंक उस दिन खुला है या नहीं।

ध्यान रहे, शनिवार और रविवार के अलावा बाकी छुट्टियां हर राज्य में अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए अपने इलाके की छुट्टियों की लिस्ट देख लेना जरूरी है।

अक्टूबर 2025 में खास Bank Holidays:

  • 12 अक्टूबर: रविवार की छुट्टी, पूरे देश में बैंक बंद।

  • 18 अक्टूबर: असम में कति बिहू के मौके पर बैंक बंद।

  • 19 अक्टूबर: रविवार की छुट्टी, पूरे देश में बैंक बंद।
  • 20 अक्टूबर: दिवाली, नरक चतुर्दशी और काली पूजा के कारण त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, केरल, तमिलनाडु, उत्तराखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

  • 21 अक्टूबर (मंगलवार): मुंबई, श्रीनगर, नागपुर, भोपाल सहित कई शहरों में दिवाली अमावस्या, लक्ष्मी पूजन और गोवर्धन पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

  • 22 अक्टूबर (बुधवार): कई शहरों में गोवर्धन पूजा, लक्ष्मी पूजा, विक्रम संवत नया साल और बलीपाड्यमी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

  • 23 अक्टूबर (गुरुवार): कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, कानपुर, शिमला सहित कई शहरों में भाई दूज, भ्रातृद्वितीया, लक्ष्मी पूजा और दीपावली से जुड़े आयोजनों पर बैंक बंद रहेंगे।

इसके अलावा 25 अक्टूबर (शनिवार) को चौथा शनिवार होने के कारण और 26 अक्टूबर (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश होने से भी बैंक बंद रहेंगे साथ ही, महीने के अंत में छठ पूजा जैसे कुछ क्षेत्रीय त्योहारों के लिए भी कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

बैंक बंद होने पर भी आपके काम नहीं रुकेंगे

आजकल अधिकतर बैंकिंग काम ऑनलाइन हो जाते हैं। आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से खाता खोलना, पैसे भेजना या जमा करना जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। अगर आपको कैश चाहिए, तो एटीएम से कभी भी पैसे निकाल सकते हैं। इसलिए बैंक की छुट्टी होने पर भी आपके जरूरी काम प्रभावित नहीं होंगे।

First Published - October 13, 2025 | 12:06 PM IST

संबंधित पोस्ट