Waaree Energies IPO share allotment: सोलर मॉड्यूल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी, वारी एनर्जीज़ की आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए शेयरों का आवंटन, 24 अक्टूबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है। शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, कंपनी के शेयर 25 अक्टूबर 2024 को आवंटियों के डीमैट खातों में क्रेडिट हो जाएंगे।
इस मेनबोर्ड इश्यू को 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक अपनी तीन दिवसीय सब्सक्रिप्शन विंडो के दौरान निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉस मिला। वारी एनर्जीज़ आईपीओ को कुल मिलाकर 76.34 गुना सब्सक्राइब किया गया। इस इश्यू को 2.1 करोड़ शेयरों की तुलना में 160.91 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने अपना कोटा 208.63 गुना बुक किया, जबकि आईपीओ का खुदरा हिस्सा 10.79 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने अपनी श्रेणी 62.48 गुना बुक की।
वारी एनर्जीज़ के आईपीओ पर दांव लगाने के लिए निवेशकों के बीच होड़ देखी गई। 97.34 लाख आवेदनों के साथ, इस सार्वजनिक निर्गम ने किसी भी आईपीओ के लिए सबसे अधिक आवेदन प्राप्त करने का रिकॉर्ड बनाया है।
वारी एनर्जीज़ आईपीओ ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस, टाटा टेक्नोलॉजीज और LIC के आईपीओ द्वारा स्थापित रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारत के प्राथमिक बाजार के इतिहास में सबसे अधिक आवेदन प्राप्त करने वाली कंपनी बनने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
बोली प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, अब निवेशक कंपनी द्वारा आईपीओ शेयर आवंटन स्थिति को अंतिम रूप देने का इंतजार कर रहे हैं। एक बार शेयर आवंटन फाइनल हो जाने के बाद, निवेशक BSE, NSE और इश्यू रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइटों पर जाकर वारी एनर्जीज़ आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
वैकल्पिक रूप से, निवेशक निम्नलिखित लिंक का उपयोग करके डायरेक्ट अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं:
BSE पर वारी एनर्जीज़ आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस जांचें:
https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
NSE पर वारी एनर्जीज़ आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस जांचें:
https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp
लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर वारी एनर्जीज़ आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस जांचें:
https://linkintime.co.in/Initial_Offer/public-issues.html
1.वारी एनर्जीज़ या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।
4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।
5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Waaree Energies के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
वारी एनर्जीज़ के शेयर सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 को BSE और NSE, दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकते है। वारी एनर्जीज़ का आईपीओ ताजा और बिक्री के लिए पेश किए गए (OFS) शेयरों का मिश्रण है। आईपीओ के तहत कंपनी 23,952,095 नए शेयर इश्यू किए है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर तय किया है। वारी एनर्जीज़ की स्थापना 1989 में हुई थी और यह भारत का सबसे बड़ा सोलर मॉड्यूल निर्माता है, जिसकी 12 GW क्षमता है।