facebookmetapixel
चीनी कर्मचारियों की वापसी के बावजूद भारत में Foxconn के कामकाज पर नहीं होगा बड़ा असरGST कट के बाद दौड़ेगा ये लॉजि​स्टिक स्टॉक! मोतीलाल ओसवाल ने 29% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगा

Waaree Energies IPO: शेयर अलॉटमेंट आज, ऑनलाइन ऐसे चेक करें स्टेटस; रिकॉर्ड तोड़ 97.34 लाख आवेदनों के साथ बना नया कीर्तिमान

Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज़ के शेयर सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 को BSE और NSE, दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकते है।

Last Updated- October 24, 2024 | 9:27 AM IST
IPO Listing: Senores up 43 percent on debut, Ventiv up 10 percent आगाज पर सेनोरेस 43 फीसदी चढ़ा, वेंटिव में 10 फीसदी की बढ़त

Waaree Energies IPO share allotment: सोलर मॉड्यूल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी, वारी एनर्जीज़ की आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए शेयरों का आवंटन, 24 अक्टूबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है। शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, कंपनी के शेयर 25 अक्टूबर 2024 को आवंटियों के डीमैट खातों में क्रेडिट हो जाएंगे।

Waaree Energies IPO पर निवेशकों ने जमकर लगाया दांव

इस मेनबोर्ड इश्यू को 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक अपनी तीन दिवसीय सब्सक्रिप्शन विंडो के दौरान निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉस मिला। वारी एनर्जीज़ आईपीओ को कुल मिलाकर 76.34 गुना सब्सक्राइब किया गया। इस इश्यू को 2.1 करोड़ शेयरों की तुलना में 160.91 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने अपना कोटा 208.63 गुना बुक किया, जबकि आईपीओ का खुदरा हिस्सा 10.79 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने अपनी श्रेणी 62.48 गुना बुक की।

Waaree Energies IPO को मिले रिकॉर्ड तोड़ आवेदन

वारी एनर्जीज़ के आईपीओ पर दांव लगाने के लिए निवेशकों के बीच होड़ देखी गई। 97.34 लाख आवेदनों के साथ, इस सार्वजनिक निर्गम ने किसी भी आईपीओ के लिए सबसे अधिक आवेदन प्राप्त करने का रिकॉर्ड बनाया है।

वारी एनर्जीज़ आईपीओ ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस, टाटा टेक्नोलॉजीज और LIC के आईपीओ द्वारा स्थापित रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारत के प्राथमिक बाजार के इतिहास में सबसे अधिक आवेदन प्राप्त करने वाली कंपनी बनने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

Waaree Energies IPO का शेयर मिला या नहीं, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

बोली प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, अब निवेशक कंपनी द्वारा आईपीओ शेयर आवंटन स्थिति को अंतिम रूप देने का इंतजार कर रहे हैं। एक बार शेयर आवंटन फाइनल हो जाने के बाद, निवेशक BSE, NSE और इश्यू रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइटों पर जाकर वारी एनर्जीज़ आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

वैकल्पिक रूप से, निवेशक निम्नलिखित लिंक का उपयोग करके डायरेक्ट अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं:

BSE पर वारी एनर्जीज़ आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस जांचें:

https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx

NSE पर वारी एनर्जीज़ आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस जांचें:

https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp

लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर वारी एनर्जीज़ आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस जांचें:

https://linkintime.co.in/Initial_Offer/public-issues.html

Waaree Energies IPO: BSE पर अलॉटमेंट चेक करने का प्रोसेस

1.वारी एनर्जीज़ या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Waaree Energies के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

कब होगी Waaree Energies के शेयरों की लिस्टिंग

वारी एनर्जीज़ के शेयर सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 को BSE और NSE, दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकते है। वारी एनर्जीज़ का आईपीओ ताजा और बिक्री के लिए पेश किए गए (OFS) शेयरों का मिश्रण है। आईपीओ के तहत कंपनी 23,952,095 नए शेयर इश्यू किए है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर तय किया है। वारी एनर्जीज़ की स्थापना 1989 में हुई थी और यह भारत का सबसे बड़ा सोलर मॉड्यूल निर्माता है, जिसकी 12 GW क्षमता है।

First Published - October 24, 2024 | 8:58 AM IST

संबंधित पोस्ट