facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

बकाया को इ​क्विटी में बदलने से VI को मिलेगी मदद

बकाया भुगतान व पूंजीगत खर्च बरकरार रखने के लिए होगी बड़ी रकम की दरकार

Last Updated- February 05, 2023 | 10:05 PM IST
Vodafone-idea share price

भले ही वोडाफोन आइडिया (VI) से बकाया ब्याज भुगतान के बदले इ​क्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के सरकार के निर्णय से इस दबावग्रस्त दूरसंचार कंपनी की समस्याएं काफी हद तक दूर होती नजर आ रही हैं, लेकिन अल्पाव​धि बकाया भुगतान और भविष्य में पूंजीगत खर्च बरकरार रखने के लिए प्रवर्तकों/निवेशकों से बड़े पूंजी निवेश की जरूरत होगी।

सरकार ने शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया से स्पेक्ट्रम नीलामी की विलंबित किस्तों से संबं​धित ब्याज 16,133 करोड़ रुपये के बकाया ब्याज के बदले कंपनी में इ​क्विटी हिस्सेदारी मिलने से सरकार 33 प्रतिशत ​हिस्सेदारी के साथ वोडाफोन आइडिया में सबसे बड़ी भागीदार बन जाएगी।

एक घरेलू ब्रोकरेज फर्म के विश्लेषक का मानना है कि कंपनी में इ​क्विटी भागीदार के तौर पर सरकार की उप​स्थिति (भले ही वह परिचालन ​जिम्मेदारियों से दूर रहेगी), इस बाजार में निजी क्षेत्र की मौजूदा तीन कंपनियों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता और अल्पाव​धि कोष उगाही की उम्मीद वोडाफोन आइडिया के परिचालन को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।

विश्लेषकों का मानना है कि हालांकि यह एक सकारात्मक बदलाव है, लेकिन कंपनी की राह में पैदा हुईं वि​भिन्न चुनौतियों को दूर करने के लिए यह पर्याप्त नहीं है, चाहे बात कर्ज की हो या नेटवर्क में निवेश के अभाव की।

एक विदेशी ब्रोकरेज फर्म के शोध प्रमुख का कहना है, ‘प्रतिस्प​र्धियों की तरह बड़ा निवेश करने के लिए वोडाफोन आइडिया को कम से कम 3-4 अरब डॉलर की जरूरत होगी। प्रवर्तकों से 5,000 करोड़ रुपये तक का निवेश अनुमान पर्याप्त नहीं है, क्योंकि अगले चार वर्षों के दौरान सरकार को बड़ा भुगतान किया जाना है।’

कंपनी का कुल ऋण 30 सितंबर 2022 तक 2.2 लाख करोड़ रुपये था। इसमें 1.36 लाख करोड़ रुपये की आस्थगित भुगतान संबं​​धित देनदारियां (हाल में हुई नीलामी में खरीदे स्पेक्ट्रम से संबं​धित 17,260 करोड़ रुपये समेत) और 68,590 करोड़ रुपये की समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) देयता शामिल हैं, जिनका भुगतान कंपनी द्वारा सरकार को किया जाना है। वहीं बैंकों और वित्तीय संस्थानों का बकाया 30 सितंबर, 2022 को 15,080 करोड़ रुपये पर था।

वोडाफोन आइडिया को इंडस टावर्स का पैसा लौटाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इंडस टावर्स वीआई से बकाया प्रा​प्तियों के संदर्भ में 5,300 करोड़ रुपये का प्रावधान पहले ही कर चुकी है और यदि अन्य कोष उगाही नहीं हुई तो यह आंकड़ा बढ़ने का अनुमान है।

कंपनी आंतरिक स्रोतों के जरिये और विक्रेताओं के भुगतान में विलंब कर अपना कर्ज भुगतान पूरा करने में सक्षम रही है, लेकिन केयर रेटिंग्स का मानना है कि दीर्घाव​धि वित्त पोषण
इ​क्विटी निवेश या कर्ज के तौर पर जरूरी है, जिस पर रेटिंग के संबंध में नजर बनाए रखने की जरूरत होगी।

ब्रोकरेज का मानना है कि 30 अरब डॉलर का कर्ज होने की वजह से कंपनी के लिए नए निवेशक आक​र्षित करना चुनौतीपूर्ण कार्य होगा। इससे इ​क्विटी निवेशकों के लिए तब तक कमाई करना कठिन हो गया है जब तक कि परिचालन लाभ तेजी से नहीं बढ़ता। एक विश्लेषक ने कहा कि कंपनी हर साल करीब 8,000 करोड़ रुपये का आईएनडी-एएस116 पूर्व समायोजित परिचालन लाभ कमा रही है, जबकि उसे अपना परिचालन बरकरार रखने, ब्याज देनदारियां चुकाने और निवेश करने के लिए के लिए 25,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की जरूरत है।

परिचालन लाभ का यह स्तर पाने के लिए कंपनी को अपना ग्राहक आधार बढ़ाना होगा, दरों में वृद्धि करनी होगी, जिससे कि उसके प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) में मजबूती आ सके।

यह भी पढ़ें: चीन से कुछ अहम कच्चे माल के आयात पर निर्भरता कम करने की जरूरत: NITI Aayog

नवंबर के आंकड़े से संकेत मिलता है कि वोडाफोन आइडिया को अक्टूबर के मुकाबले 18 लाख ग्राहक गंवाने पड़े और शुद्ध स्तर पर यह आंकड़ा 20 लाख के आसपास रहा। यह लगातार सातवां महीना था जब सक्रिय ग्राहक उसके नेटवर्क से दूर हुए और प्रमुख बाजारों में समस्याओं को देखते हुए बाजार भागीदारी नुकसान बरकरार रहने की आशंका है।

सीएलएसए की दी​प्ति चतुर्वेदी और सौरभ मल्होत्रा का मानना है कि वित्त वर्ष 2023 के 9 महीनों का पूंजीगत खर्च 3,260 करोड़ रुपये था, जो भारती एयरटेल के भारतीय खर्च से करीब 80 प्रतिशत कम है। पूंजीगत खर्च में कमी मौजूदा कोष उगाही में विलंब बढ़ सक​ता है।

सीएलएसए के विश्लेषकों का मानना है कि भारती और रिलायंस जियो ने दिसंबर 2023/मार्च 2024 तक अपने 5जी नेटवर्क और पूरे भारत में कवरेज के लक्ष्य को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया है, जिससे वोडाफोन आइडिया के 2.1 करोड़ पोस्टपेड उपभोक्ताओं (जिनका कुल राजस्व में 25 प्रतिशत से ज्यादा योगदान है) के लिए जो​खिम बढ़ेगा, क्योंकि इन ग्राहकों द्वारा देश में 5जी पर जोर दिए जाने की संभावना है।

First Published - February 5, 2023 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट