facebookmetapixel
अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा हुई जहरीली! GRAP स्टेज III लागू, जानिए क्या-क्या हुआ बैनDelhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट में अब तक 12 की मौत, Amit Shah ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंग

GAIL और IOCL से मिला ₹360 करोड़ का ऑर्डर, VA Tech Wabag के शेयर में उछाल

इस प्रोजेक्ट के तहत उत्तर प्रदेश के पाटा में गेल के पेट्रोकेमिकल प्लांट में नया पानी शुद्धिकरण और रिसाइकलिंग प्लांट बनाया जाएगा।

Last Updated- March 13, 2025 | 11:08 AM IST
VA Tech Wabag

आज यानी 13 मार्च 2025 को VA Tech Wabag के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। कंपनी के शेयर 2.41% चढ़कर ₹1,355.35 के हाई तक पहुंच गए। इस तेजी की वजह GAIL और IOCL से मिला ₹360 करोड़ का ऑर्डर है।

GAIL का ऑर्डर: नया पानी शुद्धिकरण प्लांट बनेगा

VA Tech Wabag को GAIL (गेल इंडिया लिमिटेड) से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत उत्तर प्रदेश के पाटा में गेल के पेट्रोकेमिकल प्लांट में नया पानी शुद्धिकरण और रिसाइकलिंग प्लांट बनाया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट में 450 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे की क्षमता वाला अल्ट्रा-फिल्ट्रेशन (UF) और रिवर्स ऑस्मोसिस (RO) प्लांट, एक ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज (ZLD) प्लांट, एक नया वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, और पुराने प्लांट को अपग्रेड करना शामिल है।

इस प्रोजेक्ट को 24 महीनों में पूरा किया जाएगा, जिसके बाद कंपनी 6 महीने तक इसका संचालन और देखरेख (O&M) भी करेगी। इस प्रोजेक्ट के लिए Projects and Development India Limited (PDIL) को इंजीनियर-इन-चार्ज बनाया गया है। कंपनी ने बताया कि इस प्लांट से साफ किया गया पानी कूलिंग टावर में इस्तेमाल किया जाएगा।

IOCL का ऑर्डर: पानीपत रिफाइनरी का रखरखाव

VA Tech Wabag को Indian Oil Corporation Limited (IOCL) से भी एक नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर ₹20 करोड़ का है और हरियाणा के पानीपत रिफाइनरी में स्थित पानी रिसाइकलिंग प्लांट के तीन साल तक संचालन और रखरखाव (O&M) का काम सौंपा गया है।

यह प्लांट 2006 में बनाया गया था और तब से ही VA Tech Wabag इसे चला रही है। यह भारत का पहला इंडस्ट्रियल वॉटर रिसाइकलिंग प्लांट है, जो तेल और गैस उद्योग में इस्तेमाल होता है। इस प्लांट से रिफाइनरी में पानी की बर्बादी कम होगी और इसे फिर से इस्तेमाल किया जा सकेगा।

VA Tech Wabag: पानी शुद्धिकरण में अग्रणी कंपनी

VA Tech Wabag दुनिया भर में पानी को साफ और रिसाइकल करने वाले प्लांट बनाने वाली बड़ी कंपनी है। यह पीने के पानी, सीवेज ट्रीटमेंट, इंडस्ट्रियल वाटर ट्रीटमेंट और समुद्री पानी को पीने लायक बनाने जैसे काम करती है।

कंपनी भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व, अफ्रीका, यूरोप और लैटिन अमेरिका समेत 25 से ज्यादा देशों में काम कर रही है। इसके पास 125 से ज्यादा पेटेंट हैं और यह लगातार नई टेक्नोलॉजी पर रिसर्च कर रही है।

1924 में स्थापित इस कंपनी ने अब तक 6,500 से ज्यादा नगर निगम और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। पानी की बढ़ती मांग और रिसाइकलिंग पर जोर देने की वजह से यह कंपनी दुनिया भर में अपनी मजबूत पहचान बना रही है।

शेयर बाजार में VA Tech Wabag की स्थिति

गुरुवार सुबह 10:32 बजे, VA Tech Wabag का शेयर 1.43% बढ़कर ₹1,342.30 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान, BSE Sensex 0.34% चढ़कर 74,284 के स्तर पर था।

BSE के अनुसार, VA Tech Wabag का कुल मार्केट कैप ₹8,347.82 करोड़ है और यह BSE SmallCap कैटेगरी में आती है। कंपनी को मिले नए ऑर्डर्स और इसकी मजबूत पकड़ के चलते निवेशकों की इसमें दिलचस्पी बनी हुई है।

First Published - March 13, 2025 | 11:08 AM IST

संबंधित पोस्ट