सेंसेक्स आज 14 अंकों की मामूली बढ़त लेकर 11,149 अंकों के स्तर पर फ्लैट खुला। आज के कारोबार में सूचकांक में खासा उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।
आज के कारोबार में सेंसेक्स ऊपर में 11,217 के स्तर पर पहुंचा और नीचे में 11,070 के स्तर पर फिसल गया। बहरहाल, अब 11 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 15 अंकों की मामूली बढ़त लेकर 11,149 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स लगभग 5 फीसदी की तेजी लेकर 124 रुपये पर कारोबार कर रहा है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और भारती एयरटेल के शेयर साढ़े तीन फीसदी से ज्यादा की उछाल लेकर क्रमशः 459 रुपये व 734 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
एसीसी 3 फीसदी चढ़कर 666 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रिलायंस कम्युनिकेशंस 2.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 230 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टाटा पॉवर, ग्रासिम और स्टेट बैंक के शेयर 1.5-1.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती लेकर क्रमशः 871 रुपये, 1737 रुपये व 1285 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर, टाटा मोटर्स लगभग 4 फीसदी की गिरावट लेकर 236 रुपये पर कारोबार कर रहा है। विप्रो 3 फीसदी की कमजोरी लेकर 304 रुपये पर कारोबार कर रहा है। मारुति सुजुकी 2.5 फीसदी लुढ़क कर 779 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इंफोसिस और टीसीएस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख देखा जा रहा है। अब तक कुल 2102 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1271 चढ़े, 758 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
