Stocks to Buy: शेयर बाजार में एक साल या उससे ज्यादा समय के लिए पैसा लगाने वालों के लिए ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान की ओर से कुछ अच्छे शेयर चुने गए हैं। इन शेयरों से आगे चलकर अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद जताई गई है। रिपोर्ट में पांच कंपनियों के शेयर शामिल हैं, जो आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। हर शेयर के बारे में यह बताया गया है कि उसका अभी का भाव क्या है, आगे उसका भाव कितना हो सकता है और निवेशकों को कितना फायदा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: GIFT Nifty से कमजोर संकेत, एशियाई बाजार लाल निशान में; जानें कैसी होगी शेयर मार्केट की शुरुआत
इस कंपनी का शेयर अभी करीब 362 रुपये का है। इसे खरीदने की सलाह दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, आगे चलकर इसका भाव 407 रुपये तक जा सकता है। यानी इसमें करीब 12 प्रतिशत मुनाफा हो सकता है। कंपनी का कामकाज अच्छा दिख रहा है और लोन देने का कारोबार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है, इसलिए आगे इसके शेयर से फायदा मिल सकता है।
इस कंपनी का शेयर अभी करीब 973 रुपये का है और इसे खरीदने की सलाह दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, आगे चलकर इस शेयर का भाव 1,287 रुपये तक जा सकता है। यानी इसमें करीब 32 प्रतिशत तक मुनाफा हो सकता है।
Lemon Tree का शेयर अभी करीब 162 रुपये का है और इसे खरीदने की सलाह दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, आगे चलकर इसका भाव 209 रुपये तक जा सकता है। यानी इसमें करीब 29 प्रतिशत तक मुनाफा हो सकता है।
DLF का शेयर अभी करीब 699 रुपये का है और इसे खरीदने की सलाह दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, आगे चलकर इसका भाव 1,010 रुपये तक जा सकता है। यानी इसमें करीब 44 प्रतिशत तक मुनाफा होने की उम्मीद है।
Gokaldas Exports का शेयर अभी करीब 848 रुपये का है और इसे खरीदने की सलाह दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, आगे चलकर इस शेयर का भाव 1,140 रुपये तक जा सकता है। यानी इसमें करीब 34 प्रतिशत तक मुनाफा हो सकता है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)